Yamaha R3 पर GST से कीमत में आयी भारी कटौती जानें फीचर्स और वर्तमान कीमत
Yamaha R3 राइडर्स के लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इसमें दो बार प्राइस में कटौती की गई है जो भी राइडर्स इसे लेने का सोच रहे थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है इसमें फीचर्स भी तगड़े दिए गए हैं।

Yamaha R3 पर GST से कीमत में आयी भारी कटौती जानें फीचर्स और वर्तमान कीमत
यामाहा R3 जैसी स्पोर्टी बाइक हमेशा बाइकर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। इस बाइक की कीमत में दो बार कट होती हो चुकी है दूसरी बार जीएसटी की वजह से हुई है जिससे इसकी कीमत में बहुत ही ज्यादा कमी देखी गई है जो राइडर्स को अपनी और अट्रैक्ट कर रही है अगर आप ही से लेने का सोच रहे हैं तो इस के फीचर्स उसकी कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
Yamaha R3
इसकी डिजाइन राइडर्स के लिए बहुत ही खास है क्योंकि इसको जो लुक है वह इस तरह का है ताकि अच्छी स्पीड मिले। जिसमें फ्रंट फेयरिंग, स्लीक साइड पैनल और इंटीग्रेटेड विंगलेट्स जैसे फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे। यह रेसिंग जैसा लुक देता है। इसका 321cc का इंजन इसे मिडिलवेट सेगमेंट में खास बनाता है।
Yamaha R3 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इसमें आपको कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिस में फुल LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि आपको काफी सारे फीचर्स दिखाएगा जिसमें स्पीड, आरपीएम, ट्रिप मीटर्स और फ्यूल लेवल शामिल है। 2025 मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है जो नोटिफिकेशंस को डिस्प्ले करता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Yamaha R3 में आपको 321cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। यह शानदार इंजन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है। यह 41.4 bhp पावर और 29.5 Nm टॉर्क देता है। Yamaha R3 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका माइलेज करीब 25-30 kmpl मिलता है जो सिटी और हाईवे दोनों के लिए सूटेबल है।
READ MORE - मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स
मिलेंगे बेहतर कलर्स
अगर इसके कलर्स की बात करे तो इसमें आपको दो प्रीमियम कलर देखने को मिलेंगे जो किसके लोग को और भी ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव बनाते हैं आप इन दोनों में से अपनी फेवरेट कलर की बाइक ले सकते हैं इसमें कलर्स में Icon Blue और Yamaha Black और Lunar White / Nebula Blue कलर देखने को मिलेंगे।
Yamaha R3 लॉन्च प्राइस
Yamaha R3 की लॉन्च के टाइम की एक्स-शोरूम प्राइस 4.65 लाख रुपये से शुरू होती थी। यह कीमत CBU इंपोर्ट की वजह से ऊंची थी जिसमें भारी टैक्स शामिल थे।
2025 में हुई पहली प्राइस कट
2025 की शुरुआत में जनवरी महीने में यामाहा ने R3 की कीमत में जबरदस्त कटौती की थी इस में करीब 1.10 लाख रुपये की कमी के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम प्राइस 3.60 लाख रुपये हो गई थी। इसके बाद राइडर्स ने इसमें काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया और इसकी जो सेल है वह काफी ज्यादा बढ़ गई थी।
जीएसटी कटौती के बाद की प्राइस
इसमें पहले से ही एक बार प्राइस में कटौती की जा चुकी है दूसरी बार GST कटौती के बाद यामाहा R3 की एक्स-शोरूम प्राइस अब 3.39 लाख रुपये है। पहले 3.60 लाख रुपये थी यानी करीब 20000 से 21000 रुपये की बचत हो रही है। इस बार हुई यह दूसरी प्राइस कट है इसे लॉन्च प्राइस से कुल 1.30 लाख रुपये सस्ता बनाती है।
कॉम्पिटिशन में यामाहा R3
अब नई प्राइस के साथ R3 पहले से भी ज्यादा राइडर्स की नजर में यह KTM RC 390 और Aprilia RS 457 से बेहतर वैल्यू दे रही है। जीएसटी दर में कट होने से इसका कंपटीशन और भी ज्यादा बढ़ गया है।
READ MORE - स्कोडा ऑक्टाविया आरएस की हुई भारत में बुकिंग शुरू जानें इसके फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स