टाटा कैपिटल आईपीओ लायेगा निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका , बहुत जल्द लेगा धमाकेदार एंट्री

Tata Capital IPO बहुत ही जल्द मार्केट में अपनी एंट्री लेने वाला है सभी निवेशक इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है अक्टूबर के फर्स्ट वीक में इसके आने की पूरी संभावना है क्योंकि 30 अगस्त से डेट आगे बढ़ी है।

Sep 14, 2025 - 07:01
टाटा कैपिटल आईपीओ लायेगा निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका , बहुत जल्द लेगा धमाकेदार एंट्री
Tata Capital Official Website

टाटा कैपिटल आईपीओ लायेगा निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका , बहुत जल्द लेगा धमाकेदार एंट्री 

टाटा कैपिटल टाटा ग्रुप की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी 2025 में बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली है। यह आईपीओ न केवल कंपनी के लिए बल्कि पूरे एनबीएफसी सेक्टर के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्ती के कारण यह लिस्टिंग जरूरी हो गई है। Tata Capital IPO से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताते है। 

अक्टूबर में धमाकेदार एंट्री

टाटा कैपिटल का आईपीओ अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में खुलने की उम्मीद है। आरबीआई ने कंपनी को सितंबर 30, 2025 की डेडलाइन में थोड़ा एक्सटेंशन दिया है ताकि सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से पूरी हो सकें। यह एक्सटेंशन प्रोसीजरल कारणों से लिया गया है और इससे कंपनी को बेहतर तैयारी का मौका मिला है। 

17000 करोड़ का ऑफर

यह आईपीओ कुल 17000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखता है जो इसे 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ बना सकता है। इसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 21 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ऑफर फॉर सेल में 26.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कुल मिलाकर 47.58 करोड़ शेयर बाजार में आएंगे। 

Tata Capital Official Website

1.5 लाख करोड़ की ऊंचाई

कंपनी की वैल्यूएशन 1.5 लाख करोड़ रुपये पर तय की गई है जो अप्रैल 2025 में फाइल किए गए कन्फिडेंशियल पेपर्स के समय के 11 बिलियन डॉलर से काफी ज्यादा है। यह बढ़ोतरी कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और ग्रीन फाइनेंस जैसे इनोवेटिव सेगमेंट्स की वजह से हुई है। 

READ MORE - ITR Filing Deadline आई सामने जानें अंतिम तिथि , चूकने पर क्या हो सकता है परिणाम

शेयर प्राइस का अनुमान

राइट्स इश्यू के आधार पर आईपीओ प्राइस बैंड 325 से 365 रुपये प्रति शेयर के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि फाइनल प्राइस बैंड सितंबर के अंत तक तय होगा। अनलिस्टेड मार्केट में शेयर 750-775 रुपये पर ट्रेड हो रहा है। जो आईपीओ प्राइस से 50% डिस्काउंट का संकेत देता है। 

Tata Capital Official Website

डबल प्रॉफिट और कम एनपीए

इस कंपनी का मार्च 2025 तक का ग्रॉस लोन बुक 2.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जो पिछले दो सालों में 37% सालाना ग्रोथ दिखाता है। एफवाई25 में नेट इनकम 3646 करोड़ रुपये रही जबकि क्यू1 एफवाई26 में नेट प्रॉफिट 1041 करोड़ रुपये हो गया था जो पिछले साल के 472 करोड़ से दोगुना है। 

• इस का ग्रॉस एनपीए सिर्फ 1.9% है जो सेक्टर में सबसे कम में से एक है। यह मजबूत बैलेंस शीट निवेशकों का भरोसा बढ़ाती है।

डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो की ताकत

टाटा कैपिटल कमर्शियल फाइनेंस, कंज्यूमर लोन्स, वेल्थ मैनेजमेंट और टाटा कार्ड्स की डिस्ट्रीब्यूशन जैसी सेवाएं देती है। इसकी सब्सिडियरी टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस होम लोन्स और प्रॉपर्टी फाइनेंसिंग पर फोकस करती है जबकि टाटा सिक्योरिटीज बीएसई में ट्रेडिंग करती है। 

Tata Capital Official Website

ग्रीन फाइनेंस की सस्टेनेबल ग्रोथ

कंपनी का क्लीनटेक लोन बुक 18,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जो ग्रीन फाइनेंस को आईपीओ का सेंटरपीस बनाता है। कम एनपीए और ग्लोबल पार्टनरशिप्स के जरिए इंटरनेशनल क्लाइमेट कैपिटल को इंडियन रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स में चैनलाइज किया जा रहा है। 

कैपिटल बेस को मजबूती

यह इश्यू आईपीओ से पहले कैपिटल बेस को मजबूत करेगा। फरवरी 2025 में 1504 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू अप्रूव्ड हुआ जिसमें 5.1 करोड़ शेयर 343 रुपये प्रति शेयर पर ऑफर किए गए। रिकॉर्ड डेट 25 फरवरी रखी गई है। इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को एक बार कंपनी का डेटा एनालिसिस कर लेना चाहिए। 

READ MORE - ओरेकल शेयर प्राइस की दिखी मजबूत स्थिति , जानें कंपनी को वर्तमान और वित्तीय स्थिति

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.