ओरेकल शेयर प्राइस की दिखी मजबूत स्थिति , जानें कंपनी को वर्तमान और वित्तीय स्थिति
Oracle Share Price में अचानक आए उछाल ने निवेशकों का ध्यान अच्छा खासा अपनी तरफ आकर्षित किया है यह कंपनी लगातार अपनी वृद्धि पर ध्यान दे रही है इसके बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं।

ओरेकल शेयर प्राइस की दिखी मजबूत स्थिति , जानें कंपनी को वर्तमान और वित्तीय स्थिति
Oracle कॉर्पोरेशन जो दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर और क्लाउड सर्विसेज कंपनी है यह हाल ही में अपने शेयर मूल्य के मामले में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही है। सितंबर 2025 तक कंपनी का शेयर मूल्य लगभग 241 डॉलर पर पहुंच चुका है जो पिछले साल की तुलना में काफी ऊंचा है। यह वृद्धि निवेशकों को अट्रैक्ट कर रही है Oracle Share Price से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
जानें हालिया कमाई रिपोर्ट
ओरेकल ने अपनी फिस्कल ईयर 2026 की पहली तिमाही के नतीजे सितंबर 2025 में घोषित किए जिसमें कुल राजस्व 14.9 बिलियन डॉलर रहा जो पिछले साल की समान तिमाही से 12% अधिक है। क्लाउड राजस्व में 28% की उछाल आई जो कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।
एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर
ओरेकल का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्व पहली तिमाही में 55% बढ़कर 3.3 बिलियन डॉलर हो गया। कंपनी एआई मॉडल्स को सपोर्ट करने वाली सेवाओं पर जोर दे रही है जैसे कि ओपनएआई के साथ साझेदारी जैसे कार्य कर रही है। यह क्षेत्र एआई की बढ़ती मांग के कारण तेजी से बढ़ रहा है।
शेयर मूल्य का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
कंपनी के सितंबर 2025 में ओरेकल के शेयर मूल्य में 30% से अधिक की तेजी आई जो कंपनी की कमाई रिपोर्ट के बाद हुई। शेयर अब 241 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे हैं जो साल की शुरुआत से 45% की वृद्धि दर्शाता है।
READ MORE - ITR Filing Deadline आई सामने जानें अंतिम तिथि , चूकने पर क्या हो सकता है परिणाम
जानें इसका वित्तीय स्वास्थ्य
ओरेकल का फिस्कल ईयर 2025 का कुल राजस्व 57.4 बिलियन डॉलर रहा जो 8% की वृद्धि है। नेट इनकम 12.44 बिलियन डॉलर पर पहुंचा जो 19% अधिक है। कंपनी का गॉस मार्जिन 70% से ऊपर है जो इसकी बहुत ही अच्छी स्थिति को दिखाता है।
144 बिलियन डॉलर का लक्ष्य
कंपनी का अनुमान है कि फिस्कल ईयर 2030 तक क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्व 144 बिलियन डॉलर पहुंच जाएगा जो 2025 के 10 बिलियन से 14 गुना अधिक है। अगले साल के लिए 18 बिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है जो 77% विकास दर्शाता है। कंपनी की वृद्धि थोड़ी नहीं काफी ज्यादा देखी जा सकती है।
पी/ई और डिविडेंड
यदि आप लंबे समय के निवेशक हैं तो ओरेकल एक आकर्षक ऑप्शन है खासकर एआई विकास के कारण। शेयर का पी/ई रेशियो 21 है जो उद्योग औसत से कम है।
• इस का डिविडेंड 0.50 डॉलर प्रति शेयर है। कंपनी लगातार अपनी मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रही है इसके साथ ही वह अपने विकास की ओर बहुत ध्यान दे रही है जो कि निवेशकों के लिए काफी अच्छी बात है।
निवेशक ध्यान दे
अगर आप इसमें लॉन्ग टर्म का निवेश करने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है लेकिन किसी भी तरह का निवेश करने से पहले आपको कंपनी के बारे में पूरा एनालिसिस कर लेना चाहिए इसके सारे रिपोर्ट देखने के बाद ही आपको डिसीजन लेना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में निवेश हमेशा रिस्की होता है।
अगर आपको Oracle Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
READ MORE - Dev Accelerator IPO की लिस्टिंग डेट आई सामने जानें प्राइस बैंड और लॉट साइज डिटेल्स में