Amazon Fire TV Stick 4K आया मार्केट में Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ होगा AI पावर्ड

Amazon Fire TV Stick 4K मार्केट में आने के बाद से ही छाया हुआ है क्योंकि यह यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है यह काफी सारे ऐप्स के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी और बहुत ही अच्छी क्वालिटी को शो करता है।

Oct 4, 2025 - 19:10
Amazon Fire TV Stick 4K आया मार्केट में Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ होगा AI पावर्ड
Amazon Official Website

Amazon Fire TV Stick 4K आया मार्केट में Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ होगा AI पावर्ड

Amazon Fire TV Stick 4K एक स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो AI पावर्ड Fire TV Search और Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। यह डिवाइस यूजर्स को बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस देगी इसके साथ ही स्मार्ट वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस भी यूजर्स को मिलेगा इसमें और क्या फीचर्स है इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

Amazon Fire TV Stick 4K

Amazon Fire TV Stick 4K इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है एक USB डोंगल जैसा डिवाइस है जो आपके टीवी के HDMI पोर्ट में प्लग होता है। यह इंटरनेट के जरिए 4K क्वालिटी में सीरीज और मूवी को स्ट्रीम करेगा। अगर आप भी हाई क्वालिटी का एक्सपीरियंस चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

मिलेंगे कई खास फीचर्स 

इस मॉडल में आपको कहीं नई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की से बाकियों से अलग बनेंगे। इस में AI-पावर्ड Fire TV Search शामिल है जो आपकी आवाज और पसंद के आधार पर रिजल्ट सर्च करके देता है। इसके अलावा यह Wi-Fi 6 सपोर्ट के साथ आता है जिससे बफरिंग कम होती है और वीडियो क्वालिटी स्टेबल रहती है। आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। 

Amazon Official Website

AI-पावर्ड Fire TV Search

यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्च फीचर है जो आपकी स्ट्रीमिंग की आदत को सीखता है और आपको सही कंटेंट जल्दी सर्च करने में मदद करता है। अगर आप दूर से भी इसे कोई सीरियल प्ले करने के लिए बोलेंगे तो यह उसे भी प्ले कर देगा बैकग्राउंड की जो इसकी वजह से इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Amazon Official Website

Wi-Fi 6 सपोर्ट और बेनिफिट्स 

Wi-Fi 6 नए जनरेशन के वाई-फाई के साथ आने वाला है जिसकी वजह से आपको कनेक्शन में स्टेबिलिटी मिलेगी बार-बार किसी तरह की बफरिंग या किसी तरह का इंतजार आपको नहीं करना पड़ेगा। यह काफी फास्ट काम करेगा इसके साथ ही यह बेहतर डिवाइस हैंडलिंग भी प्रोवाइड करता है। 

READ MORE - Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत

HDR वीडियो को करेगा सपोर्ट

Fire TV Stick 4K न्यू HDR तकनीक को सपोर्ट करता है जिसके वजह से आपकी टीवी पर जो इमेज आएगी वह काफी ज्यादा क्लियर रहेगी और आपको वह इमेज एकदम ऐसा लगेगी जैसे कि वह रियल हो क्योंकि इसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छी होगी।

Amazon Official Website

Alexa Voice Remote

इस डिवाइस के साथ आप को Alexa Voice Remote मिलता है जिससे आप केवल आवाज़ कमांड से ऐप खोल सकते हैं बल्कि आप वीडियो को भी कंट्रोल कर सकते हैं इसके अलावा आप स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। 

कॉम्पेटिबिलिटी और ऐप सपोर्ट

यह Fire TV Stick काफी ज्यादा कंपैटिबिलिटी दिखता है इसके साथ यह एक नहीं काफी सारे ऐप को सपोर्ट करता है। जिसमें एंड्रॉयड , प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स , डिजनी हॉटस्टार जैसे काफी सारे ऐप्स शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं यह Apple TV+ और MX Player जैसे सभी प्रमुख ऐप्स को भी सपोर्ट करता है।

कीमत और बिक्री

इस नए मॉडल की कीमत ₹6000 के लगभग है लेकिन ऑफर्स और सेल के दौरान यह कीमत कम भी हो सकती है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन , फ्लिपकार्ट पर भी यह अवेलेबल है।  

READ MORE - वीवो ने ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 6 किया पेश नए यूजर इंटरफेस के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.