विनफास्ट VF7 हुई लॉन्च बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ मिलेगी दमदार रेंज और बैटरी , जानें कीमत

Vinfast VF7 को सितंबर में लॉन्च कर दिया गया है इसकी डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इसके साथ इसमें कई नए टेक्नोलॉजी के प्रीमियम फीचर्स ऐड किए गए हैं जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देंगे।

Sep 9, 2025 - 07:44
विनफास्ट VF7 हुई लॉन्च बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ मिलेगी दमदार रेंज और बैटरी , जानें कीमत
Vinfast Auto Official Website

विनफास्ट VF7 हुई लॉन्च बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ मिलेगी दमदार रेंज और बैटरी , जानें कीमत 

Vinfast VF7 को सितंबर 2025 में लॉन्च कर दिया गया है यह काफी किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देती है। अगर आप स्टाइलिश कार चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी साबित होगी जितनी है स्टाइलिश है उतने ही लग्जरियस इसके फीचर्स भी हैं। 

मिलेगा बेहतर एक्सटीरियर 

VF7 का एक्सटीरियर फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आता है जो इसे अलग पहचान देता है। फ्रंट में V-शेप्ड LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं इसका क्लोज्ड ग्रिल EV स्टाइल को हाइलाइट करता है जबकि साइड्स पर 19-इंच अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स एयरोडायनामिक फील देते हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स और स्पॉइलर इसे स्पोर्टी बनाते हैं। 

Vinfast Auto Official Website

लक्जरियस इंटीरियर 

Vinfast VF7 का केबिन मिनिमलिस्टिक डिजाइन पर आधारित है जो स्पेस और कम्फर्ट देता है। डुअल-टोन थीम्स जैसे ऑल-ब्लैक या मोकाह ब्राउन उपलब्ध हैं जिसमें वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। 

• इसके फ्लैट फ्लोर की वजह से रियर सीट्स पर लेग रूम भरपूर है जहां दो एडल्ट्स आराम से बैठ सकते हैं। 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बटन-स्टाइल गियर सिलेक्टर इसे मॉडर्न फील देते हैं। 

मिलेगी पावरफुल बैटरी 

VF7 दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ आती है इस में 59.6 kWh वाली बेस वैरिएंट 175 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देती है जबकि 70.8 kWh वाली हायर ट्रिम्स में 201 bhp और 310 Nm मिलता है। 

• Vinfast VF7 AWD ऑप्शन डुअल मोटर्स के साथ उपलब्ध है जो 0-100 kmph को 9.5 सेकंड में कवर कर लेता है। यह सिंगल चार्ज पर MIDC रेंज 532 km तक देती है जो लंबी ड्राइव्स के लिए आदर्श है। 

READ MORE - वोल्वो ट्रक ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिए स्टॉप-स्टार्ट इंजन तकनीक की लॉन्च , जानें डिटेल्स में

रेंज और बैटरी चार्जिंग 

VF7 की बैटरी लाइफ इसे प्रतिस्पर्धियों से आगे रखती है। 70.8 kWh पैक के साथ यह 532 km की रेंज प्रदान करती है जो ARAI टेस्टिंग पर आधारित है। इस की छोटी 59.6 kWh बैटरी भी 400 km से ज्यादा चलाती है।

• DC फास्ट चार्जिंग से 10% से 70% चार्ज मात्र 28 मिनट में हो जाता है जो व्यस्त लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट है। विनफास्ट की स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम रेंज को ऑप्टिमाइज करती है ताकि मौसम या ड्राइविंग स्टाइल से ज्यादा फर्क न पड़े।

Vinfast Auto Official Website

मिलेंगे बेहतर सेफ्टी फीचर्स

VF7 लेवल-2 ADAS से लैस है जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं। इस में आपको मल्टीपल एयरबैग्स, ABS विथ EBD, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड हैं। AWD मॉडल्स में ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग एक्स्ट्रा है। 

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

इस में 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम गूगल बिल्ट-इन ऐप्स और वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है। वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और अमेजन अलेक्सा स्टैंडर्ड हैं। HUD स्क्रीन ड्राइवर को स्पीड और नेविगेशन भी दिखाती है। 

Vinfast Auto Official Website

किफायती रहेगी कीमत 

भारत में VF7 की शुरुआती कीमत 20.89 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल स्काई इन्फिनिटी AWD को 25.49 लाख तक ले जाती है। यह पांच वैरिएंट्स में आती है जो कि अर्थ, विंड, विंड इन्फिनिटी, स्काई और स्काई इन्फिनिटी है। 

READ MORE - जीएसटी में कटौती से टाटा नेक्सन हुई और सस्ती अब नए ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा , जानें कीमत

अगर आपको Vinfast VF7 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो सपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.