वोल्वो ट्रक ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिए स्टॉप-स्टार्ट इंजन तकनीक की लॉन्च , जानें डिटेल्स में
Volvo start stop की सिस्टम की शुरुआत की गई है जिससे आपके लिए चीज और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। इसमें सारा प्रोसेस ऑटोमेटिक दिया गया है जिसके वजह से आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

वोल्वो ट्रक ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिए स्टॉप-स्टार्ट इंजन तकनीक की लॉन्च , जानें डिटेल्स में
वोल्वो ट्रक्स ने भारी-भरकम कमर्शियल व्हीकल्स के लिए दुनिया की पहली स्टॉप-स्टार्ट इंजन तकनीक लॉन्च की है। यह ट्रक व्यापार के लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है। वोल्वो ने इसे पहली बार भारी ट्रक और लॉन्ग-डिस्टेंस कमर्शियल व्हीकल्स में लागू किया है। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में देंगे।
भारी वाहनों में पहली बार स्टॉप-स्टार्ट तकनीक
अब तक स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम केवल कारों और हल्के वाहनों में ही देखने को मिलता था। वोल्वो ने इसे पहली बार भारी ट्रक और लॉन्ग-डिस्टेंस कमर्शियल व्हीकल्स में लागू किया है जो ट्रक उद्योग के लिए बड़ा कदम है। यह काफी नई तकनीक है जिसे जानने के बाद काफी लोगों ने इसमें काफी जुदा इंटरेस्ट दिखाया है।
कैसे करती है काम
वोल्वो में यह सिस्टम ट्रक के इंजन को ट्रैफिक सिग्नल या लंबी रुकावटों पर अपने आप बंद कर देता है। जैसे ही ड्राइवर क्लच दबाता है या वाहन आगे बढ़ाने की स्थिति में आता है इंजन कुछ ही सेकंड में खुद से चालू हो जाता है।
ईंधन की खपत में भारी बचत
भारी ट्रक रोजाना सैकड़ों किलोमीटर चलते हैं और उन्हें लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है। इस दौरान इंजन बंद होने से ईंधन की 3 से 5% तक बचत संभव है जो वार्षिक स्तर पर बड़े परिवहन व्यवसायों के लिए करोड़ों रूपये बचा सकती है। इस में काफी ज्यादा फायदा होके वाला हैं।
READ MORE - स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट की हुई लॉन्चिंग , मिलेगा दमदार इंजन
पर्यावरण पर पड़ेगा असर
डीजल से चलने वाले भारी वाहनों से कार्बन उत्सर्जन काफी अधिक होता है। स्टॉप-स्टार्ट तकनीक अनचाहे ईंधन जलने को रोककर CO₂ उत्सर्जन को कम करती है।
• इससे पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ पॉजिटिव असर होगा। इस से ट्रैफिक जैसी जगह पर भी आप के वाहन से वातावरण में काफी कम हानि होगी। यह टेक्नोलॉजी हर जगह पर काफी ज्यादा बेनिफिशियल है।
ड्राइवर की रहेगी सेफ्टी
नई तकनीक इस तरह से डिजाइन की गई है कि ड्राइवर को किसी अतिरिक्त बटन या प्रोसेस की जरूरत नहीं है। इस में ड्राइवर को सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है।
• इंजन का ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ सिस्टम पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट से संचालित है जिससे ड्राइविंग आसान बनी रहेगी। इस से आपकी सेफ्टी के साथ साथ वातावरण की भी सेफ्टी बनी रहेगी।
रहेगा काफी ज्यादा टिकाऊ
कुछ लोग सोच सकते हैं कि बार-बार इंजन बंद और चालू होने से उसके पार्ट्स पर असर पड़ेगा। लेकिन वोल्वो का कहना है कि उन्होंने विशेष स्टार्ट मोटर और बैटरी सिस्टम विकसित किया है जो सामान्य से कहीं अधिक टिकाऊ है और लंबे समय तक बिना समस्या काम करेगा।
ट्रक इंडस्ट्री में आयेगा कंपटीशन
वोल्वो के इस कदम के बाद अन्य प्रमुख ट्रक निर्माता कंपनियाँ भी ऐसी ही तकनीक विकसित करने के लिए मजबूर होंगी। इससे उद्योग में नई प्रतिस्पर्धा होगी और धीरे-धीरे सभी वाहनों में ईको-फ्रेंडली समाधान अपनाए जाएंगे। कस्टमर्स इसकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित होते है।
READ MORE - भारत में लॉन्च हुआ TVS NTorq 150 मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी एक साथ
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।