टीवीएस अपाचे आरआर 310 की कीमत में हुई बड़ी कटौती बाइकर्स के लिए सुनहरा मौका
Tvs Apache RR 310 को अगर आप खरीदना चाह रहे थे लेकिन कीमत की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि इसकी कीमत में बहुत बड़ी कटौती देखने को मिल रही है।

टीवीएस अपाचे आरआर 310 की कीमत में हुई बड़ी कटौती बाइकर्स के लिए सुनहरा मौका
भारत में स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन खबर है। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मॉडल अपाचे आरआर 310 की कीमतों में कटौती की है। यह कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू हो गई है जो जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद आई है।Tvs Apache RR 310 से जुड़े फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
जीएसटी में बदलाव से राहत
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा सुधार किया है जिसमें 350 सीसी तक की बाइक्स पर जीएसटी रेट को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। यह जीएसटी 2.0 का हिस्सा है टीवीएस ने इस फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया है।
मिलेगा पावरफुल इंजन पर
Tvs Apache RR 310 का मैन पार्ट इसका 312 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 38 बीएचपी की पावर और 29 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 9800 आरपीएम तक शानदार परफॉर्मेंस देता है। शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक यह बाइक आसानी से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देती है।
बढ़िया स्टाइल और एरोडायनामिक्स
अपाचे आरआर 310 का फुली फेयर्ड बॉडी डिजाइन इसे रेसिंग बाइक जैसा लुक देता है जो हवा को काटते हुए तेज रफ्तार देता है। इसका वजन सिर्फ 175 किलोग्राम है जो हैंडलिंग को आसान बनाता है। लाइटवेट चेसिस और एलईडी हेडलैंप के साथ यह बाइक रात में भी चमकदार दिखती है।
READ MORE - भारत में लॉन्च हुई BMW S 1000 RR बाइक दमदार इंजन के साथ मिलेंगे हाई-टेक फीचर्स
क्विकशिफ्टर और ब्रेकिंग
इस बाइक में बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड है जो गियर चेंज को बिना क्लच के स्मूथ बनाता है। डिस्क ब्रेक फ्रंट और रियर दोनों तरफ हैं इस के साथ ही डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम जो ब्रेकिंग को कंट्रोल्ड रखता है। ये फीचर्स इसे सेफ राइडिंग के लिए परफेक्ट बनाते है। इसके साथ ही इस पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है।
मिलेगी स्मार्ट कनेक्टिविटी
इसमें आपको काफी अच्छी स्मार्ट कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट ऐप के जरिए अपाचे आरआर 310 को अपने फोन से कनेक्ट करें। यह ऐप राइडिंग डेटा, नेविगेशन, कॉल अलर्ट और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग देता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से आप इंजन टेम्परेचर और टायर प्रेशर भी मॉनिटर कर सकते हैं।
मिलेंगे कई वेरिएंट्स
अपाचे आरआर 310 तीन स्टैंडर्ड कलर्स रेसिंग रेड, टाइटेनियम ब्लैक, बॉम्बर ग्रे और बिल्ट-टू-ऑर्डर ऑप्शन्स जैसे डायनामिक किट, एनिवर्सरी एडिशन में आती है। बेस मॉडल क्विकशिफ्टर के बिना आता है।
फ्यूल एफिशिएंसी और मेंटेनेंस
इसमें आपको ज्यादा मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके साथ ही माइलेज भी आपको बहुत अच्छा मिलेगा। यह बाइक 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह लो मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आती है।
क्या रहेगी नई कीमत
अब बात करते है इसकी कीमत की तो आपको बता दें कि पुरानी कीमतों की तुलना में बेस वेरिएंट यानी रेसिंग रेड, टाइटेनियम ब्लैक या बॉम्बर ग्रे अब 2.56 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होता है जो पहले 2.77 लाख के आसपास था।
• इसके टॉप-एंड डायनामिक प्रो किट वाले वेरिएंट में 26909 रुपये तक की छूट मिल रही है जिसकी नई कीमत 3.10 लाख रुपये तक जाती है। सभी वेरिएंट्स पर 23000 से 24 000 रुपये तक की बचत है।
READ MORE - एसी गोल्ड+ डीजल मिनी ट्रक का इंतज़ार हुआ खत्म 5.52 लाख रुपये में हुआ लॉन्च जानें फीचर्स