एसी गोल्ड+ डीजल मिनी ट्रक का इंतज़ार हुआ खत्म 5.52 लाख रुपये में हुआ लॉन्च जानें फीचर्स

Ace Gold+ Diesel Mini Truck का इंतजार खत्म हो चुका है इसे बेहतर क्वालिटी और डिजाइन के साथ लांच कर दिया गया है इसकी मुख्य कीमत और टैक्स दोनों को जोड़ने के बाद यह लगभग 6 लाख तक पड़ेगा।

Sep 21, 2025 - 18:55
एसी गोल्ड+ डीजल मिनी ट्रक का इंतज़ार हुआ खत्म 5.52 लाख रुपये में हुआ लॉन्च जानें फीचर्स
Tata Motors Official Website

एसी गोल्ड+ डीजल मिनी ट्रक का इंतज़ार हुआ खत्म 5.52 लाख रुपये में हुआ लॉन्च जानें फीचर्स 

Tata Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में Ace Gold+ Diesel Mini Truck लॉन्च किया है जो छोटे व्यवसायियों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। जो भी कम कीमत में ऐसा ट्रक लेने का सोच रहे थे उनके लिए काफी सुनहरा मौका है वह इसे खरीद कर अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं Ace Gold+ Diesel Mini Truck से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

Ace Gold+ Diesel Mini Truck

एसी गोल्ड+ का डिजाइन छोटा-मोटा लेकिन आकर्षक है इसका केबिन एर्गोनॉमिक है जहां ड्राइवर आराम से लंबे सफर कर सकता है। फ्रंट में LED हेडलैंप्स और साइड में रग्ड बंपर इसे मॉडर्न टच देते हैं। कलर ऑप्शन्स में व्हाइट, सिल्वर और येलो उपलब्ध हैं जो इसे सड़क पर अलग और अट्रैक्टिव दिखाते हैं। 

इंजन देगा पावरफुल परफॉर्मेंस 

इस ट्रक में एडवांस्ड टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 702 सीसी का है और 22 हॉर्सपावर के साथ 55 न्यूटन-मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह BS6 RDE कंप्लायंट है।

• इस में 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन चढ़ाइयों पर भी आसानी से खींचता है और कुल व्हीकल वेट 1615 किलोग्राम तक संभाल लेता है। छोटे रास्तों पर इसकी रिस्पॉन्स इतनी तेज है कि ड्राइवर को कभी थकान महसूस नहीं होती।

Social Media : Instagram

मिलेगा तगड़ा माइलेज

माइलेज की बात करें तो एसी गोल्ड+ 21-22 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत देता है जो डीजल ट्रकों में टॉप क्लास है। LNT टेक्नोलॉजी की वजह से उत्सर्जन कम होता है और फ्यूल की बचत ज्यादा। एक फुल टैंक से आप पूरे दिन की डिलीवरी आसानी से निपटा सकते हैं। 

READ MORE - Skoda Kylaq के नए GST प्राइस ने खींचा ग्राहकों का ध्यान पहले काफी कम हुए दाम , जानें कीमत

जाने लोडिंग कैपेसिटी

इस की 900 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने की क्षमता इस ट्रक को फल-सब्जी, दूध के डिब्बे या ई-कॉमर्स पैकेज के लिए परफेक्ट बनाती है। इसका व्हीलबेस 2100 मिलीमीटर है जो स्थिरता देता है और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर होने से खराब सड़कों पर भी कोई दिक्कत नहीं होती। लोड बॉडी मजबूत स्टील से बनी है जो सामान को सुरक्षित रखती है। 

Social Media : Instagram

लंबे समय तक मिलेगा मेंटनेंस 

इस की टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप को सबसे कम रखने के लिए एसी गोल्ड+ में लो-मेंटेनेंस पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस में 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस से कहीं भी फंसने पर मदद मिल जाती है। यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा है। 

Social Media : Instagram

जानें लॉन्च डेट 

अगर आप काफी टाइम से इस ट्रक के लांच होने का वेट कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हो चुका है इसे फाइनली 19 सितंबर 2025 को बेंगलुरु से घोषित कर लॉन्च कर दिया गया है जिसके बाद से ग्राहक को कैसे की तरफ काफी ज्यादा रुझान बड़ा है क्योंकि काफी कम कीमत में इसमें काफी अच्छे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। 

किफायती कीमत और टैक्स 

अगर Ace Gold+ Diesel Mini Truck की कीमत की बात करें तो इसे काफी किफायती रखा गया है एसी गोल्ड+ की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 5.52 लाख रुपये से शुरू होती हजो इसे अपने सेगमेंट में सबसे किफायती डीजल मिनी-ट्रक बनाती है। यह कीमत छोटे दुकानदारों और स्टार्टअप्स के लिए काफी अच्छी साबित होगी। इस में टैक्स और RTO शुल्क जोड़ने पर भी यह 6 लाख के आसपास रहती है। 

READ MORE - जीएसटी कटौती से किआ सोनेट की प्राइस में हुई तगड़ी गिरावट , ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.