Skoda Kylaq के नए GST प्राइस ने खींचा ग्राहकों का ध्यान पहले काफी कम हुए दाम , जानें कीमत

Skoda Kylaq New Gst Rates ने सब का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है क्योंकि इसमें पहले की तुलना में काफी ज्यादा प्राइस में कमी देखी जा सकती है न्यू कस्टमर के लिए यह सुनहरा मौका है।

Sep 13, 2025 - 15:34
Skoda Kylaq के नए GST प्राइस ने खींचा ग्राहकों का ध्यान पहले काफी कम हुए दाम , जानें कीमत
Skoda Auto Official Website

Skoda Kylaq के नए GST प्राइस ने खींचा ग्राहकों का ध्यान पहले काफी कम हुए दाम , जानें कीमत 

Skoda Kylaq मार्केट में आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई अभी हाल ही में यह और भी ज्यादा चर्चा में बन गई जब न्यू जीएसटी रेट्स लागू की गई। नई जीएसटी में कटौती करने की वजह से इसके प्राइस में भी काफी कमी आई है Skoda Kylaq New Gst Rates से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

GST कटौती से Skoda Kylaq कितना सस्ता

GST दर घटने के बाद Skoda Kylaq की कीमतों में ₹1.19 लाख तक की कमी आई है जिससे यह SUV सभी ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा किफायती हो गई है। टैक्स स्लैब 29% से सीधे 18% पर आ गया है जिससे सभी वेरिएंट्स में बड़ा गिरावट दिख रहा है.

वेरिएंट्स पर भी पड़ेगा असर

22 September 2025 से लागू नई GST दर के बाद Classic, Signature, Signature Plus और Prestige वेरिएंट्स के दाम पहले से ₹70000 से ₹119000 तक कम हो चुके हैं। यो कस्टमर के लिए काफी खुशी की बात है जो की से खरीदना चाह रहे थे। जब उनके लिए पहले से भी ज्यादा बेनिफिशियल हो गया है। 

Skoda Auto Official Website

Skoda Kylaq का बेस मॉडल

Skoda Kylaq Classic 1.0 TSI MT वेरिएंट की नई कीमत ₹7.54 लाख है जिसमें करीब ₹70,349 की कमी हुई है। अब एंट्री-लेवल SUV खरीदना ज्यादा किफायती हो गया है। इस केस वेरिएंट में आपको काफी सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे इसके साथ ही इसकी डिजाइन भी काफी ज्यादा अच्छी रखी गई है। 

READ MORE - जीएसटी में कटौती से टाटा नेक्सन हुई और सस्ती अब नए ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा , जानें कीमत

Prestige वेरिएंट पर सबसे बड़ी बचत

Prestige 1.0 TSI AT वेरिएंट पर ग्राहकों को करीब ₹119200 का सीधा फायदा मिल रहा है। यह Kylaq के टॉप मॉडल्स के लिए काफी अच्छी डील साबित होने वाली है क्योंकि एक लाख की कटौती होना कोई मामूली बात नहीं है। 

Skoda Auto Official Website

नया GST कितना घटा और क्यों

सरकार ने पेट्रोल इंजन वाली सब-4 मीटर SUVs के GST स्लैब को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। Skoda Kylaq का इंजन 1200cc से कम है जिससे यह इस के दायरे में आता है। 

गाड़ी के फीचर्स और वेरिएंट्स 

Kylaq के फीचर्स जैसे 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग्स, वेंटिलेटेड सीट्स, 10-इंच टचस्क्रीन यूं ही बने रहेंगे इस की कीमत घटने से इनमें कोई कटौती नहीं की गई है। 

Skoda Auto Official Website

त्योहारों पर बढ़ेगी डिमांड 

प्राइस कम होने और बेहतर फीचर्स के कारण त्योहारों के सीजन में Kylaq की डिमांड तेज़ी से बढ़ने की संभावना है जिससे इसकी अधिकतम बिक्री होने की पूरी संभावना है क्योंकि सभी ग्राहक इसकी और काफी ध्यान दे रहे हैं। 

पुराने ग्राहक पर GST कट का असर

नई GST दरें 22 सितंबर 2025 से नई खरीद पर लागू होंगी। जो भी नए कस्टमर होने वाले हैं उन्हें इसके ऊपर काफी छूट मिलेगी। जो पुरानी बुकिंग या डिलीवरी हुई है उस पर इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। अब जो भी नए कस्टमर बनेंगे और इसे बाय करेंगे उनको ही इसका बेनिफिट मिलेगा। 

READ MORE - वोल्वो ट्रक ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिए स्टॉप-स्टार्ट इंजन तकनीक की लॉन्च , जानें डिटेल्स में

अगर आपको Skoda Kylaq New Gst Rates से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.