जीएसटी कटौती से किआ सोनेट की प्राइस में हुई तगड़ी गिरावट , ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

Kia Sonet Price After Gst Cut ग्राहकों को अपनी और तेजी से आकर्षित कर रही है जो भी ग्राहक इसे लेने का सोच रहे थे उनके लिए अब यह सुनहरा मौका है बेहतर फीचर्स अब किफायती कीमत में मिलेंगे।

Sep 20, 2025 - 19:05
जीएसटी कटौती से किआ सोनेट की प्राइस में हुई तगड़ी गिरावट , ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका
Kia Official Website

जीएसटी कटौती से किआ सोनेट की प्राइस में हुई तगड़ी गिरावट , ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका 

भारत सरकार की हालिया जीएसटी सुधारों ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा दिया है। सितंबर 2025 में लागू हुई जीएसटी 2.0 योजना के तहत कारों पर जीएसटी दर को घटाकर 18% कर दिया गया है जो पहले पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए 29% और डीजल के लिए 31% था। किआ इंडिया ने इस लाभ को पूरी तरह ग्राहकों तक पहुंचाया है। इसमें ग्राहकों को कितना बेनिफिट मिलेगा इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

Kia Sonet बाहरी फीचर्स 

किआ सोनेट का बाहरी डिज़ाइन अट्रैक्टिव और मॉडर्न है जिसमें टाइगर नोज़ ग्रिल, LED हेडलाइट्स और DRLs शामिल हैं। इस में 16-इंच क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील्स और रीडिज़ाइन टेललाइट्स स्पोर्टी लुक देते हैं। इलेक्ट्रिक सनरूफ, रूफ रेल्स और मैट ग्रेफाइट जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन्स इसे स्टाइलिश बनाते हैं। 

Kia Sonet आंतरिक फीचर्स

सोनेट का इंटीरियर प्रीमियम और स्पेशियस है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं। ड्यूल-टोन केबिन, सेमी-लेदरेट सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल कम्फर्ट बढ़ाते हैं। 

• इस में लेवल 1 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360° कैमरा, वायरलेस चार्जर और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं इसे सुरक्षित और प्रीमियम बनाती हैं।

Kia Official Website

बेस मॉडल की किफायती कीमतें

किआ सोनेट का बेस वेरिएंट HTE है जो 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है अब सिर्फ 7.30 लाख रुपये में उपलब्ध है। पहले यह 7.99 लाख रुपये का था यानी लगभग 69000 रुपये की बचत होती है। 

READ MORE - 2025 एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च मिलेगा स्टाइलिश लुक और अट्रैक्टिव कलर्स

स्पीड और स्टाइल मिलेगी शानदार 

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स में छूट 86700 से 1.34 लाख रुपये तक है। HTK 6iMT मॉडल की कीमत पहले 9.65 लाख रुपये थी जो अब घटकर 8.79 लाख रुपये हो गई है। 

• वहीं टॉप-एंड प्रीमियम X-लाइन DCT अब 13.65 लाख रुपये में मिलेगा जो पहले 14.99 लाख का था। यह कमी न केवल ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रही है बल्कि इसकी सेल ग्राफ को भी ऊपर लेकर जाएगी। 

Kia Official Website

लंबी दूरी के लिए बड़ा फायदा

डीजल वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है जहां छूट 1.01 लाख से 1.64 लाख रुपये तक पहुंच गई है। बेस HTE 6MT डीजल अब 8.98 लाख रुपये में उपलब्ध है जो पहले 9.99 लाख था। जबकि GTX+ DT 6AT टॉप मॉडल की कीमत 14.09 लाख रुपये हो गई है जो कि पहले 15.73 लाख था। 

Kia Official Website

EMI में भी आयेगी कमी

इस छूट से मासिक EMI में 2000 से 5000 रुपये तक की कमी आ सकती है जो कस्टमर के लिए काफी राहत भरी खबर है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको कई सारे फायदे होंगे कम जीएसटी से रोड टैक्स और इंश्योरेंस भी थोड़ा सस्ता पड़ सकता है। 

कुल मिलाकर अगर आप कोई कर खरीदने का सोच रहे हैं जो की बेहतरीन फीचर्स के साथ हो तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

READ MORE - भारत में लॉन्च हुई BMW S 1000 RR बाइक दमदार इंजन के साथ मिलेंगे हाई-टेक फीचर्स

अगर आपको Kia Sonet Price After Gst Cut से जुड़ी इनफॉरमेशन अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.