Royal Enfield Flying Flea S6 बहुत जल्द आ सकती है भारत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Royal Enfield Flying Flea S6 2026 तक भारत में लॉन्च की जा सकती है यह हमें इसके पहले के मॉडल की बहुत याद दिलाएगा लेकिन इसमें काफी माडर्न फीचर्स को ऐड किया जाएगा इसकी डिजाइन भी थोड़ी यूनिक बनाई जाएगी।

Nov 22, 2025 - 22:09
Royal Enfield Flying Flea S6 बहुत जल्द आ सकती है भारत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Royal Enfield Official Website

Royal Enfield Flying Flea S6 बहुत जल्द आ सकती है भारत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स 

रॉयल एनफील्ड ने 2026 में अपनी बाइक Royal Enfield Flying Flea S6 को लांच कर सकता है इसका लुक आपको काफी ज्यादा क्लासिक मिल सकता है इसमें मॉडर्न फीचर्स को भी ऐड किया जाएगा ताकि क्लासिक और मॉडर्न दोनों का कंबीनेशन इसे बनाया जा सके और कस्टमर का ध्यान अपनी और खींच सके Royal Enfield Flying Flea S6 के सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

मिलेगी शानदार डिजाइन

फ्लाइंग फ्ली S6 देखने में बहुत ही ज्यादा क्लासिक है इस का गोल हेडलैंप, क्रोम फिनिश और गोल्डन पिन-स्ट्राइपिंग इसे काफी अलग बनाई गई। इस के अलावा सिंगल सीट का लुक आप को थोड़े पुराने जमाने की याद दिलाएगा। 

• इसमें मॉडर्न एलिमेंट्स भी शामिल किए गया है। इस में LED लाइटिंग, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हल्का एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है।  

वजन रहेगा दमदार 

इसमें आपको काफी दमदार वजन मिलने वाला है पुरानी फ्लाइंग फ्ली 59 किलो की थी नई S6 थोड़ी भारी होगी लेकिन फिर भी सिर्फ 90-95 किलो के करीब होगी। 

• इस की बैटरी और मोटर सब होने के बावजूद इतना कम वजन कमाल की इंजीनियरिंग है। जो भी इस तरह का वजन चाहते थे उनके लिए काफी अच्छा है।

Royal Enfield Official Website

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मोटर 

Royal Enfield Flying Flea S6 में मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो करीब 10-12 kW यानी लगभग 15-16 hp पावर देगी। इसमें आपको स्पीड बहुत ही अच्छी मिलने वाली है 0 से 40 km/h तक तो पलक झपकते पहुंच जाएगी। इस की टॉप स्पीड 90-100 km/h के आसपास रखी जाएगी। 

READ MORE - Q5 Signature Line Edition हुआ लॉन्च अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर

बैटरी और रेंज मिलेगी शानदार 

इस में 3 से 4 kWh तक की स्वैपेबल बैटरी देने वाली है। एक बार फुल चार्ज करने पर 100-130 किमी तक की रियल वर्ल्ड रेंज मिलेगी। 

• इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि बैटरी निकालकर घर या ऑफिस में चार्ज कर सकते हो या फिर स्वैप स्टेशन पर 1 मिनट में नई बैटरी डाल सकते हो। इस में पेट्रोल भराने का झंझट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। 

Royal Enfield Official Website

सस्पेंशन और ब्रेकिंग 

इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इस में सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम शानदार दिए गया है। इस में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

• इस के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS मिलेगा। इस के साथ ही इस में 17 इंच के स्पोक व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलेंगे। 

मिलेंगे डिजिटल फीचर्स 

इसमें आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स भी मिलेंगे इसमें पूरा LED लाइटिंग सेटअप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला TFT डिस्प्ले नेविगेशन दिया गया है। 

• इस में कॉल-स्मस अलर्ट और तीन राइडिंग मोड दिए गया गए जिस में Eco, City और Sport शामिल है। इस के अलावा कीलेस गो सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी दिए गया है। 

Royal Enfield Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

कंपनी ने अभी ऑफिशियल कीमत नहीं बताई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है इंडिया में लॉन्च के समय एक्स-शोरूम कीमत 1.50 से 1.80 लाख रुपए के बीच रह सकती है। इसके फीचर्स और इस का लुक इसे काफी खास बनाएगा। 

READ MORE - Honda Elevate Adv Edition में मिलेगा एंडवेंचरस एक्सटीरियर और शानदार फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.