Q5 Signature Line Edition हुआ लॉन्च अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर
Q5 Signature Line Edition को अभी हाल ही में 10 अक्टूबर को लांच किया गया है इसमें काफी शानदार कलर कॉन्बिनेशन और डिजाइन देखने को मिलेगी इसकी कीमत भी इसके फीचर्स के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई है।
Q5 Signature Line Edition हुआ लॉन्च अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर
Q5 Signature Line Edition को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है लांच होने के बाद से ही यह कस्टमर को काफी पसंद आ रही है क्योंकि एक तो इस का लुक और कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही ज्यादा परफेक्ट और इसका जो इंटीरियर है वह किसी लग्जरियस केबिन से कम नहीं है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताएंगे।
मिलेगी शानदार डिजाइन
Q5 Signature Line Edition का बाहरी लुक इतना अट्रैक्टिव है कि बहुत ही आसानी से यह लोगों का ध्यान अट्रैक्ट कर लेती है। इस में क्रोम फिनिश वाली सिंगलफ्रेम ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स और 19 इंच के खास अलॉय व्हील्स इसे और भी अलग बनाते है।
• इसके साइड प्रोफाइल में सिग्नेचर लाइन बैजिंग और पैनोरमिक सनरूफ कार को प्रीमियम फील देते हैं। इस के रियर में एलईडी टेल लैंप्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स स्पोर्टी टच जोड़ते हैं।
इंटीरियर मिलेगा लक्जरियस
इस में अंदर बैठते ही आपको काफी लग्जरियस फील आएगी क्योंकि इसमें काफी अच्छा स्पेस दिया गया है और नप्पा लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग के 30 कलर ऑप्शन और ओक वुड इनले इसे बेहद शानदार बनाते हैं। इस में ड्राइवर सीट 8-वे पावर एडजस्टेबल है और इस में मसाज फंक्शन भी मिलता है।
READ MORE - Xpulse 210 Dakar Edition आया सामने स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
मिलेगी बढ़िया स्पीड
इसमें 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन है जो 252 हॉर्सपावर और 370 Nm टॉर्क देता है। इसमें स्पीड भी आपको काफी शानदार मिलने वाली है इस में 0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 6.3 सेकंड में पहुंच जाती है। इस के ड्राइव मोड्स में डायनामिक, कम्फर्ट और इंडिविजुअल जैसे ऑप्शन हैं।
सिग्नेचर लाइन के खास फीचर्स
यह एडिशन कई एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आता है। इस में S-लाइन एक्सटीरियर पैकेज, ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और सिग्नेचर बैजिंग मिलेंगे। इस के अलावा इस में 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट प्लस और ऑडी प्री सेंस सिटी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
मिलेगी न्यू टेक्नोलॉजी
इस में काफी एडवांस्ड और न्यू टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इस में 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले ड्राइवर को सारी इनफार्मेशन देता है। इस का 10.1 इंच टचस्क्रीन MMI नेविगेशन प्लस के साथ आता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है।
सेफ्टी का रखा गया है ध्यान
Audi के इस एडिशन में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। पांच स्टार यूरो NCAP रेटिंग वाली यह कार एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इस के अलावा सेफ्टी के लिए इस में 8 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और नाइट विजन असिस्टेंट भी दिए गए है।
मेंटेनेंस और वारंटी
इसमें आपको ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह वारंटी के साथ भी आ रही है। ऑडी की 2 साल अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और 5 साल रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज भी मिलेगा। इस की सर्विस इंटरवल 15000 किमी या 1 साल है।
लॉन्च डेट और कीमत
Q5 Signature Line Edition को भारत में 10 नवंबर 2025 को लॉन्च किया गया। अगर इस की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 68.5 लाख रुपये से शुरू होती है। इस के टॉप वेरिएंट की कीमत 75 लाख रुपये तक जाती है।
READ MORE - 2026 Kia Motorhome होगी बहुत जल्द लॉन्च ट्रेवल्स को मिलेगा तोहफा जानें कीमत