फिलिप्स TAX4910 पार्टी स्पीकर से पार्टी को बनाए और भी ज्यादा खास , जानें कीमत
Philips TAX4910 Party Speaker को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है इसे 23 सितंबर 2025 को लांच किया गया था जो की अभी ऑफर में चल रहा है जिससे यह कम कीमत में मिल जाएगा।

फिलिप्स TAX4910 पार्टी स्पीकर से पार्टी को बनाए और भी ज्यादा खास , जानें कीमत
फिलिप्स TAX4910 पार्टी स्पीकर मार्केट में आते ही लोगों पर छा गया है। यह नया मॉडल उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो घर पर या बाहर धमाकेदार पार्टियां मनाना चाहते हैं। 2025 के फेस्टिव सीजन से ठीक पहले लॉन्च हुआ यह स्पीकर अपनी पावरफुल साउंड क्वालिटी और फीचर्स से सबका ध्यान खींच रहा है। अगर आप म्यूजिक लवर्स हैं तो इस आर्टिकल में इसके फीचर्स के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।
स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन
TAX4910 का डिजाइन सिंपल लेकिन इम्प्रेसिव है यह डीप ब्लैक कलर में आता है जो हर सेटिंग में फिट बैठता है। इस का हल्का वजन और हैंडल से कैरी करना आसान है जबकि मजबूत बिल्ड क्वालिटी से यह लंबे समय तक चलता है।
मिलेगा दमदार साउंड
इस स्पीकर की सबसे बड़ी ताकत इसका 120W RMS आउटपुट है जो छोटे कमरे से लेकर ओपन ग्राउंड तक हर जगह धमाल मचा देता है। चाहे हाई-वॉल्यूम पर डांस नंबर्स हों या सॉफ्ट मेलोडीज, साउंड क्लियर और बैलेंस्ड रहता है।
READ MORE - BenQ EX271UZ आते ही गेमिंग की दुनिया में छाया स्मार्ट गेम आर्ट फीचर बनाएगा इसे बाकी से अलग
डुअल वूफर्स से मिलेगा गहरा बेस
इस में आपको दोहरे वूफर्स देखने को मिलेंगे जिस में 6.5-इंच वूफर्स इस स्पीकर को अच्छा बनाते हैं। ये वूफर्स लो-फ्रीक्वेंसी साउंड्स को इतना गहरा बनाते हैं कि आपको लगे जैसे लाइव कॉन्सर्ट चल रहा हो। इस में चाहे EDM हो या बॉलीवुड बीट्स इसका बेस इतना पावरफुल है कि फ्लोर वाइब्रेट हो उठे।
कनेक्टिविटी के स्मार्ट ऑप्शंस
Philips TAX4910 में ब्लूटूथ 5.3 है जो तेज और स्टेबल कनेक्शन देता है। इसके अलावा USB, SD कार्ड और AUX इनपुट्स भी हैं, ताकि आप पुराने प्लेबैक तरीकों से भी म्यूजिक चला सकें। ट्रू वायरलेस टेक्नोलॉजी से दो स्पीकर्स को पेयर करके स्टीरियो साउंड क्रिएट कर सकते हैं। इससे पार्टी का कवरेज एरिया दोगुना हो जाता है, बिना किसी वायर की झंझट के।
मिलेगा कराओके मोड
पार्टी का असली मजा तब होता है जब आप खुद भी इसमें शामिल हो। TAX4910 में डुअल माइक इनपुट्स हैं जो कराओके सेशन को सुपर ईजी बनाते हैं। इस में इको कंट्रोल, EQ सेटिंग्स और वोकल फेडर से आप अपनी परफॉर्मेंस को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं। वायरलेस रिमोट से सब कंट्रोल होता है।
RGB लाइट्स करें लेवल अप
इस में सिर्फ साउंड ही नहीं विजुअल्स भी इस स्पीकर का हिस्सा हैं। RGB पार्टी लाइट्स म्यूजिक के बीट्स के साथ सिंक होकर चमकती हैं और LED डिस्प्ले से प्लेलिस्ट या वॉल्यूम चेक करना आसान है। ये लाइट्स पार्टी को क्लब जैसा फील देती हैं चाहे डार्क रूम हो या आउटडोर नाइट हो।
मिलेगी 10 घंटे की बैटरी
एक फुल चार्ज पर यह स्पीकर 10 घंटे तक चलता है जो लंबी पार्टियों के लिए परफेक्ट है। बिल्ट-इन बैटरी को USB टाइप-C से चार्ज करें ताकि पार्टी बीच में बंद न हो। चाहे घर की छत पर हो या गार्डन में इस का पोर्टेबल डिजाइन इसे कहीं भी ले जाने लायक बनाता है। ओवरचार्ज प्रोटेक्शन से बैटरी की लाइफ लंबी रहती है।
कीमत जो लगे अफॉर्डेबल
TAX4910 की शुरुआती कीमत 19999 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्च ऑफर में यह 11999 रुपये तक मिल रहा है। यह दाम इसकी क्वालिटी को देखते हुए बिल्कुल जस्टिफाइड लगता है। अगर आप बजट में रहते हुए हाई-एंड पार्टी स्पीकर चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
READ MORE - फ्लिपकार्ट पर iphone 16 Pro Max की धमाकेदार सेल , मिलेगी भारी छूट जानें वर्तमान कीमत