Aadhar Card WhatsApp से कैसे डाउनलोड करें जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
Aadhar Card WhatsApp से डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसमें आपकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है आप आसानी से घर बैठे व्हाट्सएप से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card WhatsApp से कैसे डाउनलोड करें जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय के लिए एक जरूरी दस्तावेज है और अब इसे डाउनलोड करना और भी आसान हो गया है। सरकार की MyGov हेल्पडेस्क सर्विस के जरिए आप सीधे WhatsApp पर अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं बिना किसी वेबसाइट या ऐप पर जाने के। इस आर्टिकल में आपको Aadhar Card WhatsApp से जुड़ा पूरा प्रोसेस डिटेल्स में बताएंगे।
WhatsApp से आधार डाउनलोड सुविधा
सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क नाम से एक चैटबॉट लॉन्च किया है जो DigiLocker से जुड़ा हुआ है। इसकी मदद से आप WhatsApp पर ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह सर्विस 2025 में और ज्यादा पॉपुलर हो रही है क्योंकि इसमें OTP वेरिफिकेशन के जरिए सुरक्षित तरीके से PDF फॉर्मेट में आधार मिल जाता है। इससे समय बचता है और आपको UIDAI की वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ती।
क्या डॉक्यूमेट चाहिए होंगे
सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें WhatsApp इंस्टॉल हो। आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड होना जरूरी है क्योंकि OTP उसी पर आएगा। साथ ही इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए। अगर आपका आधार DigiLocker से जुड़ा नहीं है तो चैटबॉट खुद ही इसे हैंडल कर लेगा। यह सब मुफ्त है कोई चार्ज नहीं लगता।
MyGov हेल्पडेस्क नंबर को करें सेव
प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में +91-9013151515 नंबर को MyGov Helpdesk नाम से सेव करें। यह आधिकारिक नंबर है जो सरकार द्वारा चलाया जाता है। सेव करने के बाद WhatsApp खोलें और कॉन्टैक्ट्स में इसे सर्च करें। गलत नंबर से बचें क्योंकि फेक नंबर्स से स्कैम हो सकता है।
READ MORE - CG Power शेयर प्राइस में हुई अचानक वृद्धि ने निवेशकों का ध्यान खींचा , जानें लेटेस्ट शेयर अपडेट्स
WhatsApp चैट कैसे शुरू करे
नंबर सेव करने के बाद WhatsApp में चैट ओपन करें और Hi मैसेज भेजें। चैटबॉट तुरंत जवाब देगा और आपको ऑप्शंस दिखाएगा जैसे भाषा चुनना या सर्विस सिलेक्ट करना। अगर हिंदी में बात करना चाहें तो हिंदी चुनें।
आधार डाउनलोड ऑप्शन चुनें
चैटबॉट के जवाब में Download Aadhaar जैसा ऑप्शन आएगा उसे सिलेक्ट करें। फिर अपना आधार नंबर या वर्चुअल ID एंटर करें अगर पूछा जाए। ज्यादातर मामलों में यह सीधे OTP के लिए आगे बढ़ जाता है। सही डिटेल्स दें क्योंकि गलती से प्रक्रिया रुक सकती है।
OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा जो 6 अंकों का होगा। इसे चैटबॉट में एंटर करें। OTP 10 मिनट तक वैलिड रहता है इसलिए जल्दी टाइप करें। अगर OTP नहीं आता तो चेक करें कि आपका नंबर आधार से लिंक्ड है या नहीं।
आधार कार्ड PDF को करें डाउनलोड
OTP वेरिफाई होने के बाद चैटबॉट आपको आधार की PDF फाइल सीधे WhatsApp पर भेज देगा। इसे डाउनलोड करें और अपने फोन में सेव कर लें। PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जिसमें आपके नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म वर्ष पासवर्ड होते हैं। अब आप इसे प्रिंट या शेयर कर सकते हैं।
स्कैम से कैसे बचें
हमेशा आधिकारिक नंबर +91-9013151515 का ही इस्तेमाल करें किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। OTP कभी शेयर न करें। अगर कोई संदेह हो तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें। जिस ऑप्शन के बारे में जानकारी ना हो उस पर क्लिक न करें।
READ MORE - India Gdp Growth Rate में दिखा उछाल , मजबूती और विकास के साथ कई क्षेत्र में पकड़ हुई मजबूत