CG Power शेयर प्राइस में हुई अचानक वृद्धि ने निवेशकों का ध्यान खींचा , जानें लेटेस्ट शेयर अपडेट्स

CG Power Share Price में अचानक तेजी देखने को मिली है जिस से निवेशक काफी उत्साहित है जो भी निवेशक इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं उन्हें इसकी वित्तीय स्थिति और पुरानी रिपोर्ट्स का पता होना चाहिए।

Aug 29, 2025 - 21:06
CG Power शेयर प्राइस में हुई अचानक वृद्धि ने निवेशकों का ध्यान खींचा , जानें लेटेस्ट शेयर अपडेट्स
CG Official Website

CG Power शेयर प्राइस में हुई अचानक वृद्धि ने निवेशकों का ध्यान खींचा , जानें लेटेस्ट शेयर अपडेट्स 

CG Power Share Price में अचानक वृद्धि देखने को मिली है और यह वृद्धि काफी अच्छी है जिससे निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हुए हैं जिन्होंने भी इसमें निवेश किया था उनके लाभ की स्थिति बनी हुई है इस की वर्तमान स्थिति और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स आपको विस्तार में बताते हैं। 

CG Power का आज का शेयर प्राइस

अगर इसके आज के प्राइस की बात करे तो आज 29 अगस्त 2025 को CG Power और Industrial Solutions Limited का शेयर ने NSE पर लगभग ₹694.3 के स्तर पर बंद किया है। दिन का उच्च स्तर ₹699.75 और निचला स्तर ₹668.25 था। पिछले बंद की तुलना में शेयर में 4.56% का इजाफा हुआ है। 

कंपनी का मार्केट कैप

कंपनी का मार्केट कैप लगभग करीब 1.09 लाख करोड़ है, जो इसे एक बड़ी कंपनी बनाता है। इसके साथ ही यह इसकी मजबूत स्थिति को भी दिखा रहा है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 1.45 करोड़ शेयर रहा है।

The News Tv India Official

शेयर की 52 सप्ताह की हाई-लो रेंज

इस कंपनी का 52 सप्ताह के स्तर की बात करें तो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹874.7 रहा है जबकि न्यूनतम स्तर ₹517.7 रहा है। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में शेयर में अच्छी बढ़त देखने को मिली है और निवेशकों को अच्छे अवसर मिले हैं।

बीते कुछ महीनों में शेयर 

अगर इसके बीते कुछ महीनों की शेयर स्थिति की बात करें तो पिछले तीन महीनों में CG Power के शेयर में लगभग 19.71% की तेजी देखी गई है। एक महीने में यह लगभग 9.8% बढ़ा है। पिछले दो सालों में कुल मिलाकर करीब 79.90% की वृद्धि हुई है। 

The News Tv India Official

पाँच साल का निवेश रिटर्न

इस कंपनी के पिछले 5 वर्षों में CG Power के शेयर ने निवेशकों को लगभग 12,287% का शानदार रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते।तो आज वह करोड़ों की संपत्ति बन चुकी होती। यह निवेश के लिहाज से एक बेहतरीन अवसर था।

शेयर का मूल्यांकन

CG Power का PE अनुपात आज लगभग 105.52 है और EPS की बात करे तो यह ₹6.58 के आसपास है। ये वित्तीय मानक कंपनी की आमदनी और शेयर मूल्य के बीच संबंध बताते हैं जो निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

शेयर की चाल और मार्केट ट्रेंड

हाल के दिनो में शेयर की दिनचर्या चाल देखी जाए तो 26 अगस्त 2025 को इसका ओपन प्राइस ₹677.9 था और क्लोज ₹671.3 रहा। इसका मतलब हल्का डाउनट्रेंड देखने को मिला लेकिन सामान्य तौर पर शेयर मजबूत स्थिति में है। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अधिक है। 

CG Power & Industrial Solutions

CG Power & Industrial Solutions एक भारतीय कंपनी है जो विद्युत उपकरणों, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, और ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अपनी स्थिति को बहुत मजबूत किया है और बेहतर वित्तीय स्थिति बनाई है।

The News Tv India Official

निवेशकों के लिए सावधानियां

CG Power के शेयर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव का ध्यान रखना चाहिए। अच्छे प्रदर्शन के चलने के बावजूद आपको इस कंपनी की पुरानी स्थिति का एनालिसिस करना चाहिए उसके बाद में आपको इसमें निवेश करने का डिसीजन लेना चाहिए। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.