Ducati Multistrada V2 लॉन्च होने के बाद से छाई मार्केट में जानें फीचर्स और कीमत

Ducati Multistrada V2 को भी हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है लांच होने के बाद से ही यह काफी पॉप्युलर हो रही है क्योंकि इसका लुक काफी स्टाइलिश है और यह एडवेंचर्स पसंद करने वाले बाइकर्स के लिए खास है।

Oct 28, 2025 - 16:56
Ducati Multistrada V2 लॉन्च होने के बाद से छाई मार्केट में जानें फीचर्स और कीमत
Ducati Official Website

Ducati Multistrada V2 लॉन्च होने के बाद से छाई मार्केट में जानें फीचर्स और कीमत 

Ducati Multistrada V2 आपको 27 अक्टूबर 2025 में लॉन्च कर दिया गया है यह एक तरीके से एडवेंचर बाइक के रूप में सामने यह सभी बाइकर्स को यह बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है इसमें फीचर्स भी काफी शानदार ऐड किए गए हैं इसका लुक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव रखा गया है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

मिलेगी स्टाइलिश डिजाइन 

मल्टीस्ट्राडा V2 का डिजाइन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव मिलेगा। इस के फ्रंट में LED हेडलाइट्स के साथ शार्प नोज और मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। यह फीचर्स इसे एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक का लुक देते हैं।

• इस की बॉडी पर इस्तेमाल किए गए मटेरियल्स हल्के है काफी लेकिन मजबूत हैं यह इसे 18 किलोग्राम हल्का बनाते हैं। इस के रियर में स्लिम टेल सेक्शन और अलॉय व्हील्स इसे और भी मॉडर्न बनाते हैं। 

इंजन मिलेगा पावरफुल

Ducati Multistrada V2 बाइक का सबसे खास फीचर है 890cc का लिक्विड-कूल्ड V ट्विन इंजन जो 115 हॉर्सपावर की पावर और 92 न्यूटन-मीटर का टॉर्क देता है। यह इंजन स्मूथ रिव्स के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग देता है लेकिन यह स्पीड भी काफी अच्छे देता है। इस में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ DCT ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।  

READ MORE - Ultraviolette X-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च आज से डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत

Ducati Official Website

मिलेगी तगड़ी स्पीड

मल्टीस्ट्राडा V2 की परफॉर्मेंस इसे टूरिंग और एडवेंचर दोनों के लिए आइडियल बनाती है। इस की स्पीड काफी तेज मिलेगी इस में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड कुछ सेकंड्स में ही मिल जाती है और टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से ऊपर रहती है। इस में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटिंग्स के साथ राइड मोड्स भी देखने को मिलेंगे।

मिलेंगे बेहतर कलर ऑप्शंस

Ducati Multistrada V2 में आपको काफी बेहतर कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं आप अपने हिसाब से कोई भी कलर चूज कर सकते हैं इसमें आपको कलर ऑप्शंस डुकाटी रेड और स्टॉर्म ग्रीन मिलेंगे यह दोनों ही गाड़ी को काफी प्रीमियम और लग्जरियस लुक देते हैं। 

Ducati Official Website

मिलेंगे बढ़िया टेक्नोलॉजी फीचर्स 

डुकाटी ने V2 में काफी अच्छी ओर एडवांस्ड लेवल की टेक्नोलॉजी ऐड की हैं इस में।5-इंच का TFT डिस्प्ले नेविगेशन, कॉल्स और म्यूजिक कंट्रोल के लिए परफेक्ट है। इस के अलावा रडार-बेस्ड अडैप्टिव क्रूज कंट्रॉल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी फीचर्स सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं। इस के कनेक्टेड ऐप से आप बाइक की बैटरी, टायर प्रेशर और मेंटेनेंस को मॉनिटर कर सकते हैं। 

जानें लॉन्च प्राइस

भारत में मल्टीस्ट्राडा V2 का लॉन्च प्राइस काफी अफॉर्डेबल रखा गया है। इस के स्टैंडर्ड V2 वेरिएंट के प्राइस की बात करें तो इस की एक्स-शोरूम प्राइस 18.88 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इस के V2 S वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये और स्टॉर्म ग्रीन कलर का V2 S 21.29 लाख रुपये में अवेलेबल है।

Ducati Official Website

होगी तीन वेरिएंट्स में लॉन्च 

Ducati Multistrada V2 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है ताकि हर राइडर अपने हिसाब से चूज कर सके। इस के बेस V2 में बेसिक लेकिन सॉलिड फीचर्स हैं जबकि V2 S में प्रीमियम टच जैसे क्विकशिफ्टर, हीटेड ग्रिप्स और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मिलते हैं। 

READ MORE - TVS M1-S Electric Maxi Scooter जल्द ही होगा भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.