TVS M1-S Electric Maxi Scooter जल्द ही होगा भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
TVS M1-S जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह सभी का ध्यान बहुत ही तेजी से अपनी और खींच रही है क्योंकि इसके लुक को बहुत प्रीमियम बनाया गया है इसे 2025 के एंड या 2026 के शुरुआत महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
TVS M1-S Electric Maxi Scooter जल्द ही होगा भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
TVS M1-S Electric Maxi Scooter 2025 के एंड में या 2026 की शुरुआती महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है सबसे पहले से इंडोनेशिया में किया जाएगा उसके बाद में धीरे-धीरे से बाकी जगह पर लॉन्च किया जाएगा इसके फीचर्स काफी शानदार और इसका लुक तो और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है इसके फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
स्टाइलिश और प्रीमियम लुक
TVS M1-S का डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश मिलने वाला है इसके साथ इसके लोक को काफी प्रीमियम रखा गया है जो एक बार में देखते ही किसी को भी पसंद आ जाए।
• इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स हैं जो इसे मॉडर्न और सेफ्टी-फोकस्ड बनाती हैं। इस में ऊंचा विंडस्क्रीन मिलने से लॉन्ग राइड्स अच्छी हो जाएगी। इस स्कूटर में लंबा व्हीलबेस, चौड़ी बॉडी और एक कमांडिंग प्रेजेंस मिलने वाला है।
पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर
इस स्कूटर में आपको 12.5 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा जो स्मूथ और इंस्टेंट एक्सीलरेशन देता है। यह मोटर 16.76 हॉर्सपावर की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है जो सिटी राइडिंग से लेकर हाईवे क्रूजिंग तक आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस देगा।
• इसके साथ ही इसकी मोटर की परफॉर्मेंस आपको काफी बेहतर मिलने वाली है और यह लंबे समय तक चलेगी।
TVS M1-S की बैटरी
TVS M1-S में आपको काफी अच्छी बैटरी मिलने वाली है इस में 4.3 किलोवाट-घंटे का बैटरी पैक फिट किया गया है जो एक चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
• यह बैटरी लिथियम आयन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टीवीएस ने बैटरी को सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है ताकि ग्राहक को किसी तरह की कोई प्रॉब्लम ना हो।
READ MORE - Ultraviolette X-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च आज से डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत
तगड़ी स्पीड और हैंडलिंग
जितना बेहतर इसका लुक बनाया गया है उतनी बेहतर इसके अंदर स्पीड भी गई अगर इसकी स्पीड की बात करें तो टॉप स्पीड में यह स्कूटर 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकता है जो मैक्सी-स्कूटर सेगमेंट में बढ़िया है।
• इस का एक्सीलरेशन काफी स्मूथ मिलेगा। इस में हैंडलिंग के लिए सस्पेंशन सिस्टम प्रीमियम क्वालिटी का है।
मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स
TVS M1-S में डिजिटल फीचर्स में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी अगर इसके डिजिटल फीचर्स की बात करें तो इस में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टिविटी ऑप्शंस और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। एलईडी लाइटिंग पूरे स्कूटर में दी गई है जो नाइट राइडिंग को सेफ बनाएगी।
जाने कीमत के बारे में
अब आप सोच रहें होंगे किसकी कीमत क्या रह सकती है अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमत के बारे में नहीं बताया है जब वह इंडिया में से लांच करेगी तभी उसकी कीमत के बारे में पता चल पाएगा लेकिन ऐसा आईडिया लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत भारत मे 1.5 से 2 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
भारत में लॉन्च की डेट
TVS M1-S का ग्लोबल डेब्यू नवंबर 2025 में होने वाले ईआईसीएमए शो में होगा जो इटली के मिलान में आयोजित होता है। इसके बाद में इसे भारत में 2026 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
READ MORE - Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत