हीरो डेस्टिनी 110 भारत में हुआ लॉन्च आयेगा 2 वेरिएंट्स के साथ किफायती कीमत में

Hero Destini 110 कोहली में भारत में लॉन्च किया गया है यह 6 कलर और दो वेरिएंट के साथ लांच हुई है इसके साथ ही दोनों वेरिएंट की कीमत में आपको थोड़ा सा अंतर देखने को मिलेगा।

Sep 24, 2025 - 13:25
हीरो डेस्टिनी 110 भारत में हुआ लॉन्च आयेगा 2 वेरिएंट्स के साथ किफायती कीमत में
Heromotocorp Official Website

हीरो डेस्टिनी 110 भारत में हुआ लॉन्च आयेगा 2 वेरिएंट्स के साथ किफायती कीमत में 

Hero Destini 110 अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है यह अट्रैक्टिव कलर्स और काफी अच्छी डिजाइन में सामने आया है और उसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है ताकि कस्टमर से आसानी से खरीद सके इससे जुड़े सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

मिलेगी अनोखी डिजाइन

Hero Destini 110 की जो डिजाइन है या आपको काफी यूनिक लगेगी इसके साथ ही इसमें न्यू टेक्नोलॉजी को भी ऐड किया गया है। इस के फ्रंट में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप लगा है जो रात में साफ रोशनी देता है। पीछे एच-शेप्ड एलईडी टेललैंप है जो इसे अलग लुक देता है। क्रोम के छोटे-छोटे एक्सेंट इसे चमकदार बनाते हैं। 

मिलेंगे दो वैरिएंट्स 

यह स्कूटर दो वैरिएंट्स में आती है जिस में वीएक्स कास्ट ड्रम और जेडएक्स कास्ट डिस्क शामिल है। Hero Destini 110 का वीएक्स बेसिक है जो बजट वालों के लिए परफेक्ट जबकि जेडएक्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक और पिलियन बैकरेस्ट जैसी एक्स्ट्रा सुविधाएं भी मिलेगी। 

Heromotocorp Official Website

मिलेगा 110 सीसी इंजन

इस में 110 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8.1 बीएचपी पावर और 8.8 एनएम टॉर्क देता है। यह इंजन बीएस6-2.0 स्टैंडर्ड पर चलता है यानी पर्यावरण को इस से कोई नुकसान नहीं होगा। इस में राइडिंग स्मूथ है खासकर शहर की भीड़ में। पावर डिलीवरी इतनी बैलेंस्ड है कि लो स्पीड पर भी कॉन्फिडेंस मिलता है। 

READ MORE - Skoda Kylaq के नए GST प्राइस ने खींचा ग्राहकों का ध्यान पहले काफी कम हुए दाम , जानें कीमत

चलेगी 56 किलोमीटर प्रति लीटर

ईंधन बचत के मामले में डेस्टिनी 110 टॉप पर है। हीरो की आई3एस टेक्नोलॉजी यानी आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम की वजह से यह 56.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है। ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन खुद बंद हो जाता है और स्टार्ट बटन दबाते ही चालू हो जाता है। इससे पेट्रोल का बिल कम होता है। 

Heromotocorp Official Website

सबसे लंबी सीट से करें सफर

सेगमेंट में सबसे लंबी 785 मिलीमीटर की सीट डेस्टिनी 110 की खास बात है। राइडर और पिलियन दोनों को घुटनों में जगह मिलती है। सीट काफी कंफर्टेबल है जो लंबे सफर में थकान नहीं होने देती। सस्पेंशन में फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक हैं जो सड़क की खराबियां सोख लेते हैं।

मिलेगी कलर्स की चॉइस 

डेस्टिनी 110 छह शानदार कलर्स में उपलब्ध है। वीएक्स वैरिएंट में इटरनल व्हाइट, मैट स्टील ग्रे और नेक्सस ब्लू हैं। इस के साथ ही जेडएक्स में एक्वा ग्रे, नेक्सस ब्लू और ग्रूवी रेड जैसे बोल्ड ऑप्शन्स भी देखने को मिलने वाले हैं। हर कलर स्कूटर को पर्सनल टच देता है। 

Heromotocorp Official Website

स्मार्ट फीचर्स जो जिंदगी आसान बनाएं

इसमें सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर है जो स्पीड, फ्यूल और अन्य डिटेल्स दिखाता है। फ्रंट ग्लव बॉक्स छोटी चीजें रखने के लिए है और अंडरसीट स्टोरेज में लैंप लगा है ताकि अंधेरे में सामान ढूंढना आसान हो। 

सेफ्टी का रखा गया है पूरा ध्यान 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीएक्स में ड्रम ब्रेक्स हैं जबकि जेडएक्स में 190 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक है। ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर का है जो गड्ढों से बचाता है। सीट हाइट 770 मिलीमीटर रखी गई है जो ज्यादातर लोगों के लिए आसान है। ये फीचर्स खासकर महिलाओं और नए राइडर्स के लिए भरोसेमंद हैं।

जानें कीमत 

अगर कीमत की बात करे तो कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम के हिसाब से वीएक्स के लिए 72000 रुपये और जेडएक्स के लिए 79000 रुपये है। जो कि काफी किफायती है। 

READ MORE - एसी गोल्ड+ डीजल मिनी ट्रक का इंतज़ार हुआ खत्म 5.52 लाख रुपये में हुआ लॉन्च जानें फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.