गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की प्राइस में आई भारी गिरावट कम कीमत में लाएं फोल्डेबल फोन

Google pixel 9 Pro Fold की प्राइस में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है शुरुआती कीमत से इसमें आपको काफी बड़ा डिस्काउंट मिलेगा या बेहतर डिस्प्ले और शानदार डिजाइन के साथ को पसंद आ रहा है।

Oct 27, 2025 - 18:29
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की प्राइस में आई भारी गिरावट कम कीमत में लाएं फोल्डेबल फोन
Google Store Official Website

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की प्राइस में आई भारी गिरावट कम कीमत में लाएं फोल्डेबल फोन

अगर आप गूगल का फोल्डेबल मोबाइल लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि गूगल पिक्सल के इस फोल्डेबल मोबाइल की प्राइस आपको बहुत ही ज्यादा कम मिलने वाली है क्योंकि अभी हाल ही में इसकी कीमत में गिरावट देखी गई है Google pixel 9 Pro Fold में फीचर्स आपको उतने ही तगड़े मिलेंगे जितने इसमें ऐड किए गए हैं। 

डिजाइन और डिस्प्ले 

इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम है। ये फोन खुलने पर 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले देता है जो टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस देता है। इस के बंद होने पर ये स्लिम 5.1 इंच का फोन लगता है जो जेब में आसानी से फिट हो जाता है। गूगल ने इसे हल्का और मजबूत बनाया है ताकि डेली के यूज में कोई दिक्कत न हो। 

Google Store Official Website

डिस्प्ले देगा अच्छी क्वालिटी 

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड का डिस्प्ले आपको काफी अच्छी क्वालिटी देने वाला है जिससे आपका एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का होगा। इस का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED है जो स्मूथ स्क्रॉलिंग देता है। इस के साथ ही इंटरनल स्क्रीन तो 8 इंच की LTPO OLED मिलेगी। 

कैमरा सिस्टम मिलेगा तगड़ा 

गूगल का सिग्नेचर कैमरा यहां भी आपको मिलने वाला है और उसमें कैमरा सिस्टम काफी अच्छा मिलेगा। इस में 48MP का मेन सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रावाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है। ये कॉम्बो लो-लाइट फोटोज में भी क्रिस्प शॉट्स देता है। 

READ MORE - Inmo Air 3 पोर्टेबल स्मार्ट ग्लासेस में स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस जानें कीमत

Google Store Official Website

मल्टीटास्किंग होगी आसान 

इस फोन में गूगल का G4 प्रोसेसर दिया गया है जो 16GB रैम के साथ मल्टीटास्किंग को हैंडल करता है। अब आप इसमें गेम्स खेलेंगे या फिर कोई भी वीडियो एडिटिंग करेंगे तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी इसमें सॉफ्टवेयर ऑप्शन की वजह से मल्टीटास्किंग और एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा। 

बैटरी देगी अच्छा स्क्रीनटाइम

इसमें आपको बैटरी भी काफी अच्छी मिलेगी जो की फोल्डेबल होने के बावजूद 7-8 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम देती है। इसकी बैटरी वार्ड और वायरलेस दोनों को ही सपोर्ट करती है। इस में 21W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग से जल्दी चार्ज होता है। गूगल का एडाप्टिव बैटरी फीचर बैकग्राउंड ऐप्स को कंट्रोल करता है। 

Google Store Official Website

कीमत में आई बड़ी गिरावट

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की मेन प्राइस लॉन्च के समय 172999 रुपये थी लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर ये सिर्फ 99999 रुपये में मिल रहा है इसमें आपको काफी बड़ी छूट देखने को मिल रही है यानी कुल 73000 रुपये की शानदार कटौती मिल रही है। 

• ये डिस्काउंट फेस्टिवल सीजन और नए मॉडल्स के आने की वजह से आया है जो इसे बजट में प्रीमियम फोल्डेबल बनाता है। अगर आप बैंक ऑफर लगाते हैं तो ये और सस्ता हो सकता है।

क्यों कम हुई कीमत

गूगल ने हाल ही में पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च की जिसके वजह से इसके जो पुराने मॉडल है उसकी कीमत में काफी कमी की गई है ताकि उनकी बिक्री भी आसानी से हो सके। इसके अलावा मार्केट में फोल्डेबल मोबाइल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है इस वजह से भी इसकी कीमत में कमी की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे खरीद सके। 

READ MORE - AirPods Pro 2 ऑडियो अपग्रेड का उठाए फायदा मिलेगा पहले से बेहतर साउंड और ANC फीचर

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.