Inmo Air 3 पोर्टेबल स्मार्ट ग्लासेस में स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस जानें कीमत

Inmo Air 3 Glasses लांच होने के बाद से ही काफी चर्चा में बना हुआ है यह इंडिया में भी अवेलेबल है आप आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं इसमें एडवांस्ड लेवल के फीचर्स ऐड किए गए हैं।

Oct 26, 2025 - 18:32
Inmo Air 3 पोर्टेबल स्मार्ट ग्लासेस में स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस जानें कीमत
Inmo Official Website

Inmo Air 3 पोर्टेबल स्मार्ट ग्लासेस में स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस जानें कीमत 

आज के वर्तमान टाइम में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है अब तो ऐसे Ai ग्लासेस भी आ गए हैं जो आपके काम को और भी ज्यादा आसान कर देंगे। इन्हीं में से एक है Inmo Air 3 Glasses यह अपनी स्टाइलिश डिजाइन की वजह से बहुत ही फेमस है। इसमें फीचर्स भी आपको काफी शानदार मिलेंगे Inmo Air 3 Glasses से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में देते हैं। 

Inmo Air 3 Glasses 

Inmo Air 3 Glasses एक हल्के और पोर्टेबल स्मार्ट ग्लासेस हैं जो AR टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इन्हें पहनकर आप अपने फोन की स्क्रीन को आँखों के सामने देख सकते हैं इसके साथ ही नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं या फिर नेविगेशन का यूज कर सकते हैं। ये ग्लासेस आम चश्मों की तरह दिखते हैं लेकिन अंदर के फीचर्स आपको बिल्कुल अलग मिलने वाले हैं। 

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

इन ग्लासेस का डिज़ाइन काफी मॉडर्न मिलने वाला है। इस का वज़न सिर्फ़ 42 ग्राम है जिससे इन्हें घंटों पहनने में कोई थकान नहीं होगी इसके साथ ही इस का फ्रेम हल्के मैग्नीशियम अलॉय से बना हुआ है। 

• इसकी फ्रेम में काफी मजबूती दी गई है इसके साथ ही आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे। इस के लेंस UV प्रोटेक्शन के साथ आते हैं यानी धूप में भी आँखें सेफ रहती हैं। 

Inmo Official Website

मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन

इसमें आपको काफी बेहतर तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं आप अपने पसंद के हिसाब से कलर को चूज कर सकते हैं या कलर इसे और भी ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं इसमें आपको ब्लैक, ग्रे और सिल्वर कलर मिलने वाले है। 

READ MORE - Redmi K90 Pro Max में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा Boss साउंड सिस्टम जानें कीमत

डिस्प्ले और क्वालिटी

Inmo Air 3 में आपको डिस्पले क्वालिटी काफी शानदार मिलने वाली है। इस में माइक्रो OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1080p रिज़ॉल्यूशन और 1200 निट्स ब्राइटनेस देता है। इसका मतलब यह है कि तेज़ धूप में भी स्क्रीन साफ़ दिखेगी। 

Inmo Official Website

• इसमें आपको रियल कलर्स जैसी फुल आएगी जिसके वजह से डिस्प्ले या टेक्स्ट को पढ़ने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

ऑडियो और माइक्रोफोन

यह ऑडियो फीचर के साथ आने वाला है ग्लासेस में डुअल स्पीकर्स हैं जो स्टीरियो साउंड देते हैं। यह ग्लासेस म्यूज़िक सुनने या कॉल करने के लिए ये काफ़ी अच्छे हैं। 

• इस में चार माइक्रोफोन के साथ नॉइज़ कैंसिलेशन भी है जिससे शोर वाली जगहों पर भी आवाज़ साफ़ सुनाई देती है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है जिसका कनेक्शन काफी स्टेबल रहता है।

Inmo Official Website

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी मिलेगी आपको उसमें किसी लैग का सामना नहीं करना पड़ेगा। इनमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन XR1 चिपसेट दिया गया है। 

• इसके साथ ही 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ ये मल्टीटास्किंग में भी अच्छा काम करते हैं। इसकी बैटरी 750mAh की है जो एक चार्ज में 4-5 घंटे का बैकअप देती है। फास्ट चार्जिंग के साथ 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।

प्राइस और बिक्री

भारत में Inmo Air 3 Glasses की लॉन्च कीमत ₹24999 रखी गई है। ये 15 अक्टूबर 2025 से अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल हैं। इस के लॉन्च ऑफर में 10% डिस्काउंट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है। प्री-बुकिंग करने वालों को फ्री प्रोटेक्टिव केस भी दिया जा रहा है।

READ MORE - Zoho Pay UPI App से होगा अब और भी ज्यादा सेफ और तेज़ डिजिटल ट्रांजैक्शन

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.