AirPods Pro 2 ऑडियो अपग्रेड का उठाए फायदा मिलेगा पहले से बेहतर साउंड और ANC फीचर
AirPods Pro 2 Audio Upgrade इन दिनों बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि यह साउंड क्वालिटी के साथ-साथ इसके परफॉर्मेंस को भी पहले से ज्यादा बैटर कर देगा इसे अपग्रेड करने का प्रोसेस बहुत आसान है।
AirPods Pro 2 ऑडियो अपग्रेड का उठाए फायदा मिलेगा पहले से बेहतर साउंड और ANC फीचर
अगर आपके पास एप्पल का मोबाइल है और आप एप्पल Pro 2 लेने का सोच रहे हैं आपके पास ऑलरेडी एप्पल Pro 2 है तो यह न्यूज़ आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास रहने वाली है क्योंकि अभी हाल ही में ऐपल ने साउंड क्वालिटी को लेकर एक बहुत बड़ा अपग्रेड दिया है जो कि आप के म्यूजिक एक्सपीरियंस को एक हायर लेवल तक लेकर जाएगा।
लेटेस्ट फर्मवेयर अपडेट
एप्पल ने सितंबर 2025 में iOS 19 के साथ AirPods Pro 2 के लिए एक बड़ा फर्मवेयर अपडेट रिलीज किया। ये अपडेट ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो जाता है जब आपके AirPods iPhone से कनेक्ट होते हैं।
• इसमें मुख्य चेंज ऑडियो में देखा जाएगा जैसे ऑडियो प्रोसेसिंग में AI का इस्तेमाल होगा जो साउंड को रियल-टाइम में ऑप्टिमाइज करता है। अब बैटरी लाइफ भी 10% बेहतर कर दी गई है।
ऑडियो क्वालिटी में होगा सुधार
AirPods Pro 2 में साउंड पहले सब और भी ज्यादा क्लियर हो गया है क्योंकि इसमें H2 चिप को अपग्रेड किया गया है तो अब जो साउंड है वह पहले से ज्यादा डीप वॉइस में आता है यह कानों में नहीं छुपता है आपको सुनते समय बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और अच्छा फील होगा। यह म्यूजिक लवर्स के लिए काफी खुशी की बात है।
नॉइज कैंसिलेशन फीचर
इस में सिर्फ साउंड में ही नहीं बल्कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन में भी आपको पहले से ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा इसके पुराने वर्जन में ट्रैफिक नॉइस दब जाता था लेकिन मेट्रो या प्लेन में भी आपको बिल्कुल भी नॉइस देखने को नहीं मिलेगी इसके अपडेट के बाद माइक की क्वालिटी भी पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है।
READ MORE - Meta Whatsapp Ai Chatbot होगा 2026 से Ban जानें इसके पीछे की वजह और इफेक्ट
मिलेगी स्पेशियल ऑडियो
इसमें आपको काफी स्पेशल ऑडियो का फील आने वाला है। स्पेशियल ऑडियो विद डॉल्बी एटमॉस अब और रियलिस्टिक है। इस अपडेट में हेड ट्रैकिंग तेज हो गई है आप जैसे ही कर घुमाएंगे तो आपको साउंड भी इस दिशा से आता हुआ लगेगा जिसकी वजह से आपका म्यूजिक एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा होगा अगर आप मूवी देखते हैं तो आपको ऐसी फुल आएगी जैसे आप थिएटर में बैठे हो।
बैटरी और चार्जिंग में दिखेगा चेंज
अगर इसकी बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो अपग्रेड के बाद इसमें भी काफी अच्छा खासा चांस देखने को मिलेगा सिंगल चार्ज करने पर ही 6 घंटे में ANC ऑन के साथ प्लेबैक मिलेगा जबकि पहले यह 5.5 घंटे था। इस में नया USB-C चार्जिंग पोर्ट काफी तेज है। वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
अपडेट करना हुआ आसान
यह सभी Apple डिवाइसेज जैसे iPhone, iPad, Mac में मिलेगा। इस का अपडेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग में जाए वहां पर आपको ब्लूटूथ का उसके बाद में Earpods का ऑप्शन दिखेगा वह अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें और यह 2 मिनट में अपडेट हो जाएगा।
AirPods Pro 2 प्राइस
AirPods Pro 2 की भारत में ऑफिशियल कीमत की बात करें तो इस की कीमत 24900 रुपये है। ये प्राइस Apple की वेबसाइट और ऑथराइज्ड स्टोर्स पर मिलती है। अगर आप फेस्टिवल सेल या EMI ऑप्शन को देखेंगे या उसमें बैंक ऑफर भी लगाएंगे तो आपको थोड़ा बहुत डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।
READ MORE -