Xperia 10 VII से मार्केट में छाया फिर से सोनी , बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी अपग्रेडेड स्क्रीन
Xperia 10 VII मार्केट में लॉन्च होने के बाद से तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इसमें कई ऐसे नए चेंज किए गए हैं जो कस्टमर को बहुत पसंद आ रहे हैं। इस की कैमरा क्वालिटी भी पहले से अच्छी है।

Xperia 10 VII से मार्केट में छाया फिर से सोनी , बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी अपग्रेडेड स्क्रीन
Xperia 10 VII को 12 सितंबर 2025 में लॉन्च कर दिया गया है इस सीरीज में पहले की तुलना में काफी सारे नए चेंज किए गए हैं जो कस्टमर को बहुत पसंद आएंगे इसकी किफायती कीमत ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करेगी। Xperia 10 VII से जुड़े सभी फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
डिजाइन का नया लेवल
Xperia 10 VII का डिजाइन पुराने मॉडल्स से थोड़ा अलग दिखता है। ये फोन 153 x 72 x 8.3 mm के डायमेंशन्स में आता है जो Xperia 10 VI से करीब 4 mm चौड़ा और 2 mm छोटा है। इसका वजन सिर्फ 169 ग्राम है जिससे ये हाथ में हल्का लगता है। अब एरिया रेशियो 19.5:9 हो गया है जो पहले के 21:9 से ज्यादा वाइडस्क्रीन जैसा फील देता है।
स्क्रीन का स्मूद एक्सपीरियंस
इस फोन की 6.1-इंच OLED डिस्प्ले अब 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो पहले मॉडल्स में नहीं था। इस का फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल के साथ है। ये स्क्रीन ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी में कमाल करती है।
परफॉर्मेंस का बूस्ट
Xperia 10 VII में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट लगा है जो पुराने Gen 1 से 8% फास्टर सिंगल-कोर परफॉर्मेंस देता है। यह 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ ये मल्टीटास्किंग आसानी से हैंडल करता है। GPU स्कोर में 58% का इजाफा है इसलिए लाइट गेमिंग या ऐप्स रनिंग में कोई लैग नहीं है।
READ MORE - DeepSeek AI ने अपने एजेंट को लॉन्च किया मिलेगी पहले से बेहतर प्रोग्रामिंग और इंटरैक्टिव फीचर्स
कैमरा से बेहतर क्लिक्स
इसका कैमरा अब बड़ा अपग्रेड है इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ रियर सेटअप आता है। ये होरिजॉन्टल बार में अरेंज्ड है जो फोटोज में ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है। फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल्स के लिए ठीक है। सोनी का सिग्नेचर फिजिकल शटर बटन अभी भी है।
बैटरी लाइफ का पूरे दिन साथ
इसकी 5000mAh की बैटरी Xperia 10 VII को खास बनाता है। 120Hz स्क्रीन के बावजूद खासकर नॉर्मल यूज में ये पूरे दिन आसानी से चल जाती है। इस के 15W वायर्ड चार्जिंग से फुल चार्ज में डेढ़ घंटा लगता है लेकिन इस में वायरलेस चार्जिंग नहीं है।
मिलेगी तगड़ी सिक्योरिटी
सिक्योरिटी के लिए Sony Xperia 10 VII में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जो तेज और एक्यूरेट है। इससे आपके फोन की सेफ्टी रहती है। इसके अलावा आपको इसमें कई तरह के सिक्योरिटी लेवल देखने को मिल जाएंगे।
मिलेगा बेहतर साउंड और कनेक्टिविटी
इस के साउंड में स्टीरियो फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स हैं जो फुल एनक्लोजर डिजाइन के साथ क्लियर ऑडियो देते हैं। 3.5mm हेडफोन जैक है जो म्यूजिक लवर्स के लिए खुशखबरी है।
• इस में IPX5/IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस और IP6X डस्ट प्रोटेक्शन से ये फोन आउटडोर यूज के लिए बढ़िया है। NFC, ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी से शेयरिंग आसान हो जाती है।
कीमत और बिक्री
Xperia 10 VII की कीमत करीब €449 और इंडियन रुपीस में लगभग 40000 रुपये रखी गई है। microSDXC स्लॉट से स्टोरेज 2TB तक बढ़ा सकते हैं। अभी ये यूरोप और चुनिंदा मार्केट्स में उपलब्ध हो रहा है लेकिन बहुत ही जल्द यह कह सकते हैं कि अक्टूबर तक यह भारत में आ सकता है।
READ MORE - AirPods Pro 3 की हुई धमाकेदार एंट्री शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स