VLF Mobster Scooter होगा भारत में 25 सितंबर को लॉन्च , मिलेगा राइडिंग का शानदार अनुभव

VLF Mobster Scooter की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है इसके अलावा इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं इसका लुक दिखने में काफी दमदार लग रहा है इसकी प्राइस भी इस बार काफी किफायती रखी गई है।

Aug 22, 2025 - 22:13
VLF Mobster Scooter होगा भारत में 25 सितंबर को लॉन्च , मिलेगा राइडिंग का शानदार अनुभव
Social Media : Instagram

VLF Mobster Scooter होगा भारत में 25 सितंबर को लॉन्च , मिलेगा राइडिंग का शानदार अनुभव

VLF Mobster Scooter को भारत में 25 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। जो भी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको काफी दमदार लुक बेहतरीन फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी का समावेश मिलने वाला है। VLF Mobster Scooter लांच होने से पहले ही युवाओं के बीच में काफी चर्चा में बना हुआ है। 

स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिजाइन

Mobster एक युवा-आधारित स्कूटर है जिसका डिजाइन बिल्कुल मॉडर्न है। इसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम और कर्व्ड बॉडी है जो इसे मजबूत और हल्का बनाता है। यह स्कूटर बाइक जैसा भी लगता है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना रहा है।

Social Media : Instagram

मोटर और प्रदर्शन

अगर इसकी मोटर की बात करें तो आपको इसमें काफी पावरफुल मोटर मिलने वाली है। Mobster के साथ 5 kW या उससे अधिक पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो समान्य वाहनों की तुलना में अधिक पावरफुल होगा। इसका टॉप स्पीड लगभग 80-90 किमी/घंटा होगा। यह सिटी ड्राइविंग और लंबी दूरी दोनों के लिए उपयुक्त है।  

बैटरी और रेंज  

स्कूटर में 72V, 3.7 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जिससे यह एक बार चार्ज पर लगभग 150-160 किलोमीटर तक चल सकता है। बैटरी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे इसे 3-4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।  

Social Media : Instagram

स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी

VLF Mobster में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने को मिलेगा इसके अलावा रियल-टाइम डेटा ट्रैकिंग, और GPS भी दिया गया है। यह टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो स्पीड, बैटरी स्टेटस और नेविगेशन की सुविधा प्रदान करता है।  

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन 

इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक्स और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है जो सुरक्षा के साथ-साथ बैटरी बचाने में भी मदद करता है। इससे ब्रेकिंग की क्वालिटी आपको काफी अच्छी मिलती है इसके साथ ही 

• Mobster में एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम और इर्गोनोमिक सीट होती है जो लंबी दूरी की सवारी को भी आरामदायक बनाती है। इसका स्टीयरिंग भी आसान है जिससे भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी स्कूटर को आसानी से चलाया जा सकता है।  

Social Media : Instagram

क्या रहेगी लॉन्च डेट

VLF Mobster Scooter की भारत में लॉन्चिंग 25 सितंबर 2025 को होगी। यह लॉन्चिंग भारत की बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की मांग को देखते हुए कंपनी ने खास तौर पर तैयार की है ताकि देश में ईवी उपयोग को बढ़ावा मिले।  

कीमत और उपलब्धता  

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमत के बारे में नहीं बताया है। लेकिन इस अंदाजा लगाया जा रहा है कि VLF Mobster 180 और VLF Mobster 125 दोनों वेरिएंट की कीमत ₹140000 से ₹180000 के बीच रहने की संभावना है। 

• यह देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध होगा। 

टेस्ट ड्राइव और प्री बुकिंग 

अगर आप VLF Mobster Scooter को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इसकी टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं इस बार कंपनी ने इसका टेस्ट ड्राइव और प्री बुकिंग का भी मौका दिया है कंपनी ने इसकी टेस्ट ड्राइवर प्री बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आपको ऐसा ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार इसकी टेस्ट ड्राइविंग जरूर करनी चाहिए। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.