TVS Orbiter भारत में 28 अगस्त को होगा लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें डिजाइन और फीचर्स

TVS Orbiter Ev आपकी राइडिंग को और भी आसान बनाएगा। इसे 28 अगस्त 2025 को लांच किया जाएगा। इसमें पहले से एडवांस्ड फीचर मिलेंगे इसके साथ ही न्यू टेक्नोलॉजी का भी इसमें समावेश किया गया है।

Aug 24, 2025 - 18:06
TVS Orbiter भारत में 28 अगस्त को होगा लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें डिजाइन और फीचर्स
Social Media : Instagram

TVS Orbiter भारत में 28 अगस्त को होगा लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें डिजाइन और फीचर्स

अगर आप भी किफायती कीमत में कोई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चाहते हैं जिसमें काफी न्यू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ हो तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इसमें आपको काफी यूनिक डिजाइन मिलेगी इसके साथ ही एडवांस्ड फीचर भी इसमें दिए गए हैं बहुत ही जल्द कंपनी TVS Orbiter Ev को लांच करने की तैयारी में है। 

डिजाइन और फीचर्स 

TVS Orbiter का डिजाइन आपको काफी सिंपल और मॉडर्न होगा। इसमें लाइटिंग का सिस्टम भी काफी बेहतर दिया गया है इसमें आपको LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल, और फ्लैट फ्लोरबोर्ड मिलने वाला है। 

• इस स्कूटर में बेसिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिससे आपको इनफॉरमेशन मिलती रहेगी। 

Tvs Official website

TVS Orbiter की बैटरी और रेंज

अगर TVS Orbiter Ev की बैटरी और रेंज की बात की जाए तो आपको इसमें काफी पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी इसके हिसाब से इसकी रेंज भी काफी अच्छी होने वाली है। 

• इस स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी दी जाएगी जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 80 से 90 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देगी। 

Social Media : Instagram

TVS Orbiter EV का कलर 

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल कलर के हिसाब से लेना चाहते हैं तो आपको बता दे की कंपनी ने अभी तक इसके कलर्स के बारे में कोई भी इनफॉरमेशन नहीं दी है कंपनी जैसे ही इस व्हीकल को लॉन्च करेगी उस समय आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी। 

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन

अब TVS Orbiter Ev के मैकेनिक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्कूटर हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और बेसिक सस्पेंशन सेटअप के साथ आएगा। 

• इसके अलावा इस में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक इसे आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। इसकी टॉप स्पीड 75 से 80 किमी/घंटा के आसपास रहने की संभावना है जो की काफी बेहतर है। 

Social Media : Instagram

TVS Orbiter EV पोजिशनिंग

अगर इसके पोजीशन की बात करें तो कंपनी ने इसे मिड-रेंज iQube से नीचे रखा है ताकि आपको किफायती ऑप्शन के तौर पर यह मिल सके। 

मार्केट में है कई कंपटीटर 

जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मार्केट में आता है तो उसका मुकाबला आन इलेक्ट्रानिक व्हीकल या एज अ कंपीटीटर के तौर पर जरूर देखा जाता है। 

TVS Orbiter का मुकाबला Ola S1X, Bajaj Chetak और हाल में लॉन्च हुए अन्य बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। यह अपने किफायती कीमत और जाने माने ब्रांड के कारण उनमें बेहतर ऑप्शन के रूप में मानी जा रही है।

TVS Orbiter की लॉन्चिंग 

कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट फिक्स कर दी है। TVS Motor Company 28 अगस्त 2025 को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को भारत में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च करने के साथी से जुड़ी जो अन्य डिटेल से वह भी कंपनी आपको बता देगी। 

TVS Orbiter की कीमत

अगर आप यह इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है ताकि ग्राहक इसकी और अट्रैक्ट हो सके और इसे खरीदें। TVS Orbiter की कीमत लगभग 1 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है जो इसे बजट-फ्रेंडली बनाते है।  

अगर आपको TVS Orbiter Ev से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो यह अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.