ह्युंडई मोटर इंडिया की शेयर प्राइस ने दिखाई बढ़त जानें इसकी मार्केट में पकड़ और स्थिति

Hyundai India Share Price में आया तेजी से उछाल निवेशकों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है इसके साथ ही इसकी वित्तीय स्थिति भी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है और लगातार ग्रोथ कर रही है।

Sep 23, 2025 - 21:53
ह्युंडई मोटर इंडिया की शेयर प्राइस ने दिखाई बढ़त जानें इसकी मार्केट में पकड़ और स्थिति
Hyundai Official Website

ह्युंडई मोटर इंडिया की शेयर प्राइस ने दिखाई बढ़त जानें इसकी मार्केट में पकड़ और स्थिति 

ह्युंडई मोटर इंडिया भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है जो लग्जरी और स्मार्ट गाड़ियों के साथ लोगों की पसंद बन चुका है। निवेशकों का इसमें अच्छा खासा इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है अभी हाल ही में इस ने शेयर मार्केट में उछाल दिखाई है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

ह्युंडई मोटर आईपीओ 

ह्युंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया जो भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था। इस में 27858 करोड़ रुपये जुटाने वाले इस इश्यू ने निवेशकों को खूब आकर्षित किया। लिस्टिंग के बाद शेयर ने 39% की बढ़त दिखाई जो कंपनी की मजबूत ब्रांड वैल्यू को दर्शाता है। 

जानें वर्तमान शेयर मूल्य

आज 23 सितंबर 2025 को ह्युंडई का शेयर प्राइस लगभग 2865 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो हाल ही में 2869 रुपये के ऑल-टाइम हाई को छू चुका है। पिछले कुछ दिनों में यह 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ चमका है। मार्केट कैप 222413 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है जो कंपनी की ग्रोथ को साफ दिखाता है। 

The News Tv India Official

जानें इसकी वित्तीय प्रदर्शन

फाइनेंशियल ईयर 2025 में ह्युंडई ने 69192 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जो पिछले साल से थोड़ा कम है लेकिन प्रॉफिट 5640 करोड़ रुपये रहा। इस के क्वार्टरली रिजल्ट्स में जून 2025 के लिए नेट सेल्स 16412 करोड़ रुपये रही है। इसकी ईपीएस 69.41 रुपये है और कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.05 है।  

READ MORE - Urban Company IPO की स्थिति आई सामने , जानें कंपनी की लिस्टिंग डेट ओर वित्तीय स्थिति

ऑटो सेक्टर में मजबूत पकड़

भारत में ह्युंडई दूसरा सबसे बड़ा कार मैन्युफैक्चरर है खासकर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में जहां इसकी मार्केट शेयर 38% है। 2025 में कंपनी ने 21% की एक्सपोर्ट ग्रोथ दिखाई है। इसके साथ इसकी शेयर प्राइस स्थिति में काफी स्थिरता भी देखी जा रही है। 

The News Tv India Official

कंपनी की डिविडेंड नीति

ह्युंडई ने फाइनल डिविडेंड 21 रुपये प्रति शेयर घोषित किया जिसका रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त 2025 था। यह 210% का डिविडेंड है जो कंपनी की प्रॉफिट शेयरिंग पॉलिसी को दर्शाता है। इस के पिछले साल की तुलना में यह स्थिर रहा और एनालिस्ट्स इसे पॉजिटिव मानते हैं। 

The News Tv India Official

कंपनी का फ्यूचर आउटलुक

ह्युंडई का ग्लोबल विजन 2030 तक 55.5 लाख गाड़ियां बेचने का है जिसमें भारत का बड़ा रोल होगा। कंपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल्स पर फोकस कर रही है। इस में 2025 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 5-6% का टारगेट है और इनवेस्टमेंट 77.3 ट्रिलियन वॉन का प्लान है। 

निवेशक ध्यान दे

शेयर बाजार में कोई भी इन्वेस्टमेंट रिस्क-फ्री नहीं होता। ह्युंडई के लिए ईवी ट्रांजिशन, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ना और ग्लोबल इकोनॉमी चुनौतियां हो सकती हैं। इस में 52-वीक लो 1542 रुपये था जो वोलेटिलिटी दिखाता है। किसी भी निवेशक को आगे बढ़ने से पहले एक बार कंपनी की पुरानी स्थिति को नोटिस करना चाहिए अच्छे से एनालिसिस करने के बाद ही उसे आगे बढ़ना चाहिए। 

READ MORE - Premium Explosive Share Price में दिखी बढ़ोतरी स्थिति हुई काफी मजबूत जानें वर्तमान स्थिति

अगर आपको Hyundai India Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो यह सब दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.