सैमसंग गैलेक्सी S25 FE लॉन्च होते ही हो रहा पॉपुलर मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर और कैमरा अपग्रेड्स

Samsung Galaxy S25 FE को लांच कर दिया गया है इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे इसके साथ ही काफी यूनिक कलर आपको इसमें देखने को मिलने वाला है यह लॉन्ग लाइफ बैटरी के साथ आएगा।

Sep 5, 2025 - 22:15
सैमसंग गैलेक्सी S25 FE लॉन्च होते ही हो रहा पॉपुलर मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर और कैमरा अपग्रेड्स
Samsung Official Website

सैमसंग गैलेक्सी S25 FE लॉन्च होते ही हो रहा पॉपुलर मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर और कैमरा अपग्रेड्स

सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फैन एडिशन स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 FE लॉन्च किया है जो फ्लैगशिप फीचर्स को किफायती दाम में पेश करता है। यह फोन 4 सितंबर 2025 लॉन्च किया गया जिस में एआई टेक्नोलॉजी, पावरफुल प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ जैसी कई खूबियां हैं।  

डिज़ाइन में मिलेगी स्लिमनेस

गैलेक्सी S25 FE का डिज़ाइन काफी आकर्षक और आधुनिक है, जिसमें पतली बेजेल्स और स्लिम बॉडी इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाती है। फोन का वजन सिर्फ 190 ग्राम है और मोटाई 7.4 एमएम जो इसे पोर्टेबल बनाता है। इसके रंग जैसे ब्लू, नेवी और व्हाइट इसे स्टाइलिश लुक देते हैं जबकि मजबूत बिल्ड क्वालिटी धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। 

आयेगा बेहतर डिस्प्ले के साथ 

इस में आप को काफी बेहतर डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा देती है। विजन बूस्टर फीचर की वजह से ब्राइटनेस ऑटोमैटिकली एडजस्ट होती है चाहे धूप में हो या कम रोशनी में कलर्स हमेशा वाइब्रेंट रहते हैं। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करता है जो वीडियो स्ट्रीमिंग और फोटो व्यूइंग को और बेहतर बनाता है। 

Samsung Official Website

परफॉर्मेंस का नया बेंचमार्क

सैमसंग ने गैलेक्सी S25 FE में एक्सिनोस 2400 प्रोसेसर लगाया है जो मल्टीटास्किंग और हेवी ऐप्स को आसानी से हैंडल करता है। यह 8GB रैम के साथ यह फोन बिना किसी लैग के गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और ब्राउजिंग में तेजी दिखाता है। इसमें स्टोरेज ऑप्शंस 128GB से 512GB तक हैं। 

READ MORE - Itel A90 Limited Edition इंडिया में हुआ लॉन्च , मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ दमदार बैटरी

कैमरा का क्रिएटिव टच

फोन का ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP मेन सेंसर के साथ आता है जो डे और नाइट फोटोग्राफी में शानदार रिजल्ट्स देता है। इस में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस की मदद से आप वाइड एंगल शॉट्स या जूम करके डिटेल कैप्चर कर सकते हैं। गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे जेनरेटिव एडिट से फोटोज को आसानी से एडिट किया जा सकता है।

बढ़िया बैटरी लाइफ 

4900 mAh की बैटरी इस फोन को पूरे दिन चलाने के लिए काफी है चाहे आप वीडियो देखें या गेम खेलें। फास्ट वायर्ड चार्जिंग से सिर्फ 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो जाता है जो बिजी लाइफस्टाइल वाले यूजर्स के लिए बड़ा प्लस है। वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जो कन्वीनियंस बढ़ाता है। 

• बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सॉफ्टवेयर की वजह से पावर सेविंग मोड में यह और लंबा चलता है। अगर आप बाहर ज्यादा रहते हैं और चार्जर भूल जाते हैं तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा।

Samsung Official Website

AI और सॉफ्टवेयर की स्मार्ट दुनिया

एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड वन UI 8 के साथ यह फोन आता है जो 7 साल के मेजर अपडेट्स का वादा करता है। गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे फोटो एन्हांसर और ट्रांसलेशन टूल्स इसे स्मार्ट बनाते हैं जहां आप वॉइस कमांड से काम कर सकते हैं। 

Samsung Official Website

सिक्योरिटी ओर प्राइवेसी

इस में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक है इस के साथ ही प्राइवेसी फीचर्स। अगर आप टेक-सेवी हैं तो ये AI टूल्स आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाएंगे जैसे नोट्स को ऑटोमैटिकली ऑर्गनाइज करना। यह सॉफ्टवेयर फोन को फ्यूचर-प्रूफ बनाता है।

क्या रहेगी इसकी कीमत 

गैलेक्सी S25 FE की शुरुआती कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग ₹57300 है जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए यह ₹62600 के आसपास है। भारत में यह जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आने वाला हैं। लॉन्च ऑफर में गूगल AI प्रो प्लान के 6 महीने फ्री मिल रहे हैं जो एक्स्ट्रा वैल्यू ऐड करता है। 

READ MORE - Canon EOS C50 होगा लॉन्च मिलेगा 32 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सेंसर के साथ कूलिंग सिस्टम

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.