Canon EOS C50 होगा लॉन्च मिलेगा 32 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सेंसर के साथ कूलिंग सिस्टम
Canon EOS C50 को 9 सितंबर को लांच किया जाने वाला है सभी इसे लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि इस फिल्म मेकर्स के लेवल का कैमरा माना जा रहा है जिसकी क्वालिटी हाई लेवल की होने वाली है।

Canon EOS C50 होगा लॉन्च मिलेगा 32 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सेंसर के साथ कूलिंग सिस्टम
Canon EOS C50 में 32MP का फुल-फ्रेम BSI CMOS सेंसर लगा है जो बेहतर लाइट कैप्चर और डायनेमिक रेंज प्रदान करता है। यह सेंसर R5 सीरीज के टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है पर इसका रिजॉल्यूशन कम रखा गया है ताकि हीट मैनेजमेंट बेहतर हो और तेजी से वीडियो रिकॉर्डिंग हो सके। इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।
बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग
यह कैमरा 6K RAW वीडियो 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर और 4K वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा इसमें 4K 60fps ओवरसैम्पलिंग और Full HD 240fps स्लो मोशन वीडियो की सुविधा भी है।
दोहरी DIGIC प्रोसेसर तकनीक
Canon C50 में दो DIGIC प्रोसेसर का उपयोग हुआ है, जिसमें एक नया DIGIC Accelerator भी शामिल है जो एआई आधारित रियल-टाइम कलर ग्रेडिंग और बढ़िया ऑटोफोकस ट्रैकिंग में मदद करता है।
बेहतरीन ऑटोफोकस फैसिलिटी
इस कैमरे में 1053 AF जोन के साथ Dual Pixel CMOS AF II प्रणाली है जो चेहरे, आंखों, जानवरों और वाहनों का बिल्कुल सही और तेज़ ट्रैकिंग करता है। यह डॉक्युमेंट्री और इवेंट शूटिंग के लिए बढ़िया है।
READ MORE - शाओमी HyperOS 3 को 28 अगस्त को किया गया पेश , ऐड हुए कई सेफ्टी फीचर्स , जानें डिटेल्स
इन-बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन
C50 में 8 स्टॉप तक की IBIS दी गई है जो हाथ से वीडियो शूटिंग के दौरान कंपन को बहुत कम कर देती है। यह गिम्बल के साथ मिलकर और भी बेहतर प्रदर्शन करता है।
कूलिंग सिस्टम और डिज़ाइन
कैमरा का बॉडी एल्युमिनियम मिश्र धातु का है और मौसम-प्रतिरोधी भी है। इसमें एक्टिव कूलिंग फैन है जो लंबे रेकॉर्डिंग सत्रों में ओवरहीटिंग से बचाता है। वजन लगभग 650 ग्राम है जो इसे पोर्टेबल बनाता है।
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
इसमें डुअल कार्ड स्लॉट CFexpress Type B + SD UHS-II , USB-C 3.2, फुल-साइज HDMI 2.1, XLR ऑडियो इनपुट ऑप्शनल टॉप हैंडल के साथ मिलेगा जो इसे काफी अलग बनाएगा इसके साथ ही इस में Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 जुड़े हुए हैं। ये फीचर्स प्रोफेशनल मल्टी-कैम सेटअप के लिए बेस्ट हैं।
लॉग प्रोफाइल और कोडेक सपोर्ट
C50 Canon Log 2/3, HDR-PQ और Canon RAW Light कोडेक सपोर्ट करता है जो नेटफ्लिक्स जैसे प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त मानकों को पूरा करता है। यह हाई डायनेमिक रेंज और उच्च बिन क्वालिटी वीडियो बनाता है।
लचीला लेंस माउंट
मशीन में RF माउंट लगा है जो Canon के RF और EF दोनों लेंस को सपोर्ट करता है। यह निर्माता को लेंस चयन में अधिक स्वतंत्रता देता है।
नई तकनीक के साथ उपयोग में
कैमरे में 3.2-इंच का वेरिए-एंगल टचस्क्रीन है जिसकी रेज़ोल्यूशन 2.1 मिलियन डॉट्स है जिससे शूटिंग के दौरान फ्रेमिंग और सेटिंग्स को आसानी से समायोजित किया जा सकता है। इसके साथ EVF अटैचमेंट का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
Canon EOS C50 प्राइस
Canon EOS C50 की कीमत अभी ऑफीशियली तौर पर घोषित नहीं की गई है क्योंकि यह 9 सितंबर, 2025 को लॉन्च होगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत $3,000-$6,000 यानी लगभग ₹2.5-5 लाख के आसपास हो सकती है जो इसे फिल्ममेकर्स के लिए अट्रैक्ट करेगा।
READ MORE - Asus ROG Xbox Ally हैंडहेल्ड पोर्टेबल गेमिंग कंसोल आया सामने , जानें फीचर्स और कीमत
अगर आपको Canon EOS C50 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।