Renault Kiger स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ हुई लॉन्च देगी दमदार परफॉर्मेंस जानें फीचर्स और कीमत
Renault Kiger खुद 2025 में लॉन्च कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ ही इसके फीचर्स और इसका लुक बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इसका लुक नए कलर कॉम्बिनेशन के साथ दिखने में काफी दमदार लग रहा है।

Renault Kiger स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ हुई लॉन्च देगी दमदार परफॉर्मेंस जानें फीचर्स और कीमत
2025 में लॉन्च हुई Renault Kiger एक दमदार और टैक्नोलॉजी से लैस SUV है। जिसने भारतीय मार्केट में आते ही सनसनी मचा दी है यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है इसमें आपको काफी अच्छे कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में रेनॉल्ट काइगर की डिटेल्स, फीचर्स, कीमत, कलर ऑप्शंस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में दी जाएगी।
Renault Kiger डिजाइन
Renault Kiger 2025 मॉडल की डिजाइन शार्प और मस्क्युलर है। इस की लंबाई 3991 मिमी, चौड़ाई 1750 मिमी, और ऊँचाई 1605 मिमी है। इसमें नया फ्रंट बंपर, LED हेडलैम्प्स और फॉग लाइट्स लगाए गए हैं। इसके साथ 16-इंच के नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसकी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है।
पॉवरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें आपको काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है जिसकी वजह से आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। काइगर में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है जो 72 बीएचपी के साथ 96Nm टॉर्क देगा और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो आपको 100 बीएचपी के साथ 160Nm टॉर्क देगा।
• इन दोनों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT/AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है। ये इंजन शहर और हाईवे दोनों तरह के सफर के लिए उपयुक्त हैं।
Renault Kiger इंटीरियर
Renault Kiger का इंटीरियर अब और प्रीमियम महसूस होता है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-व्यू कैमरा इसे और भी ज्यादा न्यू बनाते है।
आयेगी सेफ्टी फीचर्स के साथ
Renault Kiger में आपकी सेफ्टी का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं।
मिलेंगे बेहतर कलर ऑप्शंस
Renault Kiger 2025 कई रंगों में उपलब्ध है जिनमें Oasis Yellow, Shadow Grey , Radiant Red, Caspian Blue, Ice Cool White, Moonlight Silver और Stealth Black शामिल हैं।
• कई वैरिएंट्स में ड्यूल-टोन ऑप्शन भी मिलते हैं। यह कलर कॉन्बिनेशन गाड़ी की लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं।
स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस
आपको यह गाड़ी स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस मिलने वाली है। इस SUV में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटो हेडलैम्प्स, ऑटो वाइपर्स, मल्टी-व्यू कैमरा, और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं।
• इसमें फुली डिजिटल मीटर क्लस्टर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आपकी ड्राइव को सहज और मजेदार बनाते हैं।
माइलेज और ड्राइविंग
Renault Kiger का माइलेज पेट्रोल इंजन में लगभग 19-20 किलोमीटर प्रति लीटर का है और CNG वैरिएंट में यह और भी बेहतर होता है। इसके साथ ही टर्बो वैरिएंट में माइलेज थोड़ा कम होता है लेकिन परफॉर्मेंस बेहतर मिलता है।
वैरिएंट्स और कीमत
Renault Kiger में आपको कोई वेरिएंट देखने को मिलेंगे और अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में ₹6.29 लाख से शुरू होकर ₹11.29 लाख तक जाती है। festival के चलते इन कीमत पर कुछ ऑफर भी लागू है Main वैरिएंट्स की कीमत निम्न प्रकार है -
• Authentic (6.29 लाख)
• Evolution (7.09 लाख)
• Techno (8.9 लाख)
• Emotion (9.14 लाख)