OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go अब आप भी खरीद सकेंगे सस्ता AI टूल
ओपन Ai ने ChatGPT Go को लांच कर दिया है यह आपको अन्य Ai के मुकाबले में बहुत ही कम कीमत में मिलेगा। आप इसे आसानी से परचेस कर सकते हैं और इसमें आपको काफी एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे।

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go अब आप भी खरीद सकेंगे सस्ता AI टूल
OpenAI ने हाल ही में भारत में ChatGPT Go नामक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है जो उपयोगकर्ताओं को कम कीमत में ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस देगा। यह प्लान भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है ताकि वे आसानी से एडवांस्ड AI टूल्स का फायदा उठा सकें। इसकी कीमत काफी कम रखी गई है।
ChatGPT Go
इसे आप किफायती सब्सक्रिप्शन का नया ऑप्शन कह सकते है। भारत में लॉन्च हुए ChatGPT Go की कीमत मात्र ₹399 प्रति महीने है। यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है जो AI यूज करना चाहते हैं लेकिन महंगे प्लेन होने की वजह से अब तक ले नहीं पा रहे थे। कम कीमत में ज्यादा फीचर्स मिलने से यह सब्सक्रिप्शन बहुत चर्चित हो रही है।
लिमिट्स में बड़ा इज़ाफा
ChatGPT Go यूजर्स को सामान्य फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना अधिक मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि आप ज्यादा बातचीत कर सकते हैं ज्यादा प्रश्न पूछ सकते हैं और बेहतर जानकारी पा सकते हैं। इस से AI के साथ अनुभव कहीं बेहतर हो जाता है।
लंबी मेमोरी और बेहतर पर्सनलाइजेशन
इस प्लान में चैट की पुरानी हिस्ट्री और उपयोगकर्ता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर मेमोरी कैपेसिटी दी गई है। इससे आपका ChatGPT के साथ बातचीत ज्यादा पर्सनल और उपयोगी बन जाती है क्योंकि AI बातों को बेहतर समझ पाता है। मेमरी अच्छी होने की वजह से यह आपकी बातों को याद भी रख पाएगा।
GPT-5 मॉडल
ChatGPT Go में GPT-5 मॉडल शामिल है जो खासतौर पर भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि में बेहतर सपोर्ट प्रदान करता है। इसे स्थानीय लोग अगर इससे कांटेक्ट करते हैं या इसको उसको Use में लेते हैं इसमें अपने प्रश्न पूछते हैं तो उनके लिए बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा। बहुत आसानी से लोग इसमें बातचीत कर पाएंगे।
UPI सहित आसान पेमेंट ऑप्शन
अगर आप भी से खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत ही आसान से पेमेंट ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे भारत में चैट गुप्त को को खरीदने के लिए आपको इसमें यूपीआई नेट बैंकिंग और कार्ड पेमेंट जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिससे यूजर इसे आसानी से खरीद कर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसे खरीदने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
चैटGPT Go के बेहतर फीचर्स
ChatGPT Go आपको काफी बेहतर फीचर्स प्रोवाइड करेगा अगर इसके मुकाबले प्लस या प्रो की बात करें तो हो सकता है कि इसमें कुछ फीचर्स जैसे वीडियो जनरेशन (Sora), और कोडिंग असिस्टेंट आपको लिमिट में मिले लेकिन फिर भी यह उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा साबित हो जाएगा जो की बेसिक से लगाकर मीडियम तक की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं।
भारत में AI तकनीक को बढ़ावा
OpenAI का यह कदम भारतीय बाजार में AI टेक्नोलॉजी को और बढ़ावा देगा। चैटGPT Go के लॉन्च से लाखों भारतीय विद्यार्थियों, प्रोफेशनल्स और रचनात्मक लोगों को किफायती कीमत में आसानी से AI की सेवाएं मिलेंगी।
Ai के फ्यूचर प्लांस ChatGPT Go
OpenAI लगातार भारत में नई सेवाओं और फीचर्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ChatGPT Go के सफल होने के बाद कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए और भी कस्टमाइज्ड Ai पर काम करेगी ताकि इसे और भी आगे बढ़ाया जा सके।