इंतजार हुआ खत्म Locally-built Kawasaki KLX230 हुई लॉन्च , ऑफ रोडिंग में देगी टक्कर

Locally-built Kawasaki KLX230 को ऑफ रोडिंग के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत में भी आपको बहुत ज्यादा कमी देखने को मिलेगी इसके साथ ही इसे काफी हल्का और स्ट्रांग डिजाइन किया है।

Aug 19, 2025 - 19:36
इंतजार हुआ खत्म Locally-built Kawasaki KLX230 हुई लॉन्च , ऑफ रोडिंग में देगी टक्कर
Kawasaki Official Website

इंतजार हुआ खत्म Locally-built Kawasaki KLX230 हुई लॉन्च , ऑफ रोडिंग में देगी टक्कर 

Kawasaki ने भारत में अपनी लोकप्रिय डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल KLX230 का लोकल-निर्मित मॉडल 2025 में पेश किया है। यह बाइक खासतौर पर भारतीय ऑफ-रोडिंग और ट्रेल राइडर्स के लिए डिज़ाइन की गई है जो मजबूत और हल्की दोनों है। इसमें आपको काफी बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

डिज़ाइन और बनावट

Kawasaki KLX230 की डिजाइन आपको काफी मजबूत मिलेगी। बाइक का कुल वजन लगभग 139 किलो है, जो इसे हल्का और हीलिंग आसान बनाता है। इसमें 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स लगे हैं जो ऑफ-रोड टूरिंग के लिए बेहतरीन हैं। इसे आप बहुत ही आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। 

Kawasaki Official Website

इंजन और पावर

KLX230 में 233cc का एअर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर SOHC इंजन लगा है जो लगभग 18.1 bhp की पावर और 18.3 Nm का टॉर्क देता है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह बाइक हर तरह की ऑफ-रोडिंग कंडीशंस के लिए उपयुक्त है। इसमें आपको काफी ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। 

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में 37mm टेलीस्कॉपिक फोर्क्स के साथ 240mm ट्रैवल और पीछे लिंक्ड मोनोशॉक सस्पेंशन है जिसमें 250mm ट्रैवल मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 265mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक्स हैं ड्यूल-चैनल ABS सुरक्षा के लिए मौजूद है।

Kawasaki Official Website

नई तकनीक और फीचर्स

इसमें आपको कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे KLX230 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो स्पीड, ट्रिप, ओडोमीटर और कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कॉल, मैसेज अलर्ट सपोर्ट करता है। 

• इसके नये मॉडल में ABS स्विचेबल है ताकि ऑफ-रोडिंग में राइडर को ज्यादा कंट्रोल मिले। इसमें काफी यूनिक डिजाइन के साथ में न्यू टेक्नोलॉजी को भी ऐड किया गया है। 

ग्राउंड क्लियरेंस और सीट हाइट

हर ज़मीन के लिए तैयार इस बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 265mm है, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से चल सकती है। सीट हाइट लगभग 880mm है जो ऊंचे राइडर्स के लिए भी आरामदायक है। इसमें आपको राइडिंग का काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। 

मिलेंगे कलर ऑप्शन

KLX230 को दो रंगों में लॉन्च किया गया है इसमें दोनों ही कलर आपको काफी यूनिक मिलने वाले हैं जो की लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे है। ये रंग बाइक की ऑफ-रोडिंग को और भी आकर्षक बनाते हैं।

Kawasaki Official Website

ऑफ-रोड उपयोग के लिए

यह बाइक पूरी तरह से ऑफ-रोडिंग के लिए बनी है। इसे आप ट्रैफिक में या फिर ऑन रोड इस्तेमाल में नहीं ले सकते हैं। इसमें रोड-लीगल आवश्यकताओं जैसे इंडिकेटर, हेडलाइट और ब्लिंकर्स नहीं हैं इसलिए सार्वजनिक सड़क पर चलाना प्रतिबंधित है वरना इससे आपके साथ-साथ अन्य की जान को भी खतरा हो सकता है। 

कीमत में हुई भारी कमी

इसकी कीमत में काफी भारी कमी देखने को मिली है पहले KLX230 की कीमत लगभग ₹3.3 लाख थी लेकिन अब यह ₹1.99 लाख एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। लोकल मैन्यूफैक्चरिंग के चलते इस बाइक की कीमत में लगभग ₹1.3 लाख की कटौती की गई है जिससे यह ज्यादा खरीदारों के लिए सुलभ हो गई है।

अगर आपको Locally-built Kawasaki KLX230 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.