HMD Fuse पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च HarmBlock+ तकनीक आएगी साथ

HMD Fuse स्मार्टफोन को आपके बच्चों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को देखते हुए लॉन्च किया गया है इसमें पैरेंटल कंट्रोल का फीचर दिया गया है और इसकी प्राइस काफी अफॉर्डेबल रखी गई है।

Aug 23, 2025 - 18:28
HMD Fuse पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च HarmBlock+ तकनीक आएगी साथ
HMD Official Website

HMD Fuse पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च HarmBlock+ तकनीक आएगी साथ 

अगर आप भी अपने छोटे बच्चों के लिए मोबाइल फोन लेना चाहते हैं तो इससे बेहतर ऑप्शन आपके लिए और नहीं हो सकता है क्योंकि इसमें डिजिटल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है ताकि आपके बच्चे पर कोई भी विपरीत प्रभाव न पड़े और इस स्मार्टफोन पर आपका पूरा कंट्रोल रहेगा। 

डिस्प्ले और डिज़ाइन

HMD Fuse में 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले स्मूद और ब्राइट है जिससे बच्चों को गेमिंग और स्ट्रीमिंग का अच्छा अनुभव मिलता है। 

• फोन का डिज़ाइन भी मजबूत है और इसमें IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है।

HMD Official Website

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

• बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिससे बच्चे लंबे समय तक बिना रुकावट फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

HarmBlock+ तकनीक 

HMD Fuse की सबसे बड़ी खासियत इसका HarmBlock+ फीचर है। यह एक AI-आधारित सुरक्षा प्रणाली है जो सीधे फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसकी मदद से फोन पर कोई भी अश्लील या अनुचित सामग्री अपने आप ब्लॉक हो जाती है। 

• इसकी खास बात यह है कि यह सिस्टम ऑफलाइन भी काम करता है और इसे बच्चे या यूज़र बंद नहीं कर सकते।

HMD Official Website

पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स

यह स्मार्टफोन माता-पिता के लिए पूरी तरह से कंट्रोल करने योग्य बनाया गया है। इसमें कई पेरेंटल कंट्रोल्स शामिल हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं - 

• App Management द्वारा माता-पिता तय कर सकते हैं कि कौन-से ऐप इंस्टॉल होंगे और कौन-से नहीं।

• Contact Whitelisting में केवल चुने हुए कॉन्टैक्ट्स से कॉल और मैसेज की अनुमति होगी। 

• Location Tracking द्वारा बच्चे की लाइव लोकेशन और 3 दिन की लोकेशन हिस्ट्री पेरेंट्स को मिलेगी। 

• Bedtime और School Mode एक ऐसा खास मोड है जिससे बच्चों का फोन इस्तेमाल समय सीमित किया जा सके।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह सेटअप रोज़ाना इस्तेमाल, स्टडी और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए बेहतरीन है।

HMD Official Website

HMD Fuse का लॉन्च और बिक्री

HMD ने अपना नया स्मार्टफोन HMD Fuse लॉन्च कर दिया है। इसे 20 अगस्त 2025 को सबसे पहले UK में लॉन्च किया गया था जहां यह Vodafone और Three जैसे नेटवर्क पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध है।

कीमत और इसके प्लांस

HMD Fuse की कीमत काफी आकर्षक रखी गई है। Vodafone पर इसे £30 अग्रिम भुगतान और £33 प्रति माह की EMI के साथ पेश किया गया है। इसमें 5GB डेटा प्लान शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को लगभग £144 तक की बचत होगी।

भारत में इसकी संभावना 

यह फोन अभी UK में लॉन्च हुआ है लेकिन इसकी खासियतों को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में भी लाया जाएगा। भारत में जहां बच्चों के लिए डिजिटल सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है वहां HMD Fuse एक बेहतर साबित हो सकता है। खासकर माता-पिता जो अपने बच्चों को स्मार्टफोन देना चाहते हैं लेकिन कंटेंट को लेकर चिंतित रहते हैं उनके लिए यह फोन एक सुरक्षित रहेगा।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.