बड़ी स्क्रीन और S पेन सपोर्ट के साथ आएगा Galaxy Tab Active5 जानें कीमत और फीचर्स
Galaxy Tab Active5 को 18 अगस्त 2025 को लांच कर दिया गया। यह दमदार प्रोसेसर और S पेन सपोर्ट के साथ आपको मिलने वाला है इसकी कीमत की बात करें तो कस्टमर के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई है।

बड़ी स्क्रीन और S पेन सपोर्ट के साथ आएगा Galaxy Tab Active5 जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप भी किफायती कीमत में मजबूत और प्रीमियम टैबलेट चाहते हैं तो आपको Galaxy Tab Active5 के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए यह आपको काफी किफायती कीमत में बड़ी स्क्रीन साइज पावरफुल परफॉर्मेंस लोंग बैटरी लाइफ और सेफ्टी के साथ मिलने वाला है। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
स्क्रीन और डिजाइन
यह टैबलेट 8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो मजबूत पॉलीकार्बोनेट से बना है। डिस्प्ले Gorilla Glass 3 से लैस है जो इसे खरोंच और अन्य बाहरी नुकसान से बचाता है।
• इसका डिजाइन एर्गोनोमिक है जिससे इसे पकड़ना और इस्तेमाल करना आसान होता है खासकर बाहरी कार्यों के दौरान इसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
S Pen सपोर्ट के साथ
Galaxy Tab Active5 में S Pen दिया गया है जो नोट्स बनाने, ड्राइंग करने और फील्ड वर्क के दौरान तेजी से डेटा कैप्चर करने में मदद करता है।
• S Pen की खास बात यह है कि इसे पानी या गीली स्क्रीन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो इस टैबलेट की प्रैक्टिकल यूज को और बढ़ाता है।
पावरफुल परफॉर्मेंस और 5G सपोर्ट
इस टैबलेट में आपको 5G सपोर्ट भी मिलने वाला है अगर इसके रैम की बात करें तो यह टैबलेट 6GB या 8GB RAM के विकल्प के साथ आता है और इसमें 128GB या 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज है।
• 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ यह तेजी से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है जो वर्कफ्लो को बिना रुकावट के चलाने में सहायक होती है। इसका प्रोसेसर भी मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग
Galaxy Tab Active5 में बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन बिना चार्जिंग के चल सकती है। इसके साथ ही यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है जिससे बैटरी जल्दी रिचार्ज हो जाती है और यूजर्स को लगातार काम में आसानी होती है।
कई फील्ड में आएगा काम
यह टैबलेट खासतौर पर फील्ड वर्कर्स, इंडस्ट्रियल कर्मचारियों और एंटरप्राइज यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके रग्ड डिजाइन के कारण यह लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों में भी आसानी से काम में लिए जा सकते हैं। इसकी मजबूत डिजाइन इसे सभी कार्यों के लिए परफेक्ट बनती है।
मिलेगा एक्स्ट्रा सेफ्टी
इसमें आपको एक्स्ट्रा सुरक्षा देखने को मिलेगी। Samsung Galaxy Tab Active5 को MIL-STD-810H के अंतर्गत तैयार किया गया है जिसका मतलब है कि यह टैबलेट पानी, धूल और गिरावट से पूरी तरह सुरक्षित है।
• IP68 रेटिंग इसे पानी और धूल में बनाए रखने की क्षमता देती है जिससे यह भारी बारिश, धूल भरे माहौल और अन्य जोखिमों में भी बिना नुकसान के काम करता है।
सॉफ्टवेयर और सुरक्षा फीचर्स
इसमें आपको काफी अच्छा सॉफ्टवेयर देखने को मिलेगा Galaxy Tab Active5 में एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो नवीनतम सुरक्षा अपडेट और बेहतर यूजर अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म शामिल है जो डेटा सुरक्षा और डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
लॉन्च और कीमत
Samsung Galaxy Tab Active5 को भारत में 18 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया था। यह टैबलेट विभिन्न रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है Samsung Galaxy Tab Active5 की कीमत रैम 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹49,999 है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत ₹56,999 है।