फ्लिपकार्ट सेल 2025 में Pixel 9 की कीमत में हुई भारी कटौती मिलेंगे कई बेहतर प्रीमियम फीचर्स

Pixel 9 Flipkart Sale में काफी ज्यादा चर्चा में रहने वाला है क्योंकि इसमें आपको इसकी कीमत के कंपैरिजन में कई गुना ज्यादा डिस्काउंट मिलने वाला है इस के प्रीमियम फीचर्स इसे और अट्रैक्टिव बनाते हैं।

Sep 11, 2025 - 15:43
फ्लिपकार्ट सेल 2025 में Pixel 9 की कीमत में हुई भारी कटौती मिलेंगे कई बेहतर प्रीमियम फीचर्स
Google Store Official Website

फ्लिपकार्ट सेल 2025 में Pixel 9 की कीमत में हुई भारी कटौती मिलेंगे कई बेहतर प्रीमियम फीचर्स 

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 2025 में गूगल पिक्सल 9 एक बड़ा अट्रैक्शन बनने वाला है। यह फोन जो मूल रूप से 79999 रुपये का है इस पर आप बहुत ही बड़ा डिस्काउंट देखने को मिलेगा आधे से भी ज्यादा रेट इसकी कम हुई है इसके प्रीमियम फीचर्स इसको और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। Pixel 9 Flipkart Sale से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में आर्टिकल में देंगे। 

पिक्सल 9 के प्रीमियम फीचर्स 

गूगल पिक्सल 9 को अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था लेकिन 2025 की फ्लिपकार्ट सेल में यह फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। यह फोन गूगल की बेहतर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस और एआई-पावर्ड फीचर्स के लिए जाना जाता है। 

• यह कॉम्पैक्ट साइज और प्रीमियम बिल्ड के साथ यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो ज्यादा बड़ा फोन नहीं चाहते लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते।

मिलेगी बढ़िया डिजाइन 

पिक्सल 9 का डिजाइन सरल लेकिन आकर्षक है। इसकी 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ इसका बॉडी स्लिम और हल्का है जो आसानी से जेब में फिट हो जाता है। यह Ip68 रेटेड है यानी पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है। कलर्स जैसे पोरसेलिन, ऑब्सिडियन, विंटरग्रीन और पियोनी में यह अवेलेबल है। यह फोन स्टाइलिश लुक देता है। 

Google Store Official Website

मिलेगी स्मूद डिस्प्ले

पिक्सल 9 में 6.3 इंच का एक्टुआ ओएलईडी डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद स्क्रॉलिंग देता है। ब्राइटनेस 2700 निट्स तक जाती है इसलिए धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है। रिजॉल्यूशन 1080x2424 पिक्सल है जो कलर्स को रियल बनाता है। 

READ MORE - ASUS Vivobook S16 हुआ शानदार तरीके से लॉन्च नई Ai टेक्नोलोजी से होगा लैस , जाने कीमत

तेज और स्मार्ट परफॉर्मेंस 

इस फोन में गूगल टेंसर G4 चिपसेट है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मल्टीटास्किंग हो या हैवी ऐप्स सब कुछ बिना रुके चलता है। 

• इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप अतिरिक्त प्रोटेक्शन देती है। 2025 में भी यह फोन फ्यूचर-प्रूफ लगता है, क्योंकि गूगल 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है। 

दमदार कैमरा सिस्टम

पिक्सल 9 का डुअल रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। गूगल की एआई मैजिक से फोटोज में नाइट मोड, पोर्ट्रेट और एडिटिंग आसान हो जाती है। वीडियो 4K में रिकॉर्ड करता है। 

Google Store Official Website

पूरे दिन चलेगी बैटरी 

इस में 4700 mAh की बैटरी के साथ पिक्सल 9 हेवी यूज में भी 6-7 घंटे आसानी से चलती है। 27W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। एआई ऑप्टिमाइजेशन से बैटरी स्मार्ट तरीके से मैनेज होती है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान अगर आप बाहर घूमते हैं तो यह फोन आपको चार्जिंग की टेंशन से फ्री रखेगा।

मिलेंगे कई Ai फीचर्स 

पिक्सल 9 में जेमिनी एआई इंटीग्रेशन है जो स्मार्ट सजेशन्स, कॉल स्क्रीनिंग और मैजिक एडिटर जैसे टूल्स देता है। फोटोज एडिट करना या टेक्स्ट जेनरेट करना आसान है। 2025 में एआई का जमाना है और यह फोन आपको आगे रखता है। 

Google Store Official Website

बढ़िया स्टोरेज और रैम 

इसमें अगर स्टोरेज की बात करें तो 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन ऐप्स, फोटोज और वीडियोज के लिए काफी जगह देता है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है लेकिन क्लाउड इंटीग्रेशन से सब मैनेज हो जाता है। 

कैसे खरीदें और बचाएं

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 22 सितंबर से प्लस मेंबर्स के लिए शुरू होगी और 23 सितंबर से सभी के लिए शुरू होगी। पिक्सल 9 34999 रुपये में मिलेगा। इसमें अगर आप एक्सचेंज करते हैं या बैंक ऑफर अप्लाई करते हैं तो आपको और डिस्काउंट मिल जाएगा। 

READ MORE - AirPods Pro 3 की हुई धमाकेदार एंट्री शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.