ASUS Vivobook S16 हुआ शानदार तरीके से लॉन्च नई Ai टेक्नोलोजी से होगा लैस , जाने कीमत
ASUS Vivobook S16 में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कई एडवांस लेवल के Ai फीचर्स भी मिलने वाले हैं जो आप के वर्क को और परफॉर्मेंस को फास्ट करने के साथ स्मूथ बना देंगे।
ASUS Vivobook S16 हुआ शानदार तरीके से लॉन्च नई Ai टेक्नोलोजी से होगा लैस , जाने कीमत
ASUS ने हाल ही में अपना नया लैपटॉप ASUS Vivobook S16 लॉन्च किया है जो आधुनिक यूजर्स के लिए एकदम सही साबित हो सकता है। यह मॉडल स्नैपड्रैगन एक्स प्रोसेसर पर आधारित है और एआई फीचर्स से लैस है जो आपकी डेली वर्क को और भी ज्यादा इजी कर देगा इस आर्टिकल में आपको डिटेल्स में इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में बताते हैं।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
इस लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स1-26-100 प्रोसेसर है जो 8 कोर और 8 थ्रेड्स के साथ 2.97 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड देता है।
• यह प्रोसेसर न सिर्फ तेज है बल्कि ऊर्जा की बचत भी करता है जिससे मल्टीटास्किंग बिना रुकावट के चलती रहती है। चाहे आप दस्तावेज संपादित कर रहे हों या वेब ब्राउजिंग यह आराम से काम करता है।
मिलेंगे कई नए Ai फीचर्स
ASUS Vivobook S16 में क्वालकॉम हेक्सागन एनपीयू इंटीग्रेटेड है जो 45 टॉप्स की एआई परफॉर्मेंस देता है। यह कॉपिलॉट+ पीसी सर्टिफाइड है जहां आप रिकॉल फीचर से पुरानी फाइल्स आसानी से ढूंढ सकते हैं या क्लिक-टू-डू से टास्क मैनेज कर सकते हैं। एआई नॉइज कैंसलेशन से वीडियो कॉल्स में बैकग्राउंड शोर खत्म हो जाता है।
READ MORE - म्यूजिक लवर्स के लिए लांच हुआ JBL PartyBox 720 मिलेगा कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स
शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा
इस में आपको 16-इंच का एफएचडी+ ओएलईडी स्क्रीन मिलने वाला है वहीं अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो यह 1920x1200 रेजोल्यूशन रहेगा। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस देता है।
लंबी बैटरी लाइफ
ASUS Vivobook S16 70Wh बैटरी के साथ यह लैपटॉप 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ क्लेम करता है जो वीडियो प्लेबैक टेस्ट में आसानी से मिल जाती है।
• रियल-वर्ल्ड यूज में 10-15 घंटे आसानी से चलता है आपको इसके चार्ज की चिंता नहीं करनी होगी। इसके 65W अडैप्टर से 60% चार्ज एक घंटे में हो जाता है जो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है।
स्लिम और हल्की डिजाइन
इसकी डिजाइन काफी यूनिक है और अगर इसके वजन की बात करें तो केवल 1.74 किलोग्राम वजन और 17.9mm मोटाई वाला यह लैपटॉप मेटल बॉडी में आता है जो मजबूत और स्टाइलिश लगता है। मैट ग्रे, कूल सिल्वर, बीएफएफ पीची और सैल्विया ग्रीन जैसे कलर्स उपलब्ध हैं।
डॉल्बी एटमॉस साउंड का मजा
इस में दो स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस के साथ स्मार्ट एम्पलीफायर से लैस हैं जो साफ और इमर्सिव साउंड देते हैं। बिल्ट-इन माइक एआई नॉइज कैंसलिंग से मीटिंग्स में आवाज क्रिस्टल क्लियर सुनाई देती है। आप चाहे म्यूजिक सुनें या वीडियो कॉन्फ्रेंस, साउंड क्वालिटी बहुत शानदार मिलेगी।
कनेक्टिविटी क्वॉलिटी
इस में आपको काफी अच्छी कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। इस में डुअल यूएसबी 3.2 जेन1 टाइप-सी, दो यूएसबी टाइप-ए, एचडीएमआई 2.1 और 3.5mm ऑडियो जैक से कनेक्टिविटी आसान है। वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 से तेज स्पीड मिलती है।
कीमत और बिक्री
भारत में यह 16जीबी रैम और 512जीबी एसएसडी वेरिएंट से शुरू होता है और अगर इसकी कीमत की बात करें तो 67990 रुपये इसकी कीमत रहेगी। वहीं इसका जो दूसरा वेरिएंट है जो की एक TB स्टोरेज तक का है वह इसे थोड़ा महंगा रहने वाला है। आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
READ MORE - OPPO F31 सीरीज 5G 15 सितंबर को होगी लॉन्च दमदार परफॉर्मेंस अब किफायती कीमत में