फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल हुई शुरू , 10 दिन तक उठा सकेंगे बंपर ऑफर्स का फायदा

Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या होम अप्लायंस खरीदना चाहते हैं उनके लिए काफी बेहतर मौका है क्योंकि इसमें काफी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

Sep 23, 2025 - 18:20
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल हुई शुरू , 10 दिन तक उठा सकेंगे बंपर ऑफर्स का फायदा
Flipkart Official Website

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल हुई शुरू , 10 दिन तक उठा सकेंगे बंपर ऑफर्स का फायदा 

फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज सेल हर साल त्योहारों के मौसम में शॉपिंग का सबसे बड़ा उत्सव बन जाता है। यह धमाकेदार सेल 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है जो 10 दिनों तक चलेगी। इस बार की सेल में नई टेक्नोलॉजी से लेकर घरेलू सामान तक सब कुछ कम कीमत पर मिल रहा है। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है। 

Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days 23 सितंबर 2025 को सुबह 12 बजे से शुरू हो गया है और यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से ही एक्सेस मिल गया था।

• यह समय त्योहारों की तैयारी के लिए परफेक्ट है क्योंकि दिवाली से पहले ही आप अपने शॉपिंग की लिस्ट क्लियर कर सकते हैं। 

Flipkart Official Website

प्लस मेंबर्स के लिए स्पेशल एडवांटेज

अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं तो यह सेल आपके लिए सोने की खान है। आपको 24 घंटे पहले एक्सेस मिलता है जिससे आप पॉपुलर प्रोडक्ट्स को जल्दी ग्रैब कर पाते हैं।

• इसके अलावा सुपरकॉइन्स पर बूस्ट अप फीचर से आपकी सेविंग्स दोगुनी हो सकती हैं। एक खास सेल प्राइस लाइव कॉइनबैक आवर में कुछ खरीददारियों पर 100% कॉइनबैक भी मिल रहा है। 

स्मार्टफोन्स पर धांसू छूट 

स्मार्टफोन्स इस सेल में काफी पॉपुलर हैं जहां 56 से ज्यादा मॉडल्स पर डिस्काउंट्स हैं। आईफोन 16 सिर्फ 51999 रुपये में उपलब्ध है जो पहले 79900 था जबकि आईफोन 16 प्रो 69900 रुपये पर मिल रहा है। पॉको F7 28999 रुपये में आ रहा है जो बजट यूजर्स के लिए बेस्ट है। 

READ MORE - Huawei Watch GT 6 में टाइटेनियम की मजबूती के साथ मिलेंगी बेहतर कनेक्टिविटी और स्टोरेज

टीवी और लैपटॉप पर कमाल के ऑफर्स

इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में स्मार्ट टीवीज पर 60% तक डिस्काउंट मिल रहा है जैसे सोनी और सैमसंग के 55-इंच मॉडल्स 20000 रुपये से शुरू हो रहे है। 

Flipkart Official Website

• लैपटॉप्स में मैकबुक और डेल के नए वर्जन पर 30000 रुपये तक की सेविंग है। ईयरबड्स जैसे बोस और बीट्स पर 50% छूट के साथ आ रहे हैं। ये ऑफर्स न सिर्फ कीमत कम करते हैं बल्कि होम एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं। 

कपड़े और एक्सेसरीज में बचत

फैशन लवर्स के लिए 1 रुपये का स्पेशल फैशन पास उपलब्ध है जो सेल के दौरान 100 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट देता है। ब्रांडेड कपड़ों, शूज और बैग्स पर 70% तक छूट है खासकर वुमेंसवियर और किड्स कलेक्शन में यह देखने को मिलेगा।  

Flipkart Official Website

होम अप्लायंसेज पर भी मिलेगी छूट 

फ्लिपकार्ट ने घरेलू सामान पर फोकस करते हुए फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी पर 50% तक की छूट है। किचन अप्लायंसेज जैसे मिक्सर और ओवन 5000 रुपये से कम में मिल रहे हैं। बड़ी अप्लायंसेज पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ डिलीवरी फ्री है। 

बैंक और पेमेंट ऑफर्स

इसमें आपको प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे जिनसे आपको और भी ज्यादा छूट मिलेगी। एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई 6 महीने से शुरू हो रही है जिससे बड़े प्रोडक्ट्स आसानी से खरीदे जा सकते हैं। सुपरकॉइन्स से एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। 

READ MORE - अमेज़न प्राइम सेल 2025 प्राइम मेंबर्स के लिए हुई शुरू दीवाली फेस्टिवल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.