Decathlon ने लॉन्च किया PS100 Bluetooth स्पीकर मिलेंगे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस

PS100 Bluetooth Speaker लांच होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि यह एक पोर्टेबल स्पीकर है इसके साथ इसमें इस बार मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे यह काफी अफॉर्डेबल है।

Aug 23, 2025 - 21:55
Decathlon ने लॉन्च किया PS100 Bluetooth स्पीकर मिलेंगे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Decathlon Official Website

Decathlon ने लॉन्च किया PS100 Bluetooth स्पीकर मिलेंगे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस  

Decathlon ने हाल ही में अपने नए PS100 Bluetooth स्पीकर को बाजार में लॉन्च किया है। यह स्पीकर बजट में बढ़िया ऑडियो क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और वाटरप्रूफ डिज़ाइन के साथ आता है। PS100 Bluetooth Speaker की खास बात यह है कि इसमें उपयोगकर्ता खुद से बैटरी को रिप्लेस कर सकते हैं जो इसे और भी किफायती और लंबे टाइम तक यूज के लिए उपयोगी बनाता है।  

डिजाइन पोर्टेबल और मजबूत

Decathlon PS100 Bluetooth का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट, स्लीक और काफी मजबूत है। इसका वजन आपको काफी हल्का मिलने वाला है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है इसलिए यह ट्रैवलिंग और आउटडोर एडवेंचर्स के लिए अच्छा साथी है।  

PS100 स्पीकर की बैटरी

इस स्पीकर में 10 घंटे की बैटरी बैकअप मिलता है जो पिकनिक बाहर गए वक्त या लंबे समय तक म्यूजिक सुनने के लिए काफी है। खास फीचर यह है कि उपयोगकर्ता अपनी सुविधानुसार बैटरी को बिना तकनीकी मदद के खुद से बदल सकते हैं।  

IPX7 वाटरप्रूफ रेटिंग

PS100 स्पीकर में IPX7 रेटिंग है जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है और 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। यह फीचर इसे आउटडोर उपयोग के लिए परफेक्ट बनाता है। आपको इसके बार-बार खराब होने वाली प्रॉब्लम के लिए परेशान नहीं होना होगा। 

Decathlon Official Website

कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ

PS100 Bluetooth Speaker में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है जिससे कनेक्शन तेज़ और स्टेबल रहता है। इसका रेंज लगभग 10 मीटर तक है जो आपके फोन या टैबलेट के साथ सुविधाजनक रहता है। आपको बार-बार इसके डिस्कनेक्ट होने की परेशानी से सामना नहीं करना पड़ेगा। 

क्लीयर और बैलेंस्ड साउंड

आपको Decathlon PS100 Bluetooth Speaker में ऑडियो क्वालिटी काफी शानदार मिलने वाली है।

Decathlon Official Website

• यह स्पीकर 6W की पावर के साथ आता है जो साफ और बैलेंस्ड साउंड प्रदान करता है। इसकी बास क्वालिटी अच्छी है और यह वॉइस कॉल्स के दौरान भी स्पष्ट आवाज़ सुनाने में सक्षम है।  

मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस  

PS100 में Aux इनपुट का विकल्प भी है जिससे आप बिना ब्लूटूथ वाले डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा USB पोर्ट से चार्जिंग होती है जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।  

कंट्रोल और यूजर इंटरफेस 

इस स्पीकर को आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्पीकर में फिजिकल कंट्रोल बटन हैं जिनसे वॉल्यूम एडजस्ट करना, ट्रैक बदलना और कॉल रिसीव करना आसान है। इसका यूजर इंटरफेस सरल और फ्रेंडली है।  

Decathlon Official Website

बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी  

Decathlon PS100 मजबूत प्लास्टिक मटेरियल से बना है जो गार्डन, बीच और ट्रेकिंग जैसे गतिविधियों में टिकाऊ रहता है। इसकी बनावट इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सही बनाती है।  

कीमत और उपलब्धता  

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि PS100 Bluetooth स्पीकर की कीमत लगभग ₹2,500 है और यह Decathlon की आधिकारिक वेबसाइट एवं स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी समय-समय पर इसके लिए ऑफर्स भी देती है। जिससे आपको इसमें और भी ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। 

अगर आपको PS100 Bluetooth Speaker से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.