Patel Retail IPO की हुई क्लोजिंग आज ही चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस , जानें प्रक्रिया
Patel Retail IPO Allotment Status को आप आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं। अगर आपने पटेल रिटेल आईपीओ में निवेश किया था तो आपको बता दे कि इस के आईपीओ की क्लोजिंग हो चुकी है।

Patel Retail IPO की हुई क्लोजिंग आज ही चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस , जानें प्रक्रिया
अगर आपने भी Patel Retail IPO में पार्टिसिपेट किया था तो आपको बता दें कि 21अगस्त 2025 को इसके आईपीओ की क्लोजिंग हो चुकी है अब निवेशकों को उन के शेयर्स अलॉट किए जाएंगे आप बहुत ही आसानी से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Patel Retail IPO Allotment Status से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में देंगे।
Patel Retail Ltd
पटेल रिटेल लिमिटेड एक प्रमुख खुदरा सुपरमार्केट चेन कंपनी है जिसकी स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में हुई थी। पटेल रिटेल विभिन्न उत्पाद जैसे खाद्य सामग्री, एफएमसीजी, कपड़े और सामान्य वस्तुएं अपने स्टोर्स पटेल्स आर मार्ट के तहत बेचती है।
• वित्त वर्ष 2025 के दौरान, कंपनी का राजस्व लगभग ₹820 करोड़ पहुंच गया है और शुद्ध लाभ ₹25 करोड़ के आस-पास रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में ग्रोथ दर्शाता है।
Patel Retail IPO की डिटेल्स
पटेल रिटेल का IPO 19 अगस्त 2025 को खुला और 21 अगस्त तक चला जिसमें इस आईपीओ को कुल मिलाकर 95.69 गुणा से अधिक सब्सक्राइब किया गया। IPO का मूल्य ₹255 प्रति शेयर था जबकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम ₹50 के करीब था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की लिस्टिंग कीमत लगभग ₹300 से ₹305 के बीच हो सकती है।
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे देखें
अगर आपने भी इसके शेयर्स में पार्टिसिपेट किया था और आप भी अपनी स्थिति चेक करना चाहते हैं तो अलॉटमेंट स्टेटस देखने के काफी सारे तरीके हैं जो कि निम्न है -
पटेल रिटेल की आधिकारिक वेबसाइट
आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां स्टेटस चेक के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें इसके बाद आपका जो भी स्टेटस है वह आपके सामने आ जाएगा।
NSE या BSE
अगर आप चाहे तो स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट यानी कि NSE और BSE की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं इसमें आपसे पैन कार्ड और आपका आवेदन संख्या जो भी डिटेल्स मांगी जाती है उसे आप वहां पर फिल कर दें और सबमिट कर दें इसके बाद आपका स्टेटस सामने आ जाएगा।
ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म
आपके ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म पर भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना PAN नंबर या आवेदन संख्या डालनी होती है। इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
IPO अलॉटमेंट में चयन
IPO में अलॉटमेंट के लिए आवेदन की संख्या शेयरों की उपलब्धता से ज्यादा हो जाती है। इसलिए कंपनी सूचित करती है कि किस आधार पर चयन होगा जैसे लॉटरी पद्धति या प्रायोरिटी के आधार पर चयन होगा। पटेल रिटेल IPO में भी समान नियम लागू होंगे।
अलॉटमेंट न होने पर
यदि आपके आवेदन के बावजूद शेयर अलॉट नहीं हुए है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपके द्वारा दिया गया पैसा वापस आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
• यह प्रक्रिया कुछ दिनों के अंदर पूरी होती है। आप अपने बैंक स्टेटमेंट या भुगतान माध्यम से राशि की पुष्टि कर सकते हैं।
शेयर मिलने के बाद की प्रक्रिया
शेयर मिलने के बाद आपको शेयरधारक के रूप में कॉर्पोरेट सूचनाएं और बोनस डिविडेंड आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शेयर हटा-बढ़ा भी सकते हैं इसलिए निवेशकों को मार्केट की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए।
निवेश करते समय ध्यान रखें ध्यान
आप किसी भी आईपीओ में निवेश कर रहे हो हर जगह थोड़ा रिस्क जरूर रहता है इसलिए आप किसी भी तरह का कोई डिसीजन लेने से पहले कंपनी की हालिया रिपोर्ट और पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखकर ही डिसीजन ले सभी तरह का एनालिसिस करने के बाद ही आपको निवेश करना चाहिए।