ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी 27,499 रुपये हुई सस्ती , राइडर्स के लिए सुनहरा मौका

Brixton Crossfire 500XC को जो भी राइडर्स खरीदना चाहते है वह अब प्रीमियम फीचर्स वाली यह बाइक ₹27499 कम प्राइस में खरीद सकेंगे। राइडर्स को यह 2 कलर ऑप्शंस और डिजिटल फीचर्स के साथ मिलेगी।

Aug 24, 2025 - 18:06
ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी 27,499 रुपये हुई सस्ती , राइडर्स के लिए सुनहरा मौका
Brixton Official website

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी 27,499 रुपये हुई सस्ती , राइडर्स के लिए सुनहरा मौका 

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी में आपको थोड़ी नहीं बहुत ही ज्यादा प्राइस में कटौती देखने को मिलेगी राइडर्स को इसका काफी फायदा होने वाला है जो भी से खरीदना चाह रहे थे उनके लिए सुनहरा मौका है Brixton Crossfire 500XC से जुड़ी सभी फीचर्स और इसकी प्राइस के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

डिजाइन में मस्कुलर टैंक 

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी का डिजाइन मस्क्युलर फ्यूल टैंक के साथ मिलेगा। इसके वाला इस में एक्स-शेप्ड स्टाइलिंग, चौड़े हैंडलबार और फ्लैट स्क्रैम्बलर सीट के साथ काफी अट्रैक्टिव है। 

Brixton Official website

पावरफुल इंजन का एक्सपीरियंस 

Brixton Crossfire 500XC बाइक में आपको पावरफुल इंजन का एक्सपीरियंस मिलने वाला है क्योंकि इस बाइक में दिया गया 486 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन 47.6 बीएचपी की पावर और 43 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। 

• यह इंजन ट्रेल राइड और लंबे सफर दोनों के लिए पर्याप्त पावर और परफॉर्मेंस प्रदान करता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक हर ड्राइविंग स्थिति में अच्छे से काम करती है।

सस्पेंशन और बेहतरीन कंट्रोल

500 एक्ससी में फ्रंट में फुली एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर में प्रीलोड और रिबाउंड के लिए एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है जो KYB ब्रांड के हैं। 

• इसके साथ ही बाइक में 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं जो डुअल-चैनल ABS सपोर्ट के साथ आती हैं जिससे ब्रेकिंग बेहद सुरक्षित और सही रहती है।

Brixton Official website

मिलेंगे 2 कलर विकल्प 

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी में आपको दो कलर देखने को मिलने वाले हैं और यह दोनों ही कलर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है जिसमें डेजर्ट गोल्ड और बैकस्टेज ब्लैक कलर शामिल है। जो बाइक को एक क्लासिक साथ ही प्रीमियम लुक देते हैं। 

Brixton Official website

मिलेंगे डिजिटल फीचर्स 

अगर इसमें डिजिटल फीचर्स की बात की जाए तो एडवांस्ड टाइप के डिजिटल फीचर्स मिलेंगे जिसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल, और ABS इंडिकेटर जैसे इंपॉर्टेंट इंडिकेटर शामिल हैं। 

• इसके अलावा बाइक पूरी LED लाइटिंग प्रणाली के साथ आती है जो बेहतर विजिबिलिटी के साथ सुरक्षित ड्राइविंग देगी।

व्हील्स और ट्यूबलेस टायर

यह बाइक 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील्स के साथ आती है जिन पर ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। ये टायर न केवल सड़क पर बेहतर पकड़ देते हैं बल्कि पंक्चर की संभावनाओं को भी कम करते हैं। इससे बाइक की सड़कों पर पकड़ काफी मजबूत हो जाती है।

राइडिंग का बेहतर अनुभव

क्रॉसफायर 500 एक्ससी का राइडिंग अनुभव मजेदार और आरामदायक है। इसका सस्पेंशन सेटअप और सीट साइज लंबी दूरी के सफर के लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही बाइक की हैंडलिंग भी अच्छी है जो शहर और ऑफ-रोड दोनों जगह पर एक भरोसेमंद साबित होने वाली है। इस बाइक से आपकी राइडिंग काफी बेहतर रहने वाली है। 

जानें कितना हुआ सस्ता 

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने अपनी पॉपुलर स्क्रैम्बलर बाइक क्रॉसफायर 500 एक्ससी की कीमत में भरपूर कमी की है। अब यह बाइक पहले की तुलना में ₹27499 रुपये सस्ती होकर ₹492000 (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इससे पहले इसकी कीमत ₹519499 (एक्स-शोरूम) थी। यह Brixton Crossfire 500XC को खरीदने का सपना देखने वाले राइडर्स के लिए काफी गुड न्यूज़ है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.