एथर ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीज किया लॉन्च , जानें कीमत

एथर ने हाल ही में अपनी न्यू इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का टीजर लांच किया है इस व्हीकल को खास तौर पर बैटरी परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग मिलेगी।

Aug 25, 2025 - 20:42
एथर ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीज किया लॉन्च , जानें कीमत
Social Media : Instagram

एथर ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीज किया लॉन्च , जानें कीमत

एथर हर बार अपने कस्टमर के लिए कुछ नया लेकर आती है उसने जहां एक तरफ अपना नया EL प्लेटफार्म लोगों के सामने रिवील किया वहीं उसे प्लेटफार्म पर आधारित नई Ev का टीजर भी उसने लॉन्च कर दिया है इस से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है जिसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

EL प्लेटफॉर्म 

EL प्लेटफॉर्म एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जिस पर यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आधारित है। इसे खासतौर पर बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और स्मूद राइड के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म से स्कूटर की रेंज और पावर दोनों बेहतर होती है।

Social Media : Instagram

स्टाइलिश और एर्गोनोमिक डिज़ाइन  

इस नए स्कूटर का डिज़ाइन बहुत मॉडर्न और एडवांस्ड है। इसे खासतौर पर इंडियन सिटी में घुमने के लिए आरामदायक और हल्का बनाया गया है। इसकी डायनामिक बॉडी और स्मार्ट रंग ऑप्शन इसे भीड़ में अलग पहचान देती हैं।

लंबी बैटरी टेक्नोलॉजी

Ather की बैटरी काफी लंबी चलेगी इसमें बार बार आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बार बार स्कूटर में एक नई और बड़ी क्षमता वाली Lithium-ion बैटरी लगेगी जो एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की राइड रेंज देगी। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जिससे चार्जिंग का समय काफी कम होगा।

Social Media : Instagram

पावरफुल मोटर और परफॉर्मेंस  

इस नए मॉडल में EL प्लेटफॉर्म के तहत हाई पॉवर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 6 kW पावर जनरेट करती है। यह तेज़ एक्सेलेरेशन के साथ-साथ लम्बे समय तक स्थिर परफॉर्मेंस देती है चाहे ट्रैफिक में हो या हाईवे पर हो। इसमें आपको काफी बेहतर रिस्पांस और परफॉर्मेंस मिलेगी। 

स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स  

नई स्कूटर ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी। इस में आपको TFT डिजिटल डिस्प्ले भी मिलेगा जिस पर रियल-टाइम नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट्स, और राइड डेटा देखा जा सकेगा। इससे यूजर को पूरी ट्रैफिक जानकारी भी मिलती रहेगी। इसके न्यू डिजिटल फीचर्स कस्टमर को काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे है। 

सुरक्षा और ब्रेकिंग सिस्टम  

EL प्लेटफॉर्म के साथ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम और ABS दिया गया है ताकि ब्रेकिंग के दौरान अधिक सुरक्षा मिल सके। साथ ही रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी स्कूटर की एनर्जी एफिशिएंसी बढ़ाएगी।

आराम और राइडिंग अनुभव  

स्कूटर की सस्पेंशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि शहर की ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर भी सॉफ्ट और आरामदायक राइड मिले। इसका सीटिंग एर्गोनॉमिक है जो लम्बे सफर में भी कम थकान देगा। इसमें आपको राइडिंग का काफी बेहतर अनुभव मिलने वाला है। 

पहला टीजर हुआ जारी 

एथर ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीज़र 30 अगस्त 2025 को Ather Community Day इवेंट में जारी किया है। यह टीज़र कंपनी के आने वाले बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक प्रदान करता है जो EL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो खासतौर पर किफायती और स्केलेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

Social Media : Instagram

अगर आपको Ather के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसकी शादी अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.