Apple Macbook Air की कीमत में हुई भारी गिरावट कंपनी ने बढ़ाए डिस्काउंट जानें कीमत

Apple Macbook Air Price Drop के वजह से यह वर्तमान में काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है इस पर एक्सचेंज ऑफर , बैंक ऑफर और बाकी डिस्काउंट आदि को मिलकर इस की कीमत में काफी बड़ी छूट मिल रही है।

Oct 31, 2025 - 18:54
Apple Macbook Air की कीमत में हुई भारी गिरावट कंपनी ने बढ़ाए डिस्काउंट जानें कीमत
Apple Official Website

Apple Macbook Air की कीमत में हुई भारी गिरावट कंपनी ने बढ़ाए डिस्काउंट जानें कीमत 

Apple के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है कि जो भी मैकबुक एयर लेना चाह रहे थे लेकिन उसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से नहीं ले पा रहे थे वह अब आसानी से ले सकते हैं क्योंकि इसमें कंपनी ने बहुत भारी डिस्काउंट दिया है इसमें आपको तगड़े स्टोरेज के साथ-साथ काफी बेहतरीन मॉडल मिलने वाले हैं इसके बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताते हैं। 

जानें मौजूदा कीमत

अब आप सोच रहे होंगे कि Apple Macbook Air की प्रजेंट कीमत क्या है इसमें आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है तो आपको बता दें कि अभी 13-इंच मैकबुक एयर एम3 की कीमत 99900 रुपये से शुरू हो रही है जो पहले 114900 थी। 

• इसके अलावा 15-इंच वर्जन 119900 रुपये में मिल रहा है। एम2 मॉडल तो 80,000 रुपये के आसपास पहुंच गया है।

कौन से मॉडल हुए सस्ते 

ऐसे कई मॉडल है जिसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट एम2 मैकबुक एयर पर है। इस का 256जीबी वाला मॉडल 75000 रुपये में अवेलेबल है। एम3 का बेस वेरिएंट 20000 रुपये सस्ता हो गया।

• इस में स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में ज्यादा बचत देखने को मिलेगी। इसके लिए आप एक बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विजिट कर सकते हैं। 

Apple Official Website

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बैंक ऑफर्स 

ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको Apple Macbook Air में काफी अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सबसे अच्छे डील्स हैं। 

• इस में डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स के साथ 10% एक्स्ट्रा छूट भी देखने को मिलेगी अगर आप इसे एप्पल के ऑफिशल स्टोर से लेते हैं और आप स्टूडेंट है तो आपको एजुकेशन डिस्काउंट भी इसमें अलग से मिल जाएगा। 

READ MORE - Beats Powerbeats Pro 2 में ईयर हुक डिजाइन और हार्ट सेंसर का मिलेगा कॉम्बिनेशन

Apple Official Website

एम4 चिप के इफेक्ट

नई एम4 चिप नवंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर यह नवंबर में लॉन्च हो जाती है तो इसके वजह से मौजूदा मॉडल्स और सस्ते हो जाएंगे। अगर आप इसके लिए और इंतजार करते हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि दिसंबर तक आपको इसमें 30 परसेंट तक की गिरावट और भी ज्यादा देखने को मिल जाए। 

स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर्स

स्टूडेंट के लिए एप्पल कंपनी ने बहुत ही खास ऑफर दिया हुआ है। ऐपल एजुकेशन स्टोर पर मैकबुक एयर एम3 सिर्फ 89900 रुपये में मिल रहा है और इस के साथ फ्री एयरपॉड्स भी मिल रहे है। इस के लिए यूनिवर्सिटी आईडी दिखानी पड़ती है। 

• यूनिवर्सिटी I'd दिखाने के बाद आपके ऊपर यह ऑफर अप्लाई हो जाएगा और आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं यह ऑफर साल भर चलता है।

Apple Official Website

एक्सचेंज ऑफर में फायदा

इसमें आपको काफी सारे ऑफर देखने को मिल जाएंगे ऊपर आपको जो ऑफर्स बताया है डिस्काउंट वाले बैंक ऑफर वाले इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर कभी यहां फायदा उठा सकते हैं अगर आपके पास पहले से कोई मैकबुक है तो पुराना मैकबुक देने पर 20000 तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगा। इससे इसकी कीमत में और भी ज्यादा गिरावट आ जाएगी। 

READ MORE - iQOO Neo 11 में यूनिक डिजाइन और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलेगी एक साथ कम कीमत में

अगर आपको Apple Macbook Air Price Drop से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.