Amazfit T-Rex 3 Pro में मिलेंगे चौंकाने वाले फीचर्स मिलेगी शानदार डिजाइन और डिस्प्ले

Amazfit T-Rex 3 Pro को लांच कर दिया गया है इसका एक वेरिएंट इंडिया में भी लॉन्च किया जा चुका है इस की डिजाइन और डिस्प्ले आपको काफी यूनिक मिलेगा जिसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं।

Oct 28, 2025 - 18:57
Amazfit T-Rex 3 Pro में मिलेंगे चौंकाने वाले फीचर्स मिलेगी शानदार डिजाइन और डिस्प्ले
Amazfit Official Website

Amazfit T-Rex 3 Pro में मिलेंगे चौंकाने वाले फीचर्स मिलेगी शानदार डिजाइन और डिस्प्ले 

अगर आप कोई अमेजिंग स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे है तो आपको एक बार Amazfit T-Rex 3 Pro के बारे में जरूर सोचना चाहिए। इस में आपको दो साइज में स्मार्टवॉच देखने को मिलेगी ये दोनों ही काफी स्टाइलिश है इस के फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है। 

Amazfit T-Rex 3 Pro

अमेज़फिट टी-रेक्स 3 प्रो एक ऐसा स्मार्टवॉच है जो एडवेंचर और फिटनेस के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह घड़ी न न्यू टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी को भी आसान बना देती है। अगर आप ट्रेकिंग, डाइविंग या जिम वर्कआउट करते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। 

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

इसकी डिजाइन आपको काफी ज्यादा स्टाइलिश मिलने वाली है इसके साथ ही यह स्मार्टवॉच दो साइज में आती है जिस में 48mm और 44mm शामिल है। इसका बॉडी फाइबर रिइनफोर्स्ड पॉलीमर से बना है जबकि बीज़ल और बटन ग्रेड 5 टाइटेनियम के हैं जो इसे हल्का लेकिन मजबूत बनाते हैं। 

Amazfit Official Website

मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

इस की स्क्रीन की क्वालिटी काफी बेहतर है। इस के 48mm वर्जन में 1.5 इंच AMOLED डिस्प्ले है रेजोल्यूशन 480x480 पिक्सल के साथ मिलने वाला है जबकि 44mm में 1.32 इंच का डिस्प्ले 466x466 रेजोल्यूशन देता है। इस का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाता है जो धूप में भी सब कुछ क्लियर दिखाता है। 

बैटरी लाइफ चलेगी लंबी 

Amazfit T-Rex 3 Pro की बैटरी लाइफ काफी लंबी चलेगी। इस के 48mm मॉडल की 700mAh बैटरी टिपिकल यूज में 25 दिनों तक चलती है जबकि हेवी यूज में 10 दिन तक चलती है। इस का GPS ऑन रखने पर एक्यूरेट मोड में 38 घंटे मिल जाते हैं। वहीं लो टेम्परेचर मोड में भी GPS के साथ इस का 25 घंटे का बैकअप है। इस का मैग्नेटिक चार्जिंग काफी तेज है। 

READ MORE - Inmo Air 3 पोर्टेबल स्मार्ट ग्लासेस में स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस जानें कीमत

जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम

नेविगेशन में यह घड़ी बेस्ट-इन-क्लास रहने वाली है। इस में 6 सैटेलाइट सिस्टम्स के साथ डुअल-बैंड GPS सपोर्ट मिलता है जो हाइकिंग या ट्रेल रनिंग में सटीक लोकेशन देता है। इस में ऑफलाइन मैप्स, रूट प्लानिंग, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और रीयल-टाइम ट्रैकिंग जैसी फीचर्स हैं। GPS लॉन्ग बैटरी लाइफ मोड में 85 घंटे तक चलता है। 

Amazfit Official Website

मिलेंगे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

इसमें आपको काफी अच्छा हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे। इस के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर में बायोट्रैकर 6.0 सेंसर हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस लेवल और स्किन टेम्परेचर को 24/7 ट्रैक करता है। इस का स्लीप एनालिसिस REM स्टेजेस तक डिटेल देता है। 

Amazfit Official Website

मिलेंगे कई स्पोर्ट्स मोड्स

इस घड़ी में आपको काफी सारे स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलेंगे। यह 187 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ घड़ी हर एक्टिविटी को कवर करती है इस में रनिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग, हाइकिंग से लेकर स्काईडाइविंग तक शामिल किया गया है। 

जानें क्या रहेगी प्राइस

अमेज़फिट टी-रेक्स 3 प्रो की कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है इस की कीमत की बात करें तो यह घड़ी मात्र 34999 रुपये है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न से भी खरीद सकते हैं। 

READ MORE - Lava Shark 2 4G हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में घर लाएं प्रीमियम मोबाइल जानें फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.