Yes Bank के शेयर में हुई 5% की वृद्धि ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें शेयर मूल्य और वित्तीय स्थिति

Yes Bank Share Price में अचानक उछाल जहां एक तरफ पुराने निवेशकों के लिए खुशखबरी है वही नए निवेशक भी इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं इसमें हाल ही में 5% तक का उछाल देखा गया है।

Aug 25, 2025 - 19:14
Yes Bank के शेयर में हुई 5% की वृद्धि ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें शेयर मूल्य और वित्तीय स्थिति
Yes Bank Official Website

Yes Bank के शेयर में हुई 5% की वृद्धि ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें शेयर मूल्य और वित्तीय स्थिति 

अभी हाल ही में येस बैंक के शेयर में 5% तक की वृद्धि देखी गई है जो कि इसकी स्थिरता को दर्शाती है इसने काफी ज्यादा निवेशकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है इसमें यह वृद्धि कैसे हुई और अभी इसकी हाल ही में Yes Bank Share Price की वित्तीय स्थिति क्या है इन सभी के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। 

Yes Bank का वर्तमान शेयर मूल्य 

अगर Yes Bank Share Price के वर्तमान शेयर मूल्य की बात करे तो अगस्त 2025 में Yes Bank का शेयर मूल्य लगभग ₹19.28 से ₹19.74 के बीच ट्रेड कर रहा है। इसके हाल ही के सप्ताह में इसमें हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

• वहीं दूसरी तरफ इसके पिछले कुछ महीनों में शेयर कीमत में 7% तक की गिरावट भी हुई है। बैंक के शेयर की बाजार पूंजीकरण करीब ₹61,853 करोड़ है जो इसे भारतीय शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण निजी बैंक बनाता है। 

The News Tv India Official

Yes Bank का वित्तीय प्रदर्शन  

FY25 रिपोर्ट की बात करे तो इस में Yes Bank ने लगभग ₹2,406 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया जो पिछले वर्ष से 92.3% अधिक है। इस अवधि में बैंक की कुल नेट आय ₹14,801 करोड़ रही जिससे इसके कारोबार में सुधार दिखता है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 2.4% से 2.5% तक बढ़ा है। 

Yes Bank की NPAs समस्या 

Yes Bank ने 2020 में RBI के मोराटोरियम और बांड bailout का सामना किया था जिसके बाद Non Performing Assets (NPAs) की समस्या ने बैंक को काफी प्रभावित किया।

• वही मार्च 2025 तक बैंक के ग्रॉस NPAs सिर्फ 1.6% और नेट NPAs 0.3% तक गिर गए हैं जो काफी हद तक सुधरे हुए हैं। 

The News Tv India Official

Yes Bank के शेयर में निवेश 

Yes Bank एक टर्नअराउंड स्टॉक है जिसमें निवेश करने में थोड़ा सा जोखिम भी हो सकता है। बैंक पर 2020 से वित्तीय और शासन संबंधित जांच चल रही हैं जो निवेशकों में कन्फ्यूजन पैदा करती हैं। इसके अलावा RBI के हस्तक्षेप और ED की जाँच के कारण शेयर बाजार में इसके प्रति विश्वास में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

• ऐसे स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आप एक बार इसकी स्थिति को अच्छे से एनालिसिस कर सकते हैं उसके बाद में ही आपको इसमें निवेश करना चाहिए। 

शेयर में हुई 5% की वृद्धि

Yes Bank के शेयर में हाल ही में एक महत्वपूर्ण ग्रोथ देखी गई है। 25 अगस्त 2025 को बैंक के शेयर 5% से अधिक बढ़ गए जो कि Japan की Sumitomo Mitsui Banking Corporation को RBI से Yes Bank में 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिलने के बाद हुआ। इस मंजूरी से निवेशकों का बैंक के प्रति विश्वास बढ़ा और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग दोगुना हो गया।

The News Tv India Official

कंपनी की आगे की राह 

हाल ही में जापान की Sumitomo Mitsui Financial Group द्वारा लगभग $1.1 बिलियन के निवेश की चर्चा हुई है जिससे बैंक को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही मैनेजमेंट ने लागत में कमी और गैर-ब्याज आय में वृद्धि करके बेनिफिट बढ़ाने की दिशा में कोशिश शुरू कर दी है। जिस से इसकी स्थिति और भी अच्छी हो सकती है। 

अगर आपको Yes Bank Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.