Yamaha FZ-Rave स्पोर्टी लुक के साथ आई मार्केट में मिलेगा शानदार स्टाइल और टेक्नोलॉजी का मेल
Yamaha FZ-Rave को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसका लुक सभी बाइकर्स को पसंद आ रहा है वहीं इसमें टेक्नोलॉजी भी एडवांस लेवल की है कि दो वेरिएंट में लांच हुई है जिनकी कीमत में थोड़ा सा डिफरेंस रखा गया है।
Yamaha FZ-Rave स्पोर्टी लुक के साथ आई मार्केट में मिलेगा शानदार स्टाइल और टेक्नोलॉजी का मेल
यामाहा की नई FZ-Rave इंडियन मार्केट में आ चुकी और इंडियन मार्केट में आने के साथ ही इसमें काफी धूम मचा दी है क्योंकि इसकी डिजाइन स्पोर्ट्स और मॉडर्न दोनों लुक को शो कर रही है। इसमें आपको शानदार टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसके फीचर्स और इस की कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
डिज़ाइन और लुक
इसकी डिजाइन बहुत ही शानदार है। FZ-Rave का फ्रंट लुक थोड़ा एग्रेसिव है इस में शार्प LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्पोर्टी फेयरिंग दिए गए है जो इसे परफेक्ट बनाते है।
• इसे अगर साइड से देखें तो सिंगल-पीस सीट और अप-स्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट गजब का लगता है। इस की बॉडी पर ग्राफिक्स इतने बोल्ड दिए गए हैं कि बाइक खड़ी हो तो भी रेसिंग मोड में लगती है।
पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
Yamaha FZ-Rave में आपको काफी पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसमें 149cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 12.2 bhp पावर और 13.3 Nm टॉर्क देता है।
• इस में 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। यह 0-60 kmph सिर्फ़ 5 सेकंड में पकड़ लेती है। फ्यूल इंजेक्शन की वजह से थ्रॉटल रिस्पॉन्स जल्दी मिलता है।
मिलेगा बढ़िया माइलेज
यामाहा FZ-Rave के माइलेज की बात करें तो यह 45-50 kmpl का माइलेज देती है। वहीं रियल-वर्ल्ड टेस्ट में सिटी में 42 kmpl और हाइवे पर 48 kmpl आसानी से मिल जाता है।
• इस में 13 लीटर का फ्यूल टैंक होने से एक बार टैंक फुल करने पर 550-600 किमी तक की रेंज मिलती है।
READ MORE - यामाहा XSR155 हुई लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन में मिलेगी बाइक जानें फीचर्स और कीमत
मिलेगा राइडिंग एक्सपीरियंस
Yamaha FZ-Rave में आपको बहुत ही शानदार राइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इस की सीट हाइट 790 mm है इस का सस्पेंशन सेटअप फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक देखने को मिलेगा।
• इस में हैंडलबार पोज़िशन अपराइट है इसलिए लंबी राइड्स में कमर दर्द नहीं होता है। इस में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम दिए गया हैं।
मिलेंगे डिजिटल फीचर्स
Yamaha FZ-Rave में आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड, फ्यूल, गियर पोज़िशन, ट्रिप मीटर सब कुछ दिखता है। इस में LED लाइटिंग फुल है इस में हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर्स भी है।
• इस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं है लेकिन बेसिक फीचर्स इतने हैं कि डेली रूटीन के लिए काफी है साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और पास स्विच जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपको काफी सारी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह सिंगल चैनल ABS टॉप वेरिएंट में अवेलेबल है जो इमरजेंसी ब्रेकिंग में स्किडिंग रोकता है। इस का फ्रंट 282mm डिस्क ब्रेक बाइट शानदार है। इस में ट्यूबलेस टायर्स फ्रंट 100/80-17 और रियर 140/60-17 है।
जानें लॉन्च प्राइस और वेरिएंट्स
यामाहा FZ-Rave के लॉन्च प्राइस की बात करें तो इस की लॉन्च प्राइस ₹109900 है। इस में दो वेरिएंट्स देखने को मिलने वाले हैं जो कि स्टैंडर्ड और डीलक्स है। इस के डीलक्स वेरिएंट की कीमत ₹115900 तक जाती है।
READ MORE - Numeros N First इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च किफायती कीमत में लाएं घर