Xiaomi Smart Camera C100 हुआ लॉन्च , हाई-डेफिनिशन सेंसर के साथ मिलेंगे स्मार्ट Ai अलर्ट्स
Xiaomi Smart Camera C100 को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसमें आपको Ai फीचर्स के साथ साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है। इस से आपको नाइट विजन में भी बेहतर क्वालिटी मिलेगी।

Xiaomi Smart Camera C100 हुआ लॉन्च , हाई-डेफिनिशन सेंसर के साथ मिलेंगे स्मार्ट Ai अलर्ट्स
अगर आप भी ऐसा कोई कैमरा लेने का सोच रहे हो जिसमें आपको Ai फीचर्स भी मिले , न्यू टेक्नोलॉजी से लैस हो इसके साथ ही आपको क्वालिटी भी बेहतर मिले तो Xiaomi Smart Camera C100 आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसमें रात को भी आपको पिक्चर्स की अच्छी क्वॉलिटी मिलेगी।
हाई-डेफिनिशन सेंसर
Xiaomi Smart Camera C100 में 3MP मिलेगा इसके साथ ही अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो 2304 × 1296 पिक्सल का हाई रेजोल्यूशन मिलेगा इसके साथ ही इसमें हाई-डेफिनिशन सेंसर है जो स्पष्टता और डिटेलिंग में शानदार है। यह 2K HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बेहतर क्वालिटी भी मिलने वाली है।
अल्ट्रा-लो-लाइट कलर
Xiaomi Smart Camera C100 अपने F/1.6 बड़ी अपर्चर और 128° वाइड-एंगल लेंस की मदद से यह कैमरा कम प्रकाश में भी फुल कलर वीडियो रिकॉर्ड करता है जिससे आपको काफी अच्छी क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही 940nm इन्फ्रारेड LED के जरिए बिना लाल ग्लो के रात में भी शांति बनी रहती है।
स्मार्ट AI अलर्ट्स
इस कैमरे की सबसे खास बात इसकी AI-पावर्ड हैं इसमें आपको काफी बेहतर और एडवांस Ai फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह इंसान की मौजूदगी और बच्चा रोने पर भी अलर्ट भेजता है। यह तेज आवाज़ को बहुत तेजी से पहचानता है जिससे आपकी मोबाइल में तुरन्त सूचना मिल जाती है।
प्राइवेसी की गारंटी
इसमें आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया इसके साथ इसमें सिक्योरिटी भी दी गई है। कैमरा में एक स्लाइड-डाउन फिजिकल शील्ड मौजूद है जिससे आप चाहें तो तुरंत लेंस को ढक सकते हैं और रिकॉर्डिंग रोक सकते हैं इससे आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहती है।
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इसमें आपको कनेक्टिविटी भी काफी शानदार देखने को मिलने वाली है। यह Wi-Fi 6 (2.4 GHz) व ब्लूटूथ 5.2 दोनों समर्थित हैं।जिससे कैमरा जल्दी और स्थिर रूप से नेटवर्क से जुड़ जाता है। इसके अलावा यह Amazon Alexa और Google Assistant के ज़रिए वॉयस कंट्रोल भी सपोर्ट करता है
क्लियर वॉइस कॉल
कैमरा के अंदर इको कैंसिलेशन और शोर नियंत्रण और AGC जैसे ऑडियो अल्गोरिदम हैं जो दो-तरफ़ा वॉयस कॉल को बेहद स्पष्ट बनाते हैं। अगर आप फोन से घर पर मौजूद व्यक्ति से बात कर रहे हों तो वह आवाज भी बहुत ही क्लियर इसमें रिकॉर्ड हो जाएगी।
स्टोरेज और डेटा सुरक्षा
इसमें आपका डाटा को किसी तरह की कोई हानि नहीं होती है क्योंकि माइक्रो-SD जो कि 8 GB से 256 GB तक मिलेगा वह NAS या Xiaomi क्लाउड स्टोरेज (पेड) के माध्यम से स्टोर कर सकते हैं। H.265 वीडियो कोडेक से स्टोरेज और बैंडविड्थ दोनों की बचत होती है।
डिजाइन और इंस्टॉल
इसकी डिजाइन आपको काफी बेहतर देखने को मिलने वाली है। इस का सिर्फ लगभग 170 ग्राम वज़न है और इसका आयाम 69 × 68 × 115 mm है जिस के साथ यह कैमरा बहुत कॉम्पैक्ट है। इसे डेस्क पर रखें या दीवार पर माउंट करें इंस्टॉलेशन तीन आसान तरीके में पूरा होता है।
क्या रहेगी कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो UK और Germany में यह कैमरा Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर पर £24.99 और €24.99 में उपलब्ध है। जो इसे बजट-फ्रेंडली बनाता है।