xAI ने अपने पुराने Grok 2.5 AI मॉडल को किया ओपन सोर्स , मॉडल में किया सुधार जाने कैसे करे यूज

Grok 2.5 AI को ओपन सोर्स कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में आ सके। आगे आने वाले समय में इसके जो दूसरे वर्उजन है उन्हें भी कंपनी के द्वारा बहुत जल्द ओपन सोर्स कर दिया जाएगा।

Aug 25, 2025 - 16:06
xAI ने अपने पुराने Grok 2.5 AI मॉडल को किया ओपन सोर्स , मॉडल में किया सुधार जाने कैसे करे यूज
The News Tv India Official

xAI ने अपने पुराने Grok 2.5 AI मॉडल को किया ओपन सोर्स , मॉडल में किया सुधार जाने कैसे करे यूज

xAI अपने हाल ही में अपने पुराने मॉडल को ओपन सोर्स कर दिया है इसमें पहले कई सारी आपत्ति आई थी जिन्हें इस बार सुधार करके ओपन सोर्स किया गया है हालांकि शोधकर्ता अभी भी इस के ऊपर नजर रखे हुए हैं। इसमें क्या सुधार किए गए हैं और इसे कैसे आप यूज में ले सकते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। 

xAI Grok 2.5 क्या है?

xAI Grok 2.5, एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का एक एडवांस्ड AI मॉडल है जो 2024 में बनाया गया था। यह एक सक्षम चैटबोट है जो सवालों के जवाब दे सकता है टेक्स्ट जनरेट कर सकता है और डाटा का एनालिसिस भी कर सकता है। 

• इसे मुख्य रूप से X प्लेटफार्म पर इंटीग्रेट किया गया है। Grok 2.5 पिछले साल का सबसे उन्नत मॉडल था जिसे अब ओपन सोर्स कर दिया गया है।

The News Tv India Official

Grok 2.5 हुआ ओपन सोर्स 

Grok 2.5 ओपन सोर्स कर दिया गया है इसका मतलब है कि Grok 2.5 मॉडल का सोर्स कोड और मॉडल वेट्स अब सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हैं जिसे कोई भी इंटरनेट पर डाउनलोड कर सकता है और उसका संशोधन, अध्ययन या उपयोग कर सकता है। 

• यह xAI का बहुत बड़ा कदम है। जो अन्य डेवलपर्स और शोधकर्ताओं को अपने आधार पर नए AI प्रोजेक्ट बनाने का मौका देता है। 

xAI की आगामी योजनाएं

xAI ने घोषणा की है कि Grok 3 मॉडल भी लगभग छह महीने के अंदर ओपन सोर्स किया जाएगा। इसके बाद Grok 5 मॉडल भी साल के अंत तक आ सकता है। 

• यह कदम एआई के खुले डेवलपमेंट की दिशा में लगातार बढ़ोतरी को दर्शाता है और Elon Musk का लक्ष्य है कि xAI जल्द ही Google जैसी बड़ी तकनीकी कंपनियों को टक्कर देगा।

The News Tv India Official

टेक्नोलॉजी कैपेसिटी 

Grok 2.5 मॉडल ने विभिन्न टेक्नोलॉजी कंपटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जैसे पोस्टग्रेजुएट स्तरीय वैज्ञानिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान और गणितीय समस्याओं में। इसकी दक्षता GPT-4 और Claude जैसे अन्य प्रमुख मॉडल से मुकाबला करने लायक मानी जाती है। 

• यह मॉडल चलाने के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले हार्डवेयर की जरूरत होती है जैसे कम से कम 8 GPU जिनमें 40GB से अधिक वीडियो मेमोरी हो।

Grok की विवादित आलोचनाएं

Grok मॉडल ने पहले कुछ विवादास्पद प्रतिक्रियाएं दी थीं।जैसे कि कुछ कट्टर सोच से संबंधित उत्तर दिए थे। xAI ने इन्हें सुधारने के लिए सिस्टम प्रॉम्प्ट्स को GitHub पर प्रकाशित किया और नियमित अपडेट जारी किए। वहीं, उपयोगकर्ता और शोधकर्ता इसके कंटेंट और इसकी सीमाओं पर लगातार नजर रख रहे हैं।

Grok का उपयोग 

xAI ने Grok 4 मॉडल के साथ अमेरिकी रक्षा विभाग Department of Defense के साथ एक बड़े $200 मिलियन के कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है जिससे यह AI सरकार की सेवाओं को अधिक कुशल बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों को हल करने में मदद करेगा। इसके अलावा Grok को टेस्ला वाहनों में भी जल्द ही इंटीग्रेट करने की योजना है।

The News Tv India Official

Grok 2.5 का उपयोग 

Grok 2.5 को उपयोग करने के लिए इसके वेट फाइलों को Hugging Face जैसी प्लेटफॉर्म से डाउनलोड करना पड़ता है। इसके बाद SGLang इंजन के साथ इसे रन किया जाता है जिसमें क्वांटाइजेशन और अन्य मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग होता है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.