एडिफायर ने Lolli Pro SE ईयरबड्स हुए लॉन्च मिलेगी एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और एडवांस्ड कनेक्टिविटी

Lolli Pro SE ईयरबड्स को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है इसमें आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के अलावा कई ऐसे एडवांस लेवल के फीचर मिलेंगे जिनका एक्सपीरियंस आपको पहली बार होगा।

Sep 6, 2025 - 13:50
एडिफायर ने Lolli Pro SE ईयरबड्स हुए लॉन्च मिलेगी एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और एडवांस्ड कनेक्टिविटी
Voptronics Official Website

एडिफायर ने Lolli Pro SE ईयरबड्स हुए लॉन्च मिलेगी एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और एडवांस्ड कनेक्टिविटी

Edifier ने हाल ही में अपने नए Lolli Pro SE वायरलेस ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स बजट फ्रेंडली होते हुए भी हाईएंड फीचर्स से लैस हैं जो इसे खास बनाते हैं। इस लॉन्च के साथ एडिफायर तगड़े ऑडियो एक्सपीरियंस को सभी के लिए बेहतर बनाना चाहता है। इस से जुड़ी सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताते है। 

स्टाइलिश और बेहतर डिजाइन

Edifier Lolli Pro SE ईयरबड्स का डिजाइन स्टेम-स्टाइल है जो कान में बेहतर फिट बैठता है और लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक रहता है। अगर लंबे टाइम तक आप इसे पहनते है तो आपके कानो में दर्द नहीं होगा। एंटीबैक्टीरियल सिलिकॉन ईयर टिप्स लगाये गए हैं जो हाइजीन के साथ आराम भी सुनिश्चित करते हैं।

दमदार बैटरी लाइफ

इस मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी बैटरी लाइफ है। एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन बंद होने पर यह 43 घंटे तक सुनाई दे सकता है जबकि ANC ऑन करने पर भी 33 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। सिर्फ 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है जो यूजर के लिए बहुत सुविधाजनक है।

READ MORE - Infinix XPAD 20 Pro हुआ लॉन्च 12 इंच का पावरफुल टैबलेट मिलेगा अब किफायती कीमत में

Voptronics Official Website

एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन 

Lolli Pro SE में 48dB तक की ANC क्षमता है जो आसपास के शोर को खत्म कर साफ और क्लियर साउंड देता है। खास बात यह है कि यह 21 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा में भी आवाज़ की क्लैरिटी बनाए रखता है जो इसे आउटडोर उपयोग के लिए बढ़िया बनाता है।

Voptronics Official Website

पानी और धूल से सुरक्षा

इन ईयरबड्स को IP55 रेटिंग मिली है जिससे ये धूल और पानी की बूंदों से बेअसर रहते हैं। इसका मतलब यह है कि इन्हें बरसात या नमी वाले वातावरण में भी सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा सकता है। इनपर किसी तरह का इफेक्ट नहीं पड़ेगा। 

एडवांस्ड कनेक्टिविटी और गेमिंग मोड

Bluetooth 6.0 सपोर्ट के साथ ये ईयरबड्स दो डिवाइसेज से एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं। गेमर्स के लिए इसमें 0.06 सेकंड का लो-लेटेंसी मोड दिया गया है जिससे गेमिंग के दौरान आवाज़ स्मूद और सटीक रहती है।

हाइ क्वालिटी ऑडियो टेक्नोलॉजी

Hi-Res Audio Wireless सर्टिफिकेशन, LDAC सपोर्ट, और 96kHz/24bit की हाई-डेफिनिशन ऑडियो कैपेसिटी इसे प्रीमियम साउंड क्वालिटी देती हैं। स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के कारण फिल्में और म्यूजिक का अनुभव और भी इमर्सिव होता है।

Voptronics Official Website

मल्टी-लैंग्वेज रियल-टाइम ट्रांसलेशन

इसमें आपको लैंग्वेज से रिलेटेड कोई दिक्कत नहीं होगी। Edifier Connect ऐप की मदद से यह ईयरबड्स 21 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन का फीचर भी प्रदान करते हैं जो यात्रा या बहुभाषी मीटिंग्स के लिए बेहद हेल्पफुल है।

कीमत और बिक्री

Edifier Lolli Pro SE को चीन में CNY 249 यानी लगभग ₹2,900 की किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। अभी फिलहाल ये केवल चीन में उपलब्ध हैं उम्मीद है कि जल्द ही ये भारत और ग्लोबल मार्केट में भी आएंगे। यह कीमत अन्य बड़े ब्रांड्स के मुकाबले काफी कम है। 

READ MORE - Realme 15T हुआ लॉन्च , शानदार डिजाइन और जबरदस्त बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

अगर आपको Lolli Pro SE ईयरबड्स से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न नहीं है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.