Wanbo X5 Pro 2025 स्मार्ट प्रोजेक्टर का अपग्रेडेड वर्जन हुआ लॉन्च , मिलेगा घर में थिएटर का मज़ा
Wanbo X5 Pro 2025 को अपडेटेड वर्जन के साथ लांच किया गया है इसमें कई ऐसे नए फीचर्स को ऐड किया गया है जो कि आप को घर में ही थिएटर का माहौल दे देंगे इसके अलावा इसमें साउंड क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी।

Wanbo X5 Pro 2025 स्मार्ट प्रोजेक्टर का अपग्रेडेड वर्जन हुआ लॉन्च , मिलेगा घर में थिएटर का मज़ा
Wanbo ने अपने स्मार्ट प्रोजेक्टर X5 Pro का अपग्रेडेड 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है जो कि घर में थिएटर का एक्सपीरियंस नए लेवल पर ले जाता है। इस प्रोजेक्टर में नयी टेक्नोलॉजी और फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे मार्केट में बेहतरीन स्मार्ट प्रोजेक्टर बनाते हैं। इस से जुड़ी सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में बताते है।
हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
X5 Pro 2025 का आकार कंपैक्ट टाइप का आपको मिलने वाला है इसके साथ यह काफी वजन में हल्का होगा। इसका आकार 252 x 246 x 115 मिमी और वजन लगभग 2.7 किलोग्राम है। जो इसे पोर्टेबल और सेटअप में आसान बनाता है। इसका डार्क ब्लू कलर और सोने के एक्सेंट्स इसे प्रीमियम लुक भी देते हैं।
मिलेगा HD रिज़ॉल्यूशन
Wanbo X5 Pro 2025 मॉडल में 1920x1080 की नेटिव फुल HD रिज़ॉल्यूशन है। इसके साथ HDR10 सपोर्ट भी दिया गया है जो बेहतर कंट्रास्ट और बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। इससे मूवी और वीडियो देखने का अनुभव बहुत ही ज़बरदस्त और रियलिस्टिक होता है।
मिलेगी लुमेन ब्राइटनेस
इस प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस 1100 ANSI लुमेन है जो इसे अलग अलग लाइटिंग कंडीशंस में भी बेहतरीन और बढ़िया इमेज क्वालिटी देने में सक्षम बनाती है। यह फीचर घर के लिविंग रूम या हॉल में बड़े पर्दे पर वीडियो देखने के लिए उपयुक्त है।
प्रोजेक्ट हेतु स्क्रीन साइज़
Wanbo X5 Pro 2025 प्रोजेक्टर 40 इंच से लेकर 140 इंच तक की स्क्रीन साइज पर इमेज प्रोजेक्ट कर सकता है जो पावरफुल और फ्लेक्सिबल होम थिएटर सेटअप के लिए बहुत बढ़िया है। इसकी क्वालिटी भी बहुत ही बेहतरीन रहने वाली है।
ऑटोफोकस और करेक्शन टेक्नोलॉजी
यह प्रोजेक्टर ऑटोफोकस और ऑटो कीस्टोन करेक्शन तकनीक से लैस है जिससे स्क्रीन पर इमेज की तीक्ष्णता और सीधी लाइनें बनी रहती हैं।
• इससे यूजर को मैन्युअल सेटिंग्स की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से सेटअप कर सकता है पूरे टाइम में उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Google TV इंटीग्रेशन और वॉयस कमांड
इसमें Google TV इनबिल्ट है जिससे Netflix, Disney+ Prime Video जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स आसानी से यूज किए जा सकते हैं। यह आपके एक्सपीरियंस का मजा दुगुना कर देते हैं।
• इसके साथ Google Assistant वॉयस कमांड से कंटेंट सर्च करना और कंट्रोल करना बहुत सरल होता है।
बेहतर कनेक्टिविटी
Wanbo X5 Pro में कनेक्टिविटी के लिए कई फीचर दिए गए हैं जिस में HDMI 2.0 पोर्ट, USB पोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट है। जिससे यह कई डिवाइसेस से कनेक्ट हो सकता है। यह गेमिंग, प्रेजेंटेशन और मीडिया कास्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
डुअल 6W हाइ-फाई स्पीकर्स
इस प्रोजेक्टर में दो 6 वाट के हाई-फाई स्पीकर्स लगे हैं जो क्लियर और बैलेंस्ड ऑडियो देंगे इसमें आपको साउंड क्वालिटी बहुत ही बेहतर मिलने वाली है। यह आपके मूवीस देखने के एक्सपीरियंस को और भी हाई लेवल तक लेकर जाएंगे। यह मूवीज, म्यूजिक और गेमिंग अनुभव को और अधिक मज़ेदार बनाएगा।
कीमत और बिक्री
Wanbo X5 Pro 2025 की कीमत लगभग $339 लगभग ₹29,000 है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं इसके अलावा या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी आसानी से मिल जाएगा। Amazon पर Prime मेंबर्स को यह डिस्काउंट कीमत में भी मिल सकता है।