Tvs Raider 125 नए कलर में हुई लॉन्च मिलेगा दमदार इंजन और स्मूद परफॉर्मेंस , जानें डिटेल में

Tvs Raider 125 को नए कलर में लॉन्च कर दिया गया है जो भी राइडर्स इसे पसंद कर रहे थे यह उनके लिए और भी बड़ी खुशखबरी है इसके साथ ही इस बार इसमें कई नए चेंज किए गए हैं।

Aug 27, 2025 - 21:22
Tvs Raider 125 नए कलर में हुई लॉन्च मिलेगा दमदार इंजन और स्मूद परफॉर्मेंस , जानें डिटेल में
TVS Motors Official Website

Tvs Raider 125 नए कलर में हुई लॉन्च मिलेगा दमदार इंजन और स्मूद परफॉर्मेंस , जानें डिटेल में 

Tvs Raider 125 को लांच कर दिया गया है लॉन्च करने के बाद से यह बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि यह राइडर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है इसमें आपको दमदार इंजन के साथ बहुत ही अच्छी रेंज मिलने वाली है इसमें कई नए कलर्स को भी ऐड किया गया है इसे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में देंगे

Tvs Raider 125

TVS Motor Company ने अपनी स्पोर्टी कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 को भारत में एक नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इस नए रंग को युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जिससे बाइक पहले से और ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश दिखाई देती है।

TVS Motors Official Website

मिलेंगे नए कलर्स में 

Raider 125 को पहले से ही कई कलर ऑप्शंस में बेचा जा रहा था, लेकिन अब नया शेड इसे और ज्यादा यंग और डाइनैमिक लुक देगा। 

दमदार इंजन और स्मूद परफॉर्मेंस

इस बाइक में आपको 124.8cc, एयर-ऑयल कूल्ड, 3V इंजन मिलता है जो करीब 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

• इसके साथ ही आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला यह इंजन शहर की सड़कों और हाईवे दोनों पर स्मूद और रिफाइंड राइडिंग अनुभव देता है।

TVS Motors Official Website

माइलेज में बेहतरीन ऑप्शन

TVS Raider 125 को अपनी माइलेज क्षमता के लिए भी जाना जाता है। इस के साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बाइक लगभग 56-60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से दे सकती है जिससे यह रोजाना ऑफिस जाने वाले राइडर्स के लिए किफायती विकल्प साबित होती है।

फुल डिजिटल क्लस्टर

इसमें आपको कोई डिजिटल फीचर्स भी साथ में मिलने वाले हैं। Raider 125 में एक डिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर मिलता है, जिसमें स्पीड, गियर पोज़िशन, फ्यूल लेवल, औसत माइलेज और यहां तक कि राइडिंग मोड्स की जानकारी भी दिखाई देती है। नए मॉडल में यह फीचर और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बना दिया गया है।

मिलेगा स्मार्ट एक्सपीरियंस

इस बाइक को खास बनाने वाली चीज़ है इसके राइडिंग मोड्स। इसमें Eco और Power मोड्स मिलते हैं, जिनके जरिए राइडर जरूरत के हिसाब से बाइक की परफॉर्मेंस बदल सकता है। ट्रैफिक में स्मूद राइडिंग के लिए Eco मोड और तेज स्पीड की चाहत के लिए Power मोड बेहतरीन साबित होता है।

स्पोर्टी डिजाइन और कम्फर्ट 

Raider 125 का डिजाइन ना सिर्फ स्पोर्टी है बल्कि इसमें कम्फर्ट पर भी ध्यान दिया गया है। इसके डुअल-टोन बॉडी पैनल्स, LED हेडलैंप, स्टाइलिश टेललाइट और पोज़ीशन लैम्प्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। इसके साथ ही इसकी सिटिंग पोजीशन लंबे सफर के लिए आरामदायक है।

TVS Motors Official Website

मिलेंगे नए कंपटीटर 

इसने मार्केट में हर बार अपने कंपीटीटर्स को टक्कर दी है जिसमें Honda SP125, Bajaj Pulsar 125 और Hero Glamour Xtec जैसी गाड़ी शामिल है। 

मिलेगी किफायती कीमत में 

अगर आप Tvs Raider 125 को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नई Raider 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत ₹99,465 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर बाइक अपने सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बनकर सामने आती है क्योंकि इसमें स्पोर्टी लुक, एडवांस फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन मिलता है।

अगर आपको Tvs Raider 125 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.