ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 अब 6 अगस्त को होगी लॉन्च गाड़ी का पहला लुक और फीचर्स आए सामने

Triumph Thruxton 400 को कंपनी के द्वारा 6 अगस्त को लांच किया जाएगा। इसका लुक सामने आ चुका है जो की काफी यूनिक है इसके साथ ही इसमें इस बार काफी दमदार फीचर्स को ऐड किया जाएगा।

Jul 31, 2025 - 19:23
ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 अब 6 अगस्त को होगी लॉन्च गाड़ी का पहला लुक और फीचर्स आए सामने
Triumph Official Website

ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 अब 6 अगस्त को होगी लॉन्च गाड़ी का पहला लुक और फीचर्स आए सामने 

Triumph Thruxton 400 का लुक सामने आ चुका है यह दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इसके साथ इसके कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं कंपनी ने बताया है कि वह इसे बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

जाने बाहरी फीचर्स 

अगर इसके बाहर ही फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको काफी दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं यह आपको Cafe रेसर bike का लुक देगी इसके साथ इस में आपको फाइनल ड्राइव रेश्यो के साथ-साथ स्पोर्टियर राइडिंग का अनुभव भी मिलने वाला है। 

• इसमें आपको आगे वाले ब्रेक का विस्थापन 300 mm मिलने वाला है वही पीछे वाले ब्रेक की बात करें तो इसमें 230 mm मिलेगा। 

Triumph Official Website

मिलेगा दमदार इंजन 

इसमें आपको काफी दमदार इंजन मिलने वाला है यह सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड टाइप का इंजन है वहीं अगर इसके अधिकतम टॉर्क की बात करें तो इसमें आपको 37.5 nm @ 6500 rpm मिलेगा। इस में लगभग 398.15 cc का विस्थापन देखने को मिलेगा। वहीं अगर इसमें सिक्स स्पीड वाला गियर बॉक्स मिलने वाला है। 

Thruxton 400 का सस्पेंशन 

अब इस गाड़ी के सस्पेंशन की बात करते हैं तो आपको बता दे कि इसमें जो आगे का सस्पेंशन है वह आपको 43 mm inverted fork मिलेगा इसके पीछे का सस्पेंशन आपको गैस चार्जड प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोसोफ्ट टाइप का मिलेगा। 

• वहीं अगर इसके आगे और पीछे वाले ब्रेक के टाइप की बात करें तो दोनों ही डिस्क प्रकार के मिलेंगे। इस गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहने वाली है। 

क्या रहेगा कलर कॉम्बिनेशन

अभी तक इस गाड़ी का कोई भी कलर सामने नहीं आया है ना ही कंपनी ने इसे रिवील किया है इसका जो लोक सामने आया है उसमें भी इसका कलर रिवील नहीं किया गया है उसे ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है। जिसमें इसका कलर सही से पता नहीं चल पा रहा है। 

मिलेंगे डिजिटल फीचर्स 

इसमें आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे ओडोमीटर , दूरी मापने वाला मीटर, टेकोमीटर , स्पीडोमीटर और साधन कंसोल भी आपको डिजिटल देखने को मिलेगा। 

• ऐसा कहां जा रहा है कि आपको इसमें एंड टू एंड नेविगेशन भी देखने को मिल सकता है। यह गाड़ी सेल्फ स्टार्ट से शुरू होगी। 

Triumph Official Website

क्या रहेगी इसकी मोटर

अगर Triumph Thruxton 400 की मोटर की अधिकतम शक्ति की बात की जाए तो वह आपको 40 ps @ 8000 rpm मिलेगी इसके साथ ही इसमें मैन्युअल प्रकार का ट्रांसमिशन आपको देखने को मिलेगा। 

लॉन्च डेट आई सामने 

अगर Triumph Thruxton 400 की लॉन्च करने की बात की जाए तो आपको बता देंगे कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट रिवील कर दिए इससे 6 अगस्त को लांच किया जाएगा लॉन्च करने के साथ इसकी जो बाकी डिटेल्स है उसका जो पूरा लुक है वह भी सामने आ जाएगा। 

Triumph Official Website

Triumph Thruxton 400 प्राइस 

अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसकी प्राइस लगभग 2.60 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। 

अगर आपको Triumph Thruxton 400 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.