हुंडई इंडिया शेयर प्राइस की तिमाही और वार्षिक बिजनेस रिपोर्ट के साथ जाने आज का वर्तमान हाल

Hyundai India Share Price

Aug 19, 2025 - 20:57
हुंडई इंडिया शेयर प्राइस की तिमाही और वार्षिक बिजनेस रिपोर्ट के साथ जाने आज का वर्तमान हाल
Hyundai Official Website

हुंडई इंडिया शेयर प्राइस की तिमाही और वार्षिक बिजनेस रिपोर्ट के साथ जाने आज का वर्तमान हाल

हुंडई इंडिया शेयर में जिन्होंने भी निवेश किया है उन्हें उनके हर लिया स्थिति के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके साथ ही जो भी निवेशक इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं उन्हें भी इनकी तिमाही और वार्षिक बिजनेस रिपोर्ट के बारे में पता होना चाहिए आज इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको Hyundai India Share Price की पूरी जानकारी देते हैं। 

शेयर प्राइस की वर्तमान स्थिति

अगर इसकी वर्तमान स्थिति की बात करें तो अगस्त 2025 में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर की कीमत ₹2,524 के पास ट्रेड कर रही है। जिसमें हाल ही में 4.15% की बढ़ोतरी देखी गई है। मार्केट में कंपनी का मजबूत प्रभाव बना हुआ है और निवेशकों का विश्वास भी बढ़ा है।

Hyundai Official Website

52 हफ्तों का स्तर

अगर हम 52 हफ्तों के सबसे उच्चतम और सबसे न्यूनतम स्टार की बात करें तो इस साल शेयर का सबसे ऊँचा स्तर ₹2,510 के लगभग रहा है जबकि न्यूनतम स्तर ₹1,542 के आस-पास था। ये डाटा कंपनी की स्थिरता और मार्केट में उसकी मजबूती के बारे में बताता है। 

मार्केट कैप और निवेशक

अगर इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो हुंडई मोटर इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹2 लाख करोड़ है जो ऑटो कंपनी के रूप में इसे बाजार में शीर्ष स्थान पर रखता है।

Hyundai Official Website

डिविडेंड और लाभांश

कंपनी नियमित रूप से अच्छे डिविडेंड देती है जिसका वर्तमान लाभांश यील्ड लगभग 0.87% है जिससे निवेशकों को अतिरिक्त आय होती है। यह इस कंपनी की स्थिरता के बारे में भी बताता है। 

P/E रेशियो का विश्लेषण

हुंडई इंडिया कंपनी के P/E रेशियो का विश्लेषण करने पर आपको पता लगेगा कि इस समय कंपनी का प्राइस टू अर्निंग्स (P/E) रेशियो करीब 37 है जो दर्शाता है कि बाजार कंपनी के भविष्य के विकास को लेकर उत्साहित है।

Hyundai Official Website

जाने तिमाही रिपोर्ट 

जून 2025 की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने ₹1369 करोड़ का सॉलिड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जिससे व्यापार की मजबूती साफ दिखाई देती है।

वार्षिक बिजनेस रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2025 में हुंडई मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ 4% गिरकर ₹5,600 करोड़ के करीब रहा, जबकि कुल राजस्व ₹16,412 करोड़ स्थिर रहा। कंपनी ने 82% स्थानीयकरण हासिल किया और 2030 तक 26 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। जून 2025 में कुल बिक्री 60,073 इकाइयां हुईं, जिसमें घरेलू बिक्री थोड़ी घटकर निर्यात में 13% की वृद्धि हुई।

शेयर बाजार में हुंडई का ट्रेंड

Hyundai India Share Price ने अगस्त महीने में हुंडई के शेयर ने सकारात्मक रुझान दिखाया है पिछले तीन महीनों में यह लगभग 31% बढ़ा है। जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है। इस ने तेजी से निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

IPO के बाद का प्रदर्शन

कंपनी का IPO अक्टूबर 2024 में हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹1,960 थी। अब शेयर की कीमत लगभग 26% ऊपर है जो अच्छे निवेश का उदाहरण है। इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 

निवेशक के लिए सलाह

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन हुंडई मोटर इंडिया की मजबूत फंडामेंटल्स और लगातार बेहतर प्रदर्शन इसे एक भरोसेमंद निवेश ऑप्शन बनाते हैं। किसी भी शेयर में आगे बढ़ने से पहले आपको उसकी पूरी स्थिति पता होनी चाहिए इसके बाद में ही आपको डिसीजन लेना चाहिए। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.